BIGG BOSS अश्लीलता भरी पड़ी है,प्रतिबन्ध लगाने की मांग
नयी दिल्ली - टीवी शो बिग बॉस हमेशा विवादों में रहा है और इस शो में सदा अश्लीलता का बोलबाला रहा है लेकिन इस बार के शो में इसने नैतिकता की सारी हदें पार कर दी हैं ! शो की सामग्री हमेशा अत्यधिक आपत्तिजनक होती है और लोगों को उकसाती है। वर्तमान शो में "बेड फ्रेंड फॉरएवर" की अवधारणा देश की मूल सांस्कृतिक और सामजिक भावना एवं फिल्म और टेलीविजन के लिए स्थापित नैतिक मानदंडों के खिलाफ है ! इस सीरियल के निर्माता भूल गए हैं कि यह टीवी पर प्राइम टाइम स्लॉट है और जब यह शो प्रसारित होता है, सभी उम्र के लोग शो देखते हैं। वर्तमान शो ने नैतिकता और मूल्यों की सभी सीमाओं को पार कर लिया है। केवल शो ही नहीं बल्कि प्रतियोगियों को दिए गए विभिन्न कार्यों ने भी मानवीय और सांस्कृतिक मूल्यों का भी चीर हरण कर लिया है ।सीरियल की सामग्री का स्तर बेहद सस्ता है जिसे किसी भी राष्ट्रीय टीवी चैनल पर प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए ! कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर को एक पत्र भेजकर कलर्स टीवी चैनल पर चल रहे टीवी शो "बिग बॉस" के प्रसारण पर तुरंत