संदेश

अक्तूबर 7, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

BIGG BOSS अश्लीलता भरी पड़ी है,प्रतिबन्ध लगाने की मांग

चित्र
नयी दिल्ली - टीवी शो बिग बॉस हमेशा विवादों में रहा है और इस शो में सदा अश्लीलता का बोलबाला रहा है लेकिन इस बार के शो में इसने नैतिकता की सारी हदें पार कर दी हैं ! शो की सामग्री हमेशा अत्यधिक आपत्तिजनक होती है और लोगों को उकसाती है। वर्तमान शो में "बेड फ्रेंड फॉरएवर" की अवधारणा देश की मूल सांस्कृतिक और सामजिक भावना एवं  फिल्म और टेलीविजन के लिए स्थापित नैतिक मानदंडों के खिलाफ है ! इस सीरियल के निर्माता भूल गए हैं कि यह टीवी पर प्राइम टाइम स्लॉट है और जब यह शो प्रसारित होता है, सभी उम्र के लोग शो देखते हैं। वर्तमान शो ने नैतिकता और मूल्यों की सभी सीमाओं को पार कर लिया है। केवल शो ही नहीं बल्कि प्रतियोगियों को दिए गए विभिन्न कार्यों ने भी मानवीय और सांस्कृतिक मूल्यों का भी चीर हरण कर लिया है ।सीरियल की सामग्री का स्तर बेहद सस्ता है जिसे किसी भी राष्ट्रीय टीवी चैनल पर प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए ! कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर को एक पत्र भेजकर कलर्स टीवी चैनल पर चल रहे टीवी शो "बिग बॉस" के प्रसारण पर तुरंत

अनिल काबरा की तीसरी फिल्‍म में होंगे गोलू ,11 अक्‍टूबर से शूटिंग शुरू

चित्र
मुंबई - अनिल काबरा निर्मित प्रोडक्‍शन नंबर 3 में गोलू  लीड रोल में होंगे और इस फिल्‍म की शूटिंग 11 अक्‍टूबर से रायपुर में होनी है। इस‍ फिल्‍म को सतीश जैन डायरेक्‍ट करेंगे। यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर 15 करोड़ से उपर की कमाई करने वाली फिल्‍म 'हंस जन पगली फंस जइबे' का रीमेक है, जिस की शूटिंग का शेड्यूल 45 दिनों का है। इसको लेकर तैयारियां भी जोर – शोर से चल रही है। हिंदी, राजस्‍थानी, मराठी समेत अन्‍य कई भाषाओं  में फिल्‍म बना चुके निर्माता –अनिल काबरा ने पिछले दिनों एक साथ पांच फिल्‍में बनाने की बात कही थी, जिसमें उनकी तीन फिल्‍मों के अभिनेता का सलेक्‍शन हो चुका है। इनमें से एक फिल्‍म में समर सिंह हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। दूसरी फिल्‍म में सनिया नजर आने वाले हैं। इस फिल्‍म का मुहूर्त हो गया है और अब तीसरी फिल्‍म के लिए अभिनेता के तौर पर ऋषभ कश्यप गोलू का सेलेक्‍ट किया गया है। वहीं, दो और फिल्‍म की घोषणा जल्‍द ही की जायेगी।  निर्माता अनिल काबरा ने बताया कि राज यादव और आजाद सिंह का लिरिक्‍स इस फिल्‍म में होगा, जबकि संगीतकार राजेश झा है । वहीं, अनिल काबरा के  पीआरओ संजय भूषण प

50th.IFFI में 12 प्रमुख फिल्मों को भी दिखाया जाएगा, जिन्होंने 2019 में 50 साल पूरे किए हैं

चित्र
नयी दिल्ली - भारतीय पैनोरमा आईएफएफआई का एक प्रमुख हिस्सा है, जो सर्वश्रेष्ठ समकालीन भारतीय फीचर और गैर-फीचर फिल्मों का प्रदर्शन करता है। इस वर्ष फीचर फिल्म ज्यूरी की अध्यक्षता प्रख्यात फिल्म निर्माता एवं पटकथा लेखक प्रियदर्शन ने की। ज्यूरी ने अभिषेक शाह द्वारा निर्देशित गुजराती फिल्म 'हेलारो' को भारतीय पैनोरमा 2019 की उद्घाटन फीचर फिल्म के लिए चुना है। गैर-फीचर फिल्म ज्यूरी की अध्यक्षता जाने-माने डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता राजेंद्र जांगले ने की। ज्यूरी ने आशीष पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म  ' नूरेह '  को भारतीय पैनोरमा 2019 की उद्घाटन गैर-फीचर फिल्म के रूप में चुना है। 2019 में आयोजित होने वाले 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में 76 देशों की 200 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों, 26 फीचर फिल्मों और 15 गैर-फीचर फिल्मों का भारतीय पैनोरमा सेक्शन के तहत प्रदर्शन होगा। इस स्वर्ण जयंती संस्करण में लगभग 10,000 लोगों और फिल्म प्रेमियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी घोषणा की। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि आईएफएफआ

दिन प्रतिदिन पत्रकारिता का बदलता स्तर व स्वरुप 

चित्र
लेखक >अखिलेश चंद्र शुक्ला  वर्तमान में पत्रकारिता का जो विकृत स्वरुप एवं स्तर देखने को मिल रहा है वह विनिर्धारित मानदण्डों के सर्वथा विपरीत व झकझोर देने वाला है I ऐसी स्थिति न केवल चिन्ताजनक बल्कि आश्चर्यजनक भी है I पत्रकारिता का प्रथम प्रतिपादित सिद्धान्त है कि खबर लिखते समय भावनाओं को ताले में बन्द  कर व एक किनारे रखते हुए समान भाव से दुखद और सुखद समाचारों को कवरेज देना चाहिए I पत्रकारिता का धर्म मुझे यह नहीं पढ़ाया गया कि गम की खबर पर पत्रकार रोना शुरू करे और हर्ष की खबर पर कूद कूद कर नाचना प्रारम्भ कर दे I  आज पत्रकारों की कार्यशैली बिल्कुल बदल चुकी है I लैपटाप के पटल पर पत्रकारिता का प्रारम्भ हो गया है और चल भी रही है I सामान्य जनमानस के मध्य जाने वाले पत्रकारों को इतनी फुरसत कहाँ है कि वे फेसबुक,ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर चों-चों के बीच फंसे लेकिन इतना अवश्य है कि लैपटाप और कट पेस्ट वाले तथा कथित पत्रकार इस मंच पर मौजूद तो हैं ही जिनकी पोस्ट पढ़कर ही परिलक्षित होने लगता है कि ये किस दल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता रखते हैं I सिद्धान्ततः यह सर्वथा गलत है I पत्रकारिता करते समय प्रयु

अभिनेता रूपेश आर बाबू भोजपुरी फिल्‍म "शॉर्प शूटर" से लांच

चित्र
मुंबई - विंध्‍या श्री फिल्‍म प्रोडक्‍शन प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म 'शार्प शूटर' के डायरेक्‍टर विकास वशिष्‍ठ, प्रोड्यूसर रण कौशल प्रताप सिंह हैं। वहीं, फिल्‍म की कहानी अविनाश फतेहपुरी ने लिखी है। म्‍यूजिक रजनीश मिश्रा और लिरिक्‍स विनय बिहारी और अविनाश फतेहपुरी का है, जबकि पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म के डायरेक्‍टर विकास वशिष्‍ठ ने बताया कि फिल्‍म की शूटिंग भी जल्‍द शुरू होगी। इस बारे में हम जल्‍द जानकारी शेयर करेंगे। फिल्म के स्टार कास्ट है रुपेश आर. बाबू ,मीनाक्षी पांडेय ,देव सिंह ,जय प्रकाश सिंह ,चिराग पांडेय ,सुमीत तिवारी और हितेश है ! इंडियन फोक ट्रेडीशन के पॉप-रॉक सिंगर कैलाश खेर ने भोजपुरी एक्‍टर रूपेश आर बाबू की अपकमिंग फिल्‍म के लिए एक गाना रिकॉर्ड कराया है। फिल्‍म का नाम 'शार्प शूटर' है, जिसका भव्‍य मुहूर्त मुंबई में 18 भाषाओं में गाना गा चुके सिंगर कैलाश खेर के गाने के रिकॉर्डिंग के साथ संपन्‍न हुआ। फिल्‍म शॉर्प शूटर से  भोजपुरी अभिनेता रूपेश आर बाबू  को लांच किया है ! इस मौके पर फिल्‍म की पूरी टीम मौजद रही है, जहां कैलाश खेर ने गाने के बाद फिल्‍म के लिए

सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध महाअभियान:आरती की थाली के साथ कपड़े का थैला भेंट करेंगे

चित्र
देहरादून - भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा इस बार दीपावली के अवसर पर मां लक्ष्मी की महाआरती एवं महाराजा अग्रसेन के जीवन का सजीव त्रित्रण बालीवुड के कलाकारों द्वारा रविवार 20 अक्टूबर को ब्लेसिंग फॉर्म में किया जाएगा जिसमें विख्यात अभिनेता मुकेश खन्ना की दमदार आवाज तथा प्रख्यात गायक सुरेश वाडेकर के गीत सुनने को मिलेंगे। महाराजा अग्रसेन के जीवन के कई अनछुए महत्वपूर्ण पक्षों को भी जानने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे तथा महा आरती  के द्वारा प्रदेश वासियों के सुखद भविष्य एवं आर्थिक समपन्नता के लिये मां लक्ष्मी की आराधना करेंगें। भारतीय वैश्य महासंघ संस्था के महानगर अध्यक्ष ने दून क्लब में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विनोद गोयल ने बताया कि इस बार महासंघ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात से प्रभावित होकर भारत की लक्ष्मी  के रुप में क्षेत्र की अद्वितीय प्रतिभाशाली बेटियों एवं बहनों को भी सम्मानित करेगी जिसके लिये चयन प्रक्रिया जारी है तथा समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव भी आमंत्रित हैं। संस्थ