संदेश

मई 15, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जीएसटी प्रैक्टिशनर्स के नामांकन की पुष्टि के लिए परीक्षा ‘नासिन’ द्वारा आयोजित की जाएगी

नयी दिल्ली - राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (नासिन) को केन्‍द्रीय वस्‍तु एवं सेवा कर नियम, 2017 के नियम 83 के उप-नियम (3) के तहत वस्‍तु एवं सेवा कर प्रैक्टिशनर्स (जीएसटीपी) के नामांकन की पुष्टि हेतु परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके लिए अधिसूचना संख्‍या 24/2018-केन्‍द्रीय कर दिनांक 28.5.2018 देखें। नियम 83 के उप-नियम (3) के तहत जीएसटी नेटवर्क पर नामांकित और नियम 83 के उप-नियम (1) के अनुच्‍छेद (बी) के दायरे में आने वाले जीएसटीपी यानी मौजूदा कानून के तहत कम से कम 5 वर्षों के अनुभव वाले बिक्री कर प्रैक्टिशनर या टैक्‍स रिटर्न तैयार करने वालों के रूप में नामांकन के पात्रता पैमाने को पूरा करने वालों को 31 दिसम्‍बर, 2019 से पहले यह परीक्षा पास करनी होगी। अधिसूचना संख्‍या 03/2019 – केन्‍द्रीय कर  दिनांक 29.01.2019 के तहत यह आवश्‍यक है। इस तरह के जीएसटीपी के लिए दो परीक्षाएं पहले ही  31 अक्‍टूबर, 2018 और 17 दिसम्‍बर, 2018 को आयोजित की जा चुकी हैं। सीजीएसटी नियम, 2017 के नियम 83ए(3) के तहत यह परीक्षा साल में दो बार नासिन द्वारा आयोजित की जाएगी। एसटीपीई

 लिट्टे पर प्रतिबंध अवधि पांच साल और बढ़ाई

नयी दिल्ली - केन्‍द्र सरकार ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) पर लगे प्रतिबंध को गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (1967 का 37) की धारा 3 की उप-धाराएं (1) और (3) के तहत तुरंत प्रभाव से पांच साल और बढ़ा दिया है।  लिट्टे की लगातार हिंसक और विघटनकारी गतिविधियां भारत की अखंडता और संप्रभुता के लिए नुकसानदेह हैं। इसका  भारत के विरूद्ध लगातार कठोर रूख जारी है और इससे भारतीय नगारिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है।  

 नौसेना में प्रवेश के लिए होगी अब आन लाइन परीक्षा

चित्र
नयी दिल्ली - भारतीय नौसेना स्‍नातक परीक्षा पास करने के बाद डॉयरेक्‍ट एंट्री ऑफिसर्स के चयन के लिए कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा शुरू कर रही है। पहली भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा (अधिकारी) देश के विभिन्‍न केन्‍द्रों पर सितंबर, 2019 में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उन सभी स्‍नातक एंट्री के लिए स्‍थायी कमीशन या शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी उम्‍मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग या यूनिवर्सिटी एंट्री स्‍कीम द्वारा स्‍क्रीनिंग किए गए उम्‍मीदवार इसमें शामिल नहीं हैं। वर्तमान में अधिकारी उम्‍मीदवारों को स्‍नातक परीक्षा (या कुछ एंट्रियों में परा-स्‍नातक) में अर्जित अंकों के आधार पर सर्विस सलेक्‍शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा साक्षात्‍कार के लिए छांटा जाता है। इसके बाद आईएनईटी (अधिकारी) में अर्जित अंकों के आधार पर एसएसबी के लिए संक्षिप्‍त सूची बनाई जाएगी। नई प्रक्रिया के अंतर्गत हर छह महीने में केवल एक विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपनी शैक्षिक योग्‍यता के आधार पर एंट्री के लिए अपनी पसंद का विकल्‍प चुनना होगा। प्रवेश आयु और शैक्षिक योग्‍यताओं का विवरण वेबसाइट   www.jo