संदेश

अक्तूबर 17, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi Protest पुरुष आयोग बनाने की मांग

चित्र

अपनी ख़्वाहिशों को जीना संघर्ष नहीं है-संदीप शर्मा

चित्र
०  डॉ तबस्सुम जहां ०  बॉलीवुड जगत में संदीप शर्मा ने काफ़ी काम किया है। अपनी गज़ब की अभिनय क्षमता और निर्देशन से उन्होंने बहुत कम समय में बॉलीवुड जगत में अपनी पहचान बनाई है। हरियाणा के एक छोटे से ज़िले जींद से होते हुए मुंबई तक के सफ़र में संदीप शर्मा ने अनेक बड़े एक्टर, डायेरक्टर के साथ काम किया है। बतौर एक्टर उन्होंने महेश भट्ट की फ़िल्म 'तमन्ना', अज़ीज़ मिर्ज़ा की शाहरुख खान, जूही चावला अभिनीत फ़िल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', ई. निवास के साथ फ़िल्म 'दम' मे, अनुराग बासु के साथ साया में काम किया है। इनके ही साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फ़िल्म 'गैंगस्टर' तथा 'लाइफ़ इन ए मेट्रो' में भी काम किया है। रवि राय जी के साथ इन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर दो फिल्मों विवेक मुश्रान रवीना टन्डन अभिनीत फ़िल्म 'अंजाने' तथा राहुल राय व करिश्मा कपूर की फ़िल्म 'दिल दिया चोरी चोरी' में काम किया है। संदीप शर्मा ने बड़े पर्दे पर ही कमाल नहीं दिखाया बल्कि छोटे पर्दे पर भी अपनी ऐक्टिंग का जलवा दिखाया है। बतौर एक्टर इनका पहला सीरियल 1994 में आया जिसका नाम था 

लोक संस्कृति से व्यक्ति को जोड़ने का काम करती हैं कथाएं : प्रो. द्विवेदी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । "भारत विश्व का पहला देश है, जहां कथा का जन्म हुआ। हमें गर्व है कि किस्सागोई की परंपरा हमसे ही पूरे विश्व में फैली है। हमारी वाचिक परंपरा ने ही वेद, पुराण, उपनिषद और अन्य ग्रंथों को संरक्षित करने का काम किया है। हमारी पौराणिक कथाएं लोकरंजन के अलावा हमें लोक संस्कृति एवं लोकाचार से जोड़ने का काम करती हैं।" यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने मीडिया 360 लिटरेरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'कथा संवाद' कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। गाजियाबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध शायरा एवं कथाकार रेणु हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। आयोजन की अध्यक्षता करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सामाजिक संवाद की अनेक धाराएं है। शास्त्रार्थ हमारे लोकजीवन का हिस्सा है। हमें उन पर ध्यान देने की जरूरत है। सुसंवाद से ही सुंदर समाज की रचना संभव है। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज सिर्फ आधुनिकताबोध के साथ नहीं जीता, उसकी सांसें तो ‘लोक’ में ही होती हैं। भारतीय जीवन की मूल चेतना, लोकचेतना ही है। लोकचेतना

अच्छी किताबें घर-घर पहुँचाना और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देना हमारा मक़सद : राजकमल प्रकाशन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली।राजकमल प्रकाशन समूह ने त्योहारों के इस मौसम को धन-धान्य की समृद्धि के साथ-साथ ज्ञान की समृद्धि के अवसर के रूप में मनाने का आह्वान किया है। इसके लिए राजकमल ने 14 से 18 अक्तूबर तक सभी लोगों से ‘किताबतेरस’ मनाने की अपील की है। राजकमल प्रकाशन समूह के सीईओ आमोद महेश्वरी ने कहा, अभी त्योहारों का मौसम है। धनतेरस हो या दिवाली अथवा भाईदूज, पर्वों के दौरान हम सब धन-सम्पत्ति और सुख समृद्धि की कामना करते हैं। अपने प्रिय लोगों को उपहार देते हैं। परम्परागत रूप से उपहारों के आदान-प्रदान में सोने-चाँदी के सिक्के, बर्तन जैसी क़ीमती वस्तुओं पर ज़ोर रहता है। इन अवसरों पर अच्छी पुस्तकें भी उपहार में देनी चाहिए। उन्होंने कहा, कोई भी समाज बौद्धिक उन्नति के बिना वास्तविक रूप से सम्पन्न नहीं हो सकता। किताबें हमें बौद्धिक रूप से सम्पन्न करती हैं। इसलिए हम सभी लोगों से ‘किताबतेरस’ मनाने का आह्वान करते हैं। उन्होंने बताया कि ‘किताबतेरस’ उत्सव राजकमल प्रकाशन समूह की वेबसाइट पर आयोजित किया गया है, जहाँ से कोई भी विशेष छूट पर अपनी पसंद की पुस्तकें अपने मित्रों, परिजनों को उपहार देने के लिए

उत्तराखंड सीएम धामी से वीआईपी गेस्ट के नाम का खुलासा करने की मांग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  पूर्वी विनोद नगर पूर्वी दिल्ली में अंकिता भंडारी के कातिलों को फांसी दो की मांग को लेकर हनुमान मंदिर से बी ब्लॉक पार्क तक कैंडल मार्च निकाला गया जिसमे काफी तादाद है महिला ने भाग लिया , इस मार्च का आयोजन कांग्रेस पर्वतीय सेल ने किया जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड हरीश रावत, दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रधान अनिल चौधरी, हरिपाल रावत, गोपाल रावत , हीरा सिंह रावत , नित्यानंद ढोंडियाल, धीरेंद्र रावत , जगदीश कुकरेती, जगदीश रावत, मामराज रावत, राजिंदर सिंह भंडारी, उमा जोशी, राधा आर्या, हंसा तिवारी, गिरिश karakoti, मन मोहन शाह, महेश चंद्रा,  देव सिंह रावत, अमर चंद , करण बुटोला, किशोर सिंह, हरिश असवाल नंदन gugtyal आदि सहित भारी संख्या में लोगों ने भागेदारी की , रास्ते में अंकिता भण्डारी के कातिलों को फांसी दो फांसी दो, के नारे लगते रहे, अंत में श्रद्धांजली सभा में हरीश रावत और अनिल चौधरी ने संबोधित किया और जब तक अंकिता भंडारी के कातिलों को फांसी नही होती संघर्ष जारी रहेगा और वीआईपी गेस्ट का नाम भी जनता जानना चाहती है। संचालन सेल के प्रधान गोपाल रावत ने किया एक मिनि

एडवोकेट संदीप शर्मा का उत्तराखंड समाज ने किया सम्मान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  एडवोकेट संदीप शर्मा ने समारोह में उपस्थित सभी महानुभावों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से ही मुझे दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में सफलता मिली है , मेरी जीत आप सबकी जीत है, इसके लिए मैं अपने समाज का सदैव आभारी रहूंगा। सनद रहे कि दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में सचिव पद पर निर्वाचित होने वाले संदीप शर्मा उत्तराखंड मूल के पहले व्यक्ति हैं। समारोह का कुशल संचालन उत्तराखंड लोक मंच के महासचिव  पवन कुमार मैठाणी ने किया। दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में भारी बहुमत से विजयी उत्तराखंड मूल के नव-निर्वाचित सचिव संदीप शर्मा (दरमोड़ा) के सम्मान में उत्तराखंड लोक मंच, दिल्ली द्वारा नोमा कोटा हाउस, शाहजहां रोड़, नई दिल्ली में  एक भव्य एवं गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में उत्तराखंड समाज से भारतीय तटरक्षक बल के पूर्व महानिदेशक व वर्तमान में एन.डी.एम.ए. के सदस्य  राजेंद्र सिंह, ले.जनरल (से.नि.) श्री अनिल कुमार भट्ट , आई.ए.एस. अधिकारी वर्तमान में सचिव (आई.पी.आर.) अरूणाचल प्रदेश अजय कुमार बिष्ट, ब्रिग

दिल्ली में इंडियन बैंक द्वारा डिजिटल बैंकिंग इकाई का शुभारंभ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से 75 डिजिटल बैकिंग यूनिट (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित किए। वित्त मंत्री ने वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट भाषण में हमारे देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैकिंग यूनिट की स्थापना किए जाने की घोषणा की थी। डिजिटल बैकिंग यूनिट की स्थापना का उद्देश्य डिजिटल बैंकिंग की सुविधाओं को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है और यह सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगा। इनमें से इंडियन बैंक ने दिल्ली, लखनऊ और कारैक्काल (केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी) में तीन डिजिटल बैकिंग यूनिट स्थापित की हैं।  इस अवसर पर डिजिटल बैकिंग यूनिट, दिल्ली में मीनाक्षी लेखी, विदेश राज्य मंत्री व संस्कृति राज्य मंत्री,  डॉ. मा. प्र. तन्गिराला, अतिरिक्त सचिव, भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग और श्री एस एल जैन, इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी उपस्थित थे। यह डिजिटल बैकिंग यूनिट आउटलेट लोगों को विभिन्न प्रकार की डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करेंगे जै

पंकज ओसवाल तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली अध्यक्ष राजेश कुमार जैन बने

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली / तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF )का राष्ट्रीय अधिवेशन आचार्य श्री महाश्रमण के सानिध्य में छापर (चूरू), राजस्थान में संपन्न हुआ। अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन हुआ, जिसमे तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इसमें पंकज ओसवाल को TPF का राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राजेश कुमार जैन को TPF, दिल्ली का अध्यक्ष चुना गया।  अधिवेशन के बाद सभी पदाधिकारियों ने आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शन किये। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के पर्यवेक्षक मुनि रजनीश कुमार ने अपने उद्धबोधन में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग की प्रेरणा दी। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम 8000 सदस्यों की संस्था है जिसमे डॉक्टर्स, इंजिनीर्स, वकील, सीए, कम्पनी सचिव , तथा अन्य पेशेवर लोग शामिल है।

देश भर के 60 विभूतियों को “समर्पण समाज गौरव 2022 “ और 18 युवाओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2022 “ अवॉर्ड से नवाज़ा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । समर्पण संस्था ने दुर्गापुरा स्थित सियाम ऑडिटोरियम में आयोजित समर्पण समाज गौरव अवार्ड समारोह में देश भर से चयनित 60 विभूतियों को 14 श्रेणियों में “समर्पण समाज गौरव 2022 “ और 18 युवाओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2022 “ अवार्ड से सम्मानित किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिक्किम के पूर्व राज्यपाल व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस एन भार्गव ने कहा कि “ उत्कृष्ट कार्यों से ही देश आगे बढ़ता है । समाज में अच्छाई का विकास करने वाले ही धरती के वरदान साबित होते हैं । युवा पीढ़ी द्वारा देश को समर्पित होकर किये जा रहे कार्य विकास को गति प्रदान करते है । उन्होंने कहा कि “संस्था द्वारा शिक्षा व सामाजिक विकास में किये जा रहे कार्य अनुकरणीय है ।” समारोह में 14 श्रेणियों में दिए गए अवार्ड में मुख्य रूप से समाज सेवा के लिए “ मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव “ अहमदाबाद के रबारी धरमशी भाई सरतानभाई को, शिक्षा के लिए “डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव “ जयपुर के योगी मनीष विजयवर्गीय को , सामाजिक न्याय के लिए “ डॉ. अम्बेडकर समर्पण समाज गौरव “ चुरू के एडवोकेट श्री सुनील मेघवाल को , चिकित्सा में “ डॉ. वि

PM Modi ने 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग का शुभारंभ किया : बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 8 डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोली

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई : भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष का उत्सव मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित की. इन 75 डीबीयू में से 8 डीबीयू भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, बैंक ऑफ बड़ौदा (बैंक) द्वारा खोली गई हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ये 8 डिजिटल बैंकिंग यूनिट इंदौर, कानपुर देहात, करौली, कोटा, लेह, सिलवासा, वडोदरा और वाराणसी में खोली गई हैं. डिजिटल बैंकिंग यूनिट में सभी सेवाएं डिजिटल, पेपरलेस और पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से उपलब्ध करायी जाएंगी. अलग-अलग वर्ग के लोगों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए डिजिटल बैंकिंग यूनिट दो माध्यमों से सेवाएं प्रदान करेंगी - 1) स्वयं-सेवा जोन और 2) डिजिटल सहायता जोन जिसमें सहायता प्राप्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी. स्वयं-सेवा माध्यम के तहत दी जा रही डीबीयू सेवाएं वर्ष में 365 दिन 24x7 आधार पर उपलब्ध रहेंगी. इन सेवाओं में नकदी निकासी एवं जमा, खाता खोलना, सावधि जमा/ आवर्ती जमा खाता खोलना, डिजिटल ऋण प्राप्त करना, पासबुक प्रिंटिंग, शेषराशि संबंधी पूछताछ, निधि अंतर