संदेश

दिसंबर 18, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आंदोलन करने वाले विद्यार्थियों को CAA ( सिटिजन एमेंडमेंट एक्‍ट ) पढ़ना चाहिए - अमित शाह

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएए नागरिकता लेने का नहीं देने का प्रावधान है। उनका कहना था कि नेहरू-लियाकत समझौते का पालन पूर्व में नहीं किया गया किंतु नरेंद्र मोदी ने इस समझौते का पालन किया और लाखों लोगों को शरण देने का काम किया है । अमित शाह ने कहा कि आंदोलन करने वाले विद्यार्थियों को यह बिल पढ़ना चाहिए, इसमें कहीं पर भी भारत के अल्पसंख्यकों की नागरिकता की बात नहीं की गई है, इसमें केवल अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताडना सहकर आए वहां के अल्‍पसंख्‍यक शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है। शाह का कहना था कि सीएए पर विपक्ष देश को गुमराह करने में लगा है। उन्‍होंने विरोध करने वाले राजनीतिक दलों से कहा कि आपको जो राजनीतिक विरोध करना है करो, नरेंद्र मोदी सरकार इस बात के लिए ढृढ है कि आए हुए शरणार्थियों को नागरिकता जाएगी । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्‍ली के द्वारका में भारत वंदना पार्क का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत वंदना पार्क आने वाले समय में पर्यटन का सेंटर बनेगा और दिल्‍ली आने का मार्ग द्वारका के इस पार्क से होते हुए पर्यटकों

26 दिसम्बर का वलयाकार सूर्य ग्रहण कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु के हिस्सों में दिखाई देगा

चित्र
सूर्य ग्रहण किसी अमावस्या के दिन घटित होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है तथा उस समय ये तीनों एक ही सीध में रहते हैं । वलयाकार सूर्य ग्रहण तब घटित होता है जब चंद्रमा का कोणीय व्यास सूर्य की अपेक्षा छोटा होता है जिसके फलस्वरूप वह सूर्य को पूर्णतया ढक नहीं पाता है । परिणामत: चंद्रमा के चतुर्दिक सूर्य चक्रिका का छल्ला ही दिखाई देता है ।  ग्रहणग्रस्त सूर्य को थोड़ी देर के लिए भी नंगी आँखों से नहीं देखा जाना  चाहिए । चंद्रमा सूर्य के अधिकतम हिस्सों को ढक दे तब भी इसे खाली आँखों से न देखें क्योंकि यह आँखों को स्थाई नुकसान पहुँचा सकता है जिससे अंधापन हो सकता है । सूर्य ग्रहण को देखने की सबसे सही तकनीक है ऐलुमिनी माइलर, काले पॉलिमर, 14 नं. शेड के झलाईदार काँच जैसे उपयुक्त फिल्टर का उपयोग करना अथवा टेलेस्कोप के माध्यम से श्वेत पट पर सूर्य की छाया का प्रक्षेपण करना। 26 दिसम्बर, 2019 (5 पौष, शक संवत 1941) को सूर्य का वलयाकार ग्रहण घटित होगा । भारत में वलयाकार प्रावस्था प्रात: सूर्योदय के पश्चात देश के दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों (कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु के हिस्सों) के संकीर

पलक तिवारी भोजपुरी फिल्‍म ‘वंश’ में गौरव झा के संग आयेंगी नजर

चित्र
पलक काफी प्रतिभाशाली अदाकारा हैं और वे अपनी मेहनत के दम पर इंडस्‍ट्री में अपना मुकाम बनाने विश्‍वास रखती हैं। उनका ये जज्‍बा उन्‍हें अपने पिता उपेंद्र तिवारी से मिली है। पलक ने स्‍कूलिंग दिल्‍ली से की है, लेकिन उनका जन्‍म मुजफ्फरपुर में हुआ था। दिल्‍ली में 15 साल रहने के बाद उनका पूरा परिवार मुंबई आ गया था। साथ ही पलक के सपने भी मायानगरी के करीब आ गई थी। यहां से उन्‍होंने फिल्‍मी करियर का आगाज किया और आज वे कई फिल्‍मों में लोगों का ध्‍यान अपने ओर खींचने में सफल भी हुई हैं। वे अब तक लव में दंगा और ओ हरे दुपट्टे वाली कर चुकी हैं और वंश भी शूट को तैयार है। जब बात कला और संस्‍कृति की हो, तो बिहार के कलाकारों का जलवा दुनिया भर में देखने को मिलता है। ऐसी ही एक कलाकार हैं पलक तिवारी , जो मुजफ्फरपुर जिले से आती हैं। और वे इन दिनों फिल्‍मी दुनिया में अपने साथ – साथ प्रदेश का नाम भी रौशन कर रही हैं। फिलहाल वे एटम्‍स स्‍टूडियोज प्रस्‍तुत निर्देशक राज किशोर प्रसाद की भोजपुरी फिल्‍म 'वंश' गौरव झा और ऋतु सिंह के साथ नजर आने वाली हैं, जिसके लिए वे अभी से तैयारियों में जुट गई हैं। यह फिल्‍म अ

Live~Jashn-e-Rekhta 2019,New Delhi

चित्र

इंदु सोनाली का गाना ‘कहिया लेके अईब’ हो रहा वायरल

चित्र
भोजपुरी की परफेक्‍ट फीमेल वाइस आइकन सिंगर इंदु सोनाली और उनकी आवाज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इस वजह से जब भी वो कोई गाना गाती हैं, तो वह वायरल हो जाता है। क्‍योंकि उनका एक और गाना 'कहिया लेके अईब, बैंड बाजा' यू-ट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें दिलचस्‍प बात यह है कि इस गाने को इंदु ने अपने यूट्यूब चैनल Indu Sonali Entertainment से रिलीज किया है, जो उनके फैंस के अलावा अन्‍य भोजपुरिया दर्शकों को भी खूब भा रही है। वैसे तो एक म्‍यूजिक वीडियो हैं, बावजूद ये दर्शकों के बीच खूब पसंद कियो जा रहे हैं। इसको लेकर इंदु सोनाली ने कहा कि शादियों का सीजन चल रहा था। तो मेरे मन में आया क्‍यों न एक ऐसा गीत तैयार किया जाये, जो वेडिंग स्‍पेशल हो। इसी सोच के साथ हमने ये गाना बनाया और मैंने अपने ही चैनल से रिलीज किया। गाना लोगों को पसंद आ रही है, यह मेरे लिए अच्‍छी बात है। लेकिन फिर भी मैं अपने ऑडियंस से अपील करना चाहूंगी कि वे इस गाने को और आगे बढ़ायें। जिस तरह से आपने मुझे बहुत प्‍यार दिया है, उसी तरह आप मेरे गाने को सराहे और सुझाव दें। वैसे मुझे यकीन है कि भोजपुरिया जवार के लोगों को मेरा

जोया खान स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘टीन एजर्स लव स्‍टोरी’ की शूटिंग कंप्‍लीट

चित्र
फिल्‍म ' टीन एजर्स लव स्‍टोरी ' का निर्माण सिद्धि विनायक आर्टिस्टिक इमेजिनेशन के बैनर तले हो रहा है।  फिल्‍म  में भरत गांधी, जोया खान, संजय पांडेय, माया यादव, अनूप अरोड़ा, पुष्‍पा वर्मा, प्रेमा किरण, अयाज खान, राजेश गुप्‍ता और गोपाल राय भी मुख्‍य भूमिका हैं। फिल्‍म  के निर्माता प्रगति धीरज सिन्‍हा हैं। गीतकार - संगीतकार विनय बिहारी हैं। सिनेमेटोग्राफर त्रिलोकी चौधरी हैं। कला अंजनी तिवारी का है।  निर्देशक ब्रज भूषण की एक और महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट 'टीन एजर्स लव स्‍टोरी' कंप्‍लीट हो गया। इस फिल्‍म के शूटिंग बीते क‍ई दिनों से लगातार चल रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है। ब्रज भूषण ने फिल्‍म की शूटिंग खत्‍म होने पर बताया कि अब हम फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में जाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्‍म को हम नये साल में रिलीज करेंगे। हम फिल्‍म की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं देते हैं कि उन्‍होंने एक महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍ट पर दिल लगाकर काम किया। यह युवाओं की फिल्‍म है, लेकिन इसे हर वर्ग के दर्शक देख कर अपना मनोरंजन कर पायेंगे।   उन्‍होंने बताया कि फिल्म में 'टीन एजर्स लव स्‍टोरी&#

सुरक्षा प्रबंधन के प्रति छात्रों को शिक्षित और संवेदनशील बनाना समय की आवश्यकता है- मनीष सिसोदिया

चित्र
नई दिल्ली - दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 2017 में पूर्वी दिल्ली के 50 स्कूलों में SEEDS इंडिया द्वारा शुरू किए गए हनीवेल सेफ स्कूल्स प्रोग्राम की सराहना की।  मनीष सिसोदिया ने हनीवेल सेफ स्कूल प्रोग्राम के तहत स्कूली बच्चों के लिए पढ़ाई का एक सुरक्षित माहौल बनाने की यात्रा को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, "हमारे शहर में,  विशेष रूप से अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गी बस्तियों में आपदा प्रबंधन हेतु 360 डिग्री की समझ विकसित करना बहुत आवश्यक है। स्कूलों और घरों में आपदा से निपटने के संबंध में हमारी युवा पीढ़ी के बीच सही मानसिकता (सुरक्षा पर) विकसित करने का सचेत प्रयास इस प्रोजेक्ट के माध्यम से किया गया है। बच्चों को आपदा के बारे में शिक्षित करने की आवश्यकता, न केवल उनके स्कूलों में, बल्कि घरों में भी, और उनके दैनिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। हमें बच्चों को उनके घरों, स्कूलों और अन्य इमारतों के वास्तु और संरचनात्मक दोषों के संबंध में सुरक्षा, खतरों के प्रति संवेदनशील बनाना चाहिए। अगर हम अपने बच्चों को आपदा प्रबंधन के बारे में सि

रूम्बा डिवाइस पर प्योरसाइट सिस्टम्स ने घोषित किए क्रिसमस ऑफर

चित्र
प्योरसाइट सिस्टम्स ने क्रिसमस के सीजन में चुनिंदा रूम्बा डिवाइस के लिए रोमांचक ऑफर लॉन्च किए हैं। रूम्बा 966, 960, आई7 और आई7+ की हर खरीद के साथ ग्राहकों को अमेज़न एलेक्सा इको डॉट बिल्कुल मुफ्त मिलेगा! प्योरसाइट सिस्टम्स के पास रूम्बा ई5 और ब्रावा 390टी के लिए एक और कॉम्बो ऑफर है। इस ऑफर में डिवाइस 78,800 रुपये के एमआरपी के मुकाबले सिर्फ 59,900 रुपये में उपलब्ध होंगे। ये ऑफर भारत में आईरोबोट स्टोर्स और irobot.in, अमेज़न और क्रोमा स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। नयी दिल्ली : प्रमुख वैश्विक रोबो-वैक्यूम ब्रांड आईरोबोट के अधिकृत वितरक प्योरसाइट सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने घोषणा की है कि रूम्बा आई7+ अब भारत में उपलब्ध है। आईरोबोट के प्रमुख प्रोडक्ट की कीमत 99,900 रुपए है, जबकि इंट्रोडक्टरी प्राइज ऑफर के तहत यह 89,900 रुपए में उपलब्ध है। घर के फ्लोर प्लान को समझने, याद रखने और उसके अनुकूल होकर काम करने की क्षमता वाले क्लीन बेस टेक्नोलॉजी से लैस रोबोट ऑटोमेटेड वैक्यूम क्लीनर्स की दुनिया में इंटेलिजेंस को नए स्तर पर ले जाता है। वहीं आई7+ अपने बिन को खाली करता है और परेशानी-मुक्त सफाई का अनुभव देता