राष्ट्रीय खेल दिवस व FIT INDIA MOVEMENT मनाया गया
नयी दिल्ली - हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर द०दि०न०निगम के पश्चिमी क्षेत्र के खाटू श्याम स्टेडियम व *मादीपुर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस व FIT INDIA MOVEMENT मनाया गया। खाटू श्याम स्टेडियम में उपनिदेशक शिक्षा ॠषिपाल राणा मुख्य अतिथि रहे। भूपेन्द्र सिंह वि०नि०(शा०) व श्रीमती सुषमा वि०नि०(नर्सरी) स्टेडियम में उपस्थित रहे।यहाँ की Activities सम्भालने का काम हरीश (अ०) व श्रीमती राजरानी ( PET) ने किया।आस पास के विद्यालयों के प्रधानाचार्य, बच्चों व अध्या० ने इसमें भाग लिया।सभी विजेता बच्चों को मैडल पहना कर प्रोत्साहित किया गया। इसी तरह मादीपुर स्टेडियम में मुख्य अतिथि कैलाश साँकला अध्यक्ष वार्ड समिति रहे। उन्हीं के सहयोग से उद्यान विभाग द्वारा घास काटकर स्टेडियम की सफाई की गई। इस स्टेडियम की Activity श्रीमती अनिता यादव व अमित चौधरी ने सम्भाली। यहाँ भी आस पास के विद्यालयों के प्रधानाचार्य ,बच्चों व शिक्षकों ने भाग लिया।विजेता बच्चों को श्रीराम ग्लोबल स्कूल की तरफ से मैडल दिए गए व सभी भाग...