संदेश

फ़रवरी 13, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bihar डॉक्टर चंद्रमा सिंह हॉस्पिटल का उद्घाटन { Qutub Mail }

चित्र

लेखन के लिए अपनी भाषा विकसित करनी होगी - विनोद भारद्वाज

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर l वरिष्ठ पत्रकार, चित्रकार और लेखक विनोद भारद्वाज ने लेखकों का आह्वान किया है कि उन्हें अपनी भाषा को विकसित करना होगा तभी अच्छे लेखक और साहित्यकार बनेंगे l लेखन में बिना पढ़े कुछ हासिल नहीं होता l भारद्वाज राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के कार्यक्रम "लेखक की बात" में फोरम के अध्यक्ष अनिल सक्सेना के सवालों का जवाब दे रहे थे l उन्होंने कहा कि साहित्य की तरफ मेरा झुकाव बचपन से था, उसी का फल है कि आज कुछ लिख रहा हूं।  एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तुलसीदास को भारतीय जनमानस से अलग नहीं कर सकते l तुलसीदास के बाद अगर कोई अन्य जनमानस पर छाया है तो वह है मशहूर शायर और लेखक मिर्जा गालिब l इस पर पुस्तक लिखने में मुझे 8 वर्ष लगे । तब यह पुस्तक प्रकाशित हुई l उन्होंने बताया कि राजस्थान के बारे में मैं एक उपन्यास लिख रहा हूं । जिस पर 250 पेज लिख चुका हूं। उपन्यास इस तरह से लिखना चाहता हूं, कि उसे पढ़ने में पाठक की रुचि बढ़े। एक अन्य सवाल के जवाब में भारद्वाज ने कहा कि गांधी पर लिखने का मुझे खूब अवसर मिला और मैंने गांधी को खूब पढ़ा।  उन्होंने बताया कि गांधी पर खा

Delhi Free Medical Checkup 230 लोगों ने आंखों की कराई जाँच { Qutub Mail }

चित्र

बासमती संग विश्व में महकेगा हाथरस का काला चावल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - भारत के बासमती चावल के बिना खाड़ी देशों में रात के भोजन की कल्पना नहीं की जा सकती है लेकिन अब सहकारी भारतीय ब्रांड के बेड़े में शामिल हाथरस का काला चावल भी विश्व में महकेगा। बिहार का स्वादिष्ट मखाना हो या फिर जम्मू प्रांत के प्रसिद्ध कलादी से बने स्वाद युक्त चीज़ बर्गर देश के कोने-कोने से अनगिनत सहकारी भारतीय ब्रांड और उत्पाद जल्द ही दुनिया भर में विदेशी ब्रांड के बीच बिकते नजर आयेगें।'नेशनल कोआपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड' भारत निर्मित स्वदेशी उत्पाद एवं असीमित वस्तुएं विदेशों में निर्यात कर देश के किसानों को आत्मनिर्भर और अर्थिक तौर पर मजबूत बनायेगा। गुणवत्ता नियंत्रण और मानकीकरण के साथ सहकारी क्षेत्र की वस्तुओं को वैश्विक पहचान दिलाने और सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उर्वरक उत्पादन के क्षेत्र में विश्व की विशालतम किसानों की सहकारी संस्था इंडियन फ़ारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) सहित भारत की पांच राष्ट्रीय संगठन कृषक भारतीय सहकारी लि.(कृभको),राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन सं.लि.(नेफेड), राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम(एनसीडीसी), गुजरात सहकार

दिल्ली के प्रगति मैदान में लोगों ने बड़ी संख्या में डाक टिकट संग्रहों को देखा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : अमृतपेक्स-2023 के डाक टिकट संग्रह के महाकुंभ में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। एक तरफ सैकड़ों डाक टिकट संग्रहकर्ताओं की भीड़ देखी गई, वहीं इन डाक टिकटों के बारे में जानने के लिए भी काफी लोग आयोजन में शामिल हुए। एनसीआर और उसके आसपास के डाक टिकट संग्रहकर्ता, युवा और छात्र भी काफी जोश से इस आयोजन में शामिल थे। 1400 फ्रेम पर प्रदर्शित किए जा रहे टिकटों में गहरी रुचि लेते देखा गया, जिनमें महात्मा गांधी, सरदार पटेल और नेताजी सुभाष पर समय समय पर जारी विशेष डाक टिकटें शामिल थीं।  फिलाटेली शो में आए लोगों ने रामायण, बुद्ध, भारत में पाई जाने वाली विभिन्न वनस्पतियों और जीवों और ऐतिहासिक महत्व के स्थानों पर डाक विभाग द्वारा जारी डाक टिकटों की बड़े पैमाने पर सराहना की।  युवाओं और छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए, भारतीय डाक ने विशेष रूप से डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के तौर पर उत्साही लोगों के लिए कहानी और पत्र लेखन पर प्रश्नोत्तरी और अन्य प्रतिस्पर्धी गतिविधियों सहित विभिन्न तरह की कार्यशालाओं और संगोष्ठियों का भी आयोजन

बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय दक्षिणी दिल्ली द्वारा  बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के अंतर्गत दिल्ली विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों‌ को दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय भवन में विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहयोग से सम्मानित किया गया।  मंच संचालन अधिकारी (राजभाषा)  विन्नी गुप्ता द्वारा किया गया।  बडौदा अकादमी नई दिल्ली केन्द्र के मुख्य प्रबंधक राजभाषा वीरेन्द्र सिंह रावत  ने  स्वागत किया।   बैंक के दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रमुख संदीप कुमार की अध्यक्षता वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि थे - दिल्ली विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर श्यौराज सिंह ‘बेचैन’ और विशिष्ट अतिथि थे - प्रोफेसर पूरन चंद टंडन। अपने अध्यक्षीय भाषण में संदीप कुमार ने बताया कि हमारा बैंक राजभाषा हिन्दी के विकास और प्रचार-प्रसार के लिए मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने की इस योजना के तहत देश के 70 विश्वविद्यालयों के सर्वश्रेष्ठ दो विद्यार्थियों को सम्मानराशि और प्रशस्ति प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित करता है। उन्होंने बताया कि बैंक में हिंदी त

230 लोगों ने आंखों का कराया फ्री चेकअप

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर 3 स्थित न्यू इंदिरा देवी पब्लिक स्कूल मधु विहार में दत्ता नगर वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से श्री सत्य साईं सेवा संस्थान के तत्वधान में विशाल आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 230 लोगों ने फ्री में आंखों की जांच कराई, वहीं लोगों ने अन्य बीमारियों का चेकअप करवाया। आई चेक अप कराने वाले लोगों की जांच मोबाइल नेत्र चिकित्सा वाहन में किया गया। इस दौरान जिन्हें चश्मे की जरूरत थी उन्हें फ्री में चश्मा भी दिया गया। आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान एवं राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी एवं सत्य साईं सेवा संस्थान के प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर सत्य साईं बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यशाला की शुरुआत की। मुख्य रूप से आखों की जांच के लिए वेंकटेश्वर अस्पताल के चिकित्सको ने जांच का कार्य प्रारंभ किया। ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जांच के बाद मरीजों को एक आई ट्रीटमेंट वैन में लाया गया जहां डॉक्टर दिगंबर, डॉ. जगदीश चंद्र ने आखों की जांच कर लोगों को समुचित सलाह दी। डॉ. जगदीश ने बताया कि हम संस्था के साथ मिलकर लोगों का इलाज करते है। मे

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा नेहरू नगर में अमृतसर के रागी जत्थों ने शबद गायन कर समा बांधा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा नेहरू नगर पानीपेच, जयपुर में महान गुरमत समागम भाई ओंकार सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब द्वारा आसा दी वार के पाठ से शुरू हुई। उसके उपरांत कीर्तन दीवान सजाया गया जिसमें सबसे पहले भाई अजीत सिंह हजूरी रागी नेहरू नगर द्वारा "ऐहो मनुआ किन ना टिके बहुरंगी", "जिन बोलिया सब किछ जाणदा" शब्द कीर्तन का गायन किया। भाई चमनजीत सिंह लाल दिल्ली वालों ने "अमृत पियो सदा चिर जियो" और "साहिबा साहिबा मेरे साहिबा" शब्द गाते हुए श्री गुरु नानक साहब की साखिया सुनाई और वाहेगुरु का सिमरन करवाया। भाई महावीर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वालों ने शब्द गायन किए एवं भाई ओंकार सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वालों ने "नासूरो मंसूर गुरु गोविंद सिंह" शपथ गाकर संगत को निहाल किया। भाई कुलविंदर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार से अमृतसर "तू मेरा राखा सबनी थाई" "मेल लेओ दयाल" "मन मेरा दयाल दिल सेती रहे" "तुध आगे अरदास हमारी"‌ भाई सतिंद्रबीर सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबा

गलता धाम में गाँधीजी अस्थि विसर्जन दिवस मनाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अस्थि विसर्जन दिवस पर गलता धाम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा व गांधी विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। राजस्थान समग्र सेवा संघ के प्रवक्ता अनिल गोस्वामी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत के बाद गाँधीजी के अनुयायियों ने उनकी अस्थि विसर्जन दिवस 12 फरवरी 1948 को उनकी अस्थि भस्मी देश की सभी पवित्र नदियों में प्रवाहित करी गईं।जयपुर में राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री और राजस्थान कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष एवं राजस्थान सम्रग सेवा संघ के संस्थापक गोकुल भाई भट्ट द्वारा गांघीजी की अस्थि भस्मी गलता कुंड, जयपुर में प्रवाहित करी गई थी।  राजस्थान में गलता कुंड, जयपुर, चंबल नदी तट कोटा, त्रिवेणी धाम पुष्कर अजमेर, कपिलमुनि पवित्र तालाब, डूंगरपुर, कोलायत बीकानेर, त्रिवेणी धाम, भीलवाड़ा व अन्य स्थानों में पर भी गांधीजी की अस्थि भस्म प्रवाहित हुई थीं। उस समय से हर वर्ष 12 फरवरी पर जंहा गाँधीजी की अस्थि विसर्जित हुई ,सर्वोदय मेले का आयोजन होता रहा था। जिसमें बड़ी संख्या में सर्वोदयी, गांधीवादी शामिल रहते रहे हैं। अस्थि विसर्जन दिवस