इंडेल मनी का पब्लिक इश्यू 30 जनवरी को खुल कर 12 फरवरी को होगा बंद
० आशा पटेल ० जयपुर। गोल्ड लोन सेक्टर की तेजी से उभरती नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) में शामिल इंडेल मनी लि ने चौथे सिक्योर्ड एनसीडी के पब्लिक इश्यू की घोषणा की है. इस इश्यू के तहत 1,000 रुपये अंकित मूल्य वाले एनसीडी जारी किए जाएंगे. इंडेल मनी लि एक ऐसी एनबीएफसी है जो डिपॉजिट स्वीकार नहीं करती है. यह इश्यू 30 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा. इंडेल मनी लि के एग्जीक्यूटिव होल टाइम डायरेक्टर उमेश मोहनन ने प्रेस वार्ता में बताया कि “हम ने ऐसी कारोबारी रणनीति तैयार की है जिसके जरिए हम अपनी प्रतिस्पर्धी क्षमता का इस्तेमाल गोल्ड लोन इंडस्ट्री में अपनी स्थिति को बेहतर करने और अपनी मौजूदगी के विस्तार के लिए करेंगे. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बावजूद एयूएम में शानदार वृद्धि, गोल्ड लोन की मांग में उछाल, नए क्षेत्रों में विस्तार और परिचालन दक्षता के बल पर कंपनी की लाभप्रदता में 568.86 फीसदी की रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली. हमारा लक्ष्य नई शाखाओं की शुरुआत के जरिए अपने ब्रांच न...