श्री अग्रवाल शिक्षा समिति व फोर्टी के कार्यक्रम में 4 सौ बालिकाएं करेंगी नृत्य नाटिका

० आशा पटेल ० 
जयपुर। श्री अग्रवाल शिक्षा समिति और फोर्टी की ओर से 27 जनवरी को महाराजा अग्रसेन ऑडिटोरियम में साध्वी ऋतंभरा और राम जन्मभूमि आंदोलन पर विशेष कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, बालमुकुंदाचार्य, गोपाल शर्मा भी शामिल होंगे।

 फोर्टी कार्यालय में आयोजन कमेटी की बैठक हुई। इसमें फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, आईसी अग्रवाल, फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, मुख्‍य सचिव नरेश सिंघल, गिरधारी खंडेलवाल, कोर कमेटी सदस्‍य नीलम मित्तल, अग्रवाल कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रद्यूमन सिंह के साथ आयोजन कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर वृंदावन के समविद गुरुकुल सैनिक गर्ल्‍स स्‍कूल की 4 सौ छात्राएं श्री राम जन्मभूमि आंदोलन पर संगीतमय नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी।

 इसमें साध्वी ऋतंभरा के बाल्यकाल से लेकर संन्यास और राम जन्मभूमि आंदोलन में क्रांतिकारी भूमिका का मंचन किया जाएगा। जीनस और मयूर यूनिकोटर्स लिमिटेड के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रवेश आमंत्रण पत्र और पास धारकों को ही मिलेगा। श्री अग्रवाल शिक्षा समिति के अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल और सचिव नरेश सिंघल ने बताया कि साध्वी ऋतम्भरा 1989-90 से विश्व हिंदू परिषद के साथ श्रीराम जन्मभूमि मुक्‍ति संघर्ष आंदोलन से जुड़ गई थी। 

इसके लिए पिछले 34 साल से देश के कौने- कौने में जाकर हिंदू जागरण बिगुल बजाया। हिंदुत्व और सनातन धर्म के लिए साध्वी ऋतंभरा के जीवन संघर्ष गाथा और ओजमय उद्बोधन से जयपुरवासी भी लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम शाम साढे 4 बजे दीप प्रज्ज्वलन से शुरू होगा। इसके बाद समविद गुरुकुल की बालिकाओं की ओर से श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत होगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन