संदेश

जुलाई 24, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लोकगायक छोटू छलिया फिल्म 'अनाथों के नाथ भोलेनाथ' से कर रहे हैं बड़े पर्दे पर वापसी

चित्र
आरा निवासी छोटू छलिया ने कहा कि लंबे समय बाद एक बार फिर से इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा बन कर अच्‍छा लग रहा है। यह फिल्‍म देवों के देव महादेव और अनाथों के नाथ भोलेनाथ को लेकर है, इसलिए भी इस प्रोजेक्‍ट से जुड़कर मैं खुद को भाग्‍यशाली मानता हूं।   मुंबई -साल 2003 में हाय रे होठ लाली गाने से भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में इंट्री के साथ छा जाने वाले फिल्म स्टार व लोकगायक छोटू छलिया जल्‍द ही बड़े पर्दे पर भोजपुरी फिल्‍म फिल्म 'अनाथों के नाथ भोलेनाथ' से वापसी को तैयार हैं। सी एच म्‍यूजिक व काका म्‍यूजिक वर्ल्‍ड द्वारा प्रस्‍तुत इस फिल्‍म का मुहूर्त ओशिवारा लिंक प्‍लाजा, अंधेरी वेस्‍ट, मुंबई में एक भव्‍य कार्यक्रम के दौरान संपन्‍न हो गया, जहां छोटू छलिया, फिल्‍म के निर्माता - निर्देशक समेत अन्‍य चर्चित चेहरे मौजूद रहे।   उन्‍होंने फिल्‍म 'अनाथों के नाथ भोलेनाथ' के निर्माता सुरेंद्र सिंह बिष्‍ट और अरूण सिंह (भोजपुरिया काका) और निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि अरुण सिंह (भोजपुरिया काका) और विष्‍णु शंकर बेलु के कहने पर फिर से मैंने काम करना स्‍वीकार क

एक्‍टर राज रंजीत ने कहा – आलिया भट्ट संग करा दी बियाह

चित्र
भोजपुरी की सुपर हिट फिल्‍म 'पहली नजर को सलाम' में अपने अपने अभिनय का छाप छोड़ने के बाद अभिनेता राज रंजीत ने अब गायकी के क्षेत्र में अपना कदम रखा है। राज रंजीत ने अपने बैक टू बैक चार गानों से दर्शकों को चौंका दिया है। इसमें एक गाना 'आलिया भट्ट संग करा दी बियाह' भी है। वहीं, उनके सभी गानों को दर्शकों का भरपूर प्‍यार मिल रहा है। इन गानों में राज रंजीत की सुरीली आवाज को खूब सराहा जा रहा है।   मुंबई -बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा आलिया भट्ट को देश भर में चाहने वालों की कमी नहीं है, भोजपुरी एक्‍टर राज रंजीत ने आलिया के प्रति दीवानगी का इजहार अपने एक गाने से किया है और कहा है कि 'आलिया भट्ट संग करा दी बियाह'। यह गाना राज रंजीत ने वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। हालांकि इस गाने को लिखा है मशहूर गीतकार विनय बिहारी ने और इसे राज रंजीत ने अपनी आवाज दी है। विनय बिहारी ने ही इस गाने में संगीत भी दिया।   बतौर सिंगर पारी की शुरूआत कर चुके राज रंजीत ने एक देवी गीत 'आंचरा आशीष मैया' भी गाया है, जिसका लिरिक्‍स उन्‍होंने खुद तैयार किया ह

फिल्‍म ‘एक विवाह ऐसा भी’ की डबिंग शुरू

चित्र
प्रवीण ने बताया कि फ़िल्म मैरेज जॉनर का है, जो कॉमर्सियल होते हुए भी कई संदेश देना है। मुझे यकीन है दर्शकों ने ऐसी फिल्म पहले कभी नहीं देखी होगी, इसलिए मैं उनसे कहना भी चाहता हूं कि फ़िल्म जब भी रिलीज हो, पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों जाकर फ़िल्म देखें और भरपूर मनोरंजन लें।    मुंबई -निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी की फिल्‍म 'एक विवाह ऐसा भी' के पोस्ट प्रोडक्शन का काम इन दिनों जोर शोर से मुंबई में चल रहा है। इसी क्रम में फ़िल्म की डबिंग भी शुरू हो गयी है। प्रवीण ने बताया कि फ़िल्म की डबिंग के बाद हम इसके ट्रेलर का रिलीज डेट भी अनाउंस कर देंगे। उससे पहले हमारा पूरा फोकस डबिंग पर है, जो अब शुरू हो चुका है।   विवान इंटरटेंमेंट प्रस्‍तुत और गीता तिवारी प्रोडक्‍शन कृत भोजपुरी फिल्‍म 'एक विवाह ऐसा भी' अभिनेता कुणाल तिवारी औऱ काजल यादव लीड रोल में हैं। इनके अलावा जैतोष कुमार, अपूर्व मिश्रा, उमाकांत राय, अनूप अरोड़ा, संजय वर्मा और नीलम पांडेय जैसे दमदार कलाकारों की उपस्थिति भी देखने को मिलेगी। वहीं फ़िल्म को लेकर कुणाल तिवारी का मानना है कि यह उनकी करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फ़

"मिलकर स्वर्ग बनायें" के पोस्टर का लोकार्पण

चित्र
नयी दिल्ली -डॉ हर्षवर्धन" केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री द्वारा मैलोडी फाउण्डेशन स्टुडियो में तैयार किये गये गीत [ मिलकर स्वर्ग बनायें ] के पोस्टर का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर गायिका मधुमिता, संगीत अध्यापिका नीरू तथा इस गीत की लेखिका सुषमा भंडारी उपस्थित थीं।  यह गीत कचरा समाधान समन्धित है इस गीत को स्वर दिया है मधुमिता ने और इनका साथ दिया है मास्टर दिव्यांश और आदित्य ने, म्युजिक दिया है सुदिप्तो मजूमदार ने और इस गीत को लिखा है सुषमा भंडारी ने ।