संदेश
जनवरी 31, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
TMG फिल्म्स निर्माता आजम खान ने रखा भोजपुरी में कदम
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० फिल्म संवाददाता द्वारा ० पटना - बॉलीवुड और साउथ फिल्म के निर्माण का अनुभव रखने वाले निर्माता आजम खान भोजपुरी में अपनी नई फिल्म और पहली फिल्म के लिए चंबल बॉय के नाम से मशहूर अभिनेता रवि यादव को साइन किया है और उनके साथ फिल्म और गाने की भी शूटिंग वे करने वाले हैं। इसकी तैयारियां भी मुंबई में जोर-शोर से चल रही है। इस फिल्म की सारी शूटिंग उत्तर प्रदेश में होनी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में आकर कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री के जितने भी लोग हैं यूपी सरकार मदद देगी और अच्छी फिल्मों के प्रोत्साहन के लिए सब्सिडी भी देगी। निर्माता आजम खान ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि देश की सभी सरकार अगर इस तरह से फिल्म उद्योग को बढ़ावा दें तो यह ना सिर्फ कलाकारों को रोजगार देगा बल्कि रोजगार के अन्य अवसर भी सिनेमा के माध्यम से पैदा होंगे। भोजपुरी फिल्म जगत ने कई सारे फिल्म मेकर्स को अपनी और आकर्षित किया है जो भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं। ऐसे ही फिल्म निर्माता आजम खान है जो अब भोजपुरी सिनेमा में अपना भाग्य आजमाने जा
NoBroker.com ने DoGoodWithNoBrokerHood कैंपेन के साथ गरीबों में खुशियां बांटी
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : भारत के पहले प्रॉपटेक यूनिकॉर्न NoBroker.com ने नए साल पर खुशियां फैलाने के लिए, हाल ही में दिल्ली-एनसीआर की नोब्रोकरहुड सोसाइटीज में कपड़े दान करने का एक महीने लंबा अभियान चलाया। इस अभियान का आगाज़ #DoGoodWithNoBrokerHood कैंपेन की शुरुआत के लिए किया गया। इस अभियान के तहत नोब्रोकरहुड की 10 सोसाइटीज से 25 हजार किलोग्राम से ज्यादा गर्म कपड़े इकट्ठे किए। कंपनी ने इन कपड़ों को सुविधा से वंचित बच्चों को बांटने के लिए कई एनजीओ के साथ साझेदारी की। दिल्ली-एनसीआर में यह अभियान बहुत ही चुनौतीपूर्ण ठंड के मौसम में शुरू किया गया। यह कार्यक्रम तीन वीकेंड में विभिन्न चरणों में चलाया गया। नोब्रोकर ने “पैकर्स एंड मूवर्स” सर्विस का इस्तेमाल कर पूरे कार्यक्रम के लॉजिस्टिक्स का काम संभाला। रेजिडेंशियल सोसाइटीज के नोब्रोकरहुड यूजर्स ने इस अभियान को सहयोग करने के लिए स्वेच्छा से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पहले चरण में, यह अभियान दिल्ली-एनसीआर में चलाया गया। नोब्रोकरहुड की इस तरह का अभियान कई शहरों में शुरू करने की योजना है, जहां इसकी मौजूदगी है। नोब्रोकर के सीईओ और सहसंस्थापक अ
कोविड महामारी और मंदी के बावजूद भी मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिला - अमन गुप्ता
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्लीः- ऊषा केबल ग्रुप के निदेशक अमन गुप्ता ने बताया कि हमारी कम्पनी अच्छी गुणवत्ता वाले केबल जैसे-(एफ आर एल एस, एच आर एफ आर तथा फायर सरबाइबल) का निर्माण शुरू कर दिया है, उन्होंने कहा कि दिल्ली मे भारत सरकार की सस्था आई. एस. आई के अधिकारियों ने देश के सभी बड़ी केबल निर्माता कम्पनियों को बुलाकर एक सभा का आयोजन किया था, जिसमें सभी केबल निर्माता कम्पनियों से अच्छी गुणवत्ता वाले केबल बनाने के लिए कहा गया था उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने कहा कि भारत के पावर सेक्टर मे हाई स्मॉक फॉग एक जटिल समस्या है, अग्नि दुर्गघटना के बाद पता चलता था की ज्यादा तर लोगों की मौतें दम घुटने से होती थी, सरकारी तथा गैरसरकारी दोनो संस्थाओं, पब्लिक सेक्टर के लोगों को भी इसकी वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने लो स्माॅक फाग केबल, हाउस वाइरिंग केबल, रबराइज केबल, हाउस वाइरिंग केबल, कम्यूनिकेशन केबल, फायर सरबाइबल केबल, मार्केट में उतार चुकी है। उन्होंने ने कहा नार्मल टेम्प्रेचर वाले प्रदेश मे ऊषा केबल के लो स्माॅक फाग, हाउस वाइरिंग केबल जहाॅं माइनस 40 डि
जल संकट से निपटने के लिए जल ग्राम जखनी मॉडल
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० टिल्लन रिछारिया ० हमारे अनन्य पुरुषार्थी , जखानी जलग्राम के जलयोद्धा उमाशंकर पांडेय को पद्मश्री सम्मान से अलंकृत किया गया है । यह उनके 25 वर्षों की अथक तपस्या का प्रसाद है । उमाशंकर स्वाभिमानी , अक्खड़ , लक्ष्य को समर्पित व्यक्ति हैं । यह उनकी उपलब्धि का एक पड़ाव है , उन्हें अपने पुरुषार्थ और सम्यक विवेक से अपने सामाजिक सरोकारों के साथ अपनी गतिशीलता बनाए रखना है । इन दिनों उमाशंकर , खेत पर मेड़, मेड़ पर पेड़ , मंत्र के साथ मेडबंदी यज्ञ अभियान में सक्रिय हैं । स्वातंत्र्यवीर मंगल पांडेय को अपना आदर्श और अपनी मां को अपना ' जलगुरु ' मानने वाले विनोबा प्रेमी सर्वोदय पंथी उमाशंकर पांडेय अपने पथ पर अडिग हैं । संघर्ष के तमाम पड़ाव तय करते हुए वे अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं । उनके इन प्रयासों को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें ' जलयोद्धा ' सम्मान से सम्मानित किया है । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के जखनी जलग्राम के निवासी उमाशंकर पांडेय को ' जलयोद्धा ' का नार्थ जोन में पहला पुरस्कार मिला है। भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय की ओर से वर्ष 2019 के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्क
मीडिया इंडस्ट्री के भीतर पारदर्शिता और नैतिक मानकों को बढ़ावा देने में भी ये सीरीज मददगार होगी
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन स्टडीज द्वारा प्रारंभ 'मीडिया मैटर्स' सीरीज का शुभारंभ करते हुए भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने कहा कि आज पारंपरिक मीडिया स्वयं को डिजिटल मीडिया में परिवर्तित कर रहा है। इस 'डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन' को अगर कोई चला रहा है, तो वो चार 'C' हैं। इन चार 'C' का मतलब है, Content, Communication, Commerce और Context । जब ये चारों 'C' मिलते हैं, तब एक पारंपरिक मीडिया हाउस, डिजिटल मीडिया हाउस में बदलता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अफसार आलम, केंद्र की निदेशक एवं डीन प्रो. रेशमा नसरीन एवं सीरीज के आयोजक प्रो. फरहत बशीर खान भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अफसार आलम ने कहा कि यह सीरीज लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका को समझने के लिए एक मंच प्रदान करेगी और मीडिया साक्षरता को बढ़ावा देगी, ताकि आम नागरिक मीडिया के साथ ज्यादा बेहतर तरीके से जुड़ पाएं। इसके अलावा मीडिया इंडस्ट्री के भीतर प