बीएनआई अब टियर 3 एवं 4 शहरों के लघु उघोगों को सशक्त बनाने पर देगा जोर
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाता : दुनिया के सबसे बड़े रेफरल मार्केटिंग संगठन, बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) ने भारत में पचास हजार सदस्यों के आंकड़े को पार कर लिया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त करने के साथ ही बीएनआई ने भारत के टियर 3 एवं 4 शहरों में लघु उघोगों को सशक्त बनाने के लिए एक अभूतपूर्व पहल की भी घोषणा की है। बीएनआई के संस्थापक और चीफ विज़नरी ऑफिसर डॉ. इवान मिस्नर ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की व उत्साहवर्धन के लिए भारत का दौरा भी किया। वैश्विक महामारी से उत्पन्न चुनौतियों एवं कठिनाइयों के बावजूद बीएनआई ने भारत में मजबूती से अपनी भूमिका निभाई व विकास की गति को जारी रखा । बीएनआई ने देश के 121 शहरों में स्थित 1080 चैप्टर्स में 50,830 सदस्यों के साथ अपनी मौजूदगी को मजबूती से स्थापित किया है । बीएनआई ने अपने मजबूत रेफरल आधारित नेटवर्क की ताक़त के दम पर 31,93,874 रेफरल्स किए जिससे बीते बारह महीनों में 30,516 करोड़ का बिजनेस वॉल्यूम दर्ज हुआ। बता दें कि बीएनआई में प्रभावशाली रुप से सीट का औसत मूल्य प्रतिवर्ष 65.54 लाख रुपये है। यह भी एक उपलब्धि है। इन महत्वपूर्ण पड़ावों को