संदेश

अक्तूबर 26, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हथकरघा बुनाई एवं उत्पादन मेक इन इंडिया कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग : विधि सिंघानिया

चित्र
 ० आनंद चौधरी ०   नई कलेक्शन "रानीसा, विधि सिंघानिया की लक्जरी का परिणाम है। यह बनारस और कोटा के खास धागों के साथ तैयार किया गया है। विधि सिंघानिया कई बुनकरों के साथ काम करती है, इस सहयोग में लगभग 3 हजार से अधिक बुनकर शामिल हैं। पीसी तोतुका एंड संस पारंपरिक कला और नवाचार का मिश्रण प्रस्तुत करती है। नयी दिल्ली - आत्मनिर्भर भारत को साकार करने की दिशा में एक कदम उठाते हुए पीसी तोतुका एंड संस और जानी मानी साड़ी डिजाइनर विधि सिंघानिया साझा रूप से काम कर रहे हैं। विधि सिंघानिया का कहना है कि हथकरघा बुनाई, उत्पादन स्वाभाविक रूप से मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने बताया कि हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्रों को समर्थन देने और हथकरघा बुनकरों, कारीगरों, उत्पादकों के लिए व्यापक बाजार को सक्षम करने के लिए हम लगातार कम कर रहे हैं।  इसी कड़ी में पीसी गोतुका एंड संस ने विधि सिंघानिया के साथ मिलकर एक खास ब्राइडल पॉप-अप इवेंट की मेजबानी की है। यह आयोजन विरासत और नवाचार का मेल है जिसमें त्योहार के मौसम के लिए खास जेवर और वस्त्र प्रदर्शित किए जाएंगे। पीसी गोतुका एंड संस की यात्रा सौ स

युवा फुटबॉल के विकास के लिए एचसीएल के साथ दिल्ली सॉकर एसोसिएशन की साझेदारी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  लीग 30 अक्टूबर को शुरू होगी, जिसमें दिल्ली एनसीआर में 6,500 से अधिक खिलाड़ी और 400 टीमें शामिल होंगी। युवा खिलाड़ियों, अभिभावकों, स्कूलों और अकादमियों की सक्रिय भागीदारी से ये तीन लीग 10 लाख से अधिक लोगों के टारगेट ऑडियंस तक पहुंचेगी। मैच दिल्ली एनसीआर में 35 विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और ऊंचे स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे।   नई दिल्ली : एनसीटी दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) और एचसीएल के साथ मिलकर दिल्ली फ्यूचर स्टार्स नाम से एक नए प्रोग्राम के शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य युवा खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने कौशल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मंच प्रदान करके राजधानी क्षेत्र में युवा फुटबॉल की दशा और दिशा को बदलना होगा। इस अवसर पर एनसीटी दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। दिल्ली फ्यूचर स्टार्स का लक्ष्य दिल्ली यूथ लीग, दिल्ली स्कूल लीग और दिल्ली ग्रासरूट्स लीग सहित तीन प्रमुख लीग्स में क्रांतिकारी बदलाव ला