संदेश

नवंबर 11, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल में होगा फन फेयर आयोजित "रिलीव योर चाइल्डहुड"

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  · माता-पिता के लिए अपने बचपन के दिनों को याद करने और अपने बच्चों के साथ रोमांचक और मजेदार गतिविधियों में भाग लेने का दिन | गुड़गांव, जयपुर और इंदौर के चुनिंदा ओआईएस स्कूल इस अनोखे आयोजन का हिस्सा बनने के लिए माता-पिता और बच्चों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रविवार 13 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है यह फन फेयर, सुबह 10 बजे से लेके शाम 6 बजे तक। सभी के लिए नि:शुल्क प्रवेश। गुड़गाँव : ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल (ओआईएस ), भारत की प्रमुख K12 स्कूल श्रृंखला, गुड़गांव, जयपुर और इंदौर के सभी माता-पिता और बच्चों को इस बाल दिवस को अनोखे तरीके से मनाने के लिए आमंत्रित करती है। शहरों के चुनिंदा ओआईएस स्कूल परिसरों में मस्ती से भरे कार्निवल का आयोजन किया जाता है, और सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क है। मेले का उद्देश्य माता-पिता को उनके बचपन के खूबसूरत दिनों में वापस ले जाना, उन्हें और उनके बच्चों को बंधन में बंधने के लिए एक मंच प्रदान करना और साथ में कुछ अच्छी यादें बनाना है। फन फेयर गुड़गांव में ओआईएस गोल्फ कोर्स रोड और साउथ सिटी परिसरों, जयपुर में ओआईएस नेवता परिसर और

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सलाहकार कोर की सदस्य बनी नसीमा खातून

चित्र
० आशा पटेल ०  छापोली ( झुंझुनू, राजस्थान  ) का गौरव बढ़ाते हुए आज राष्ट्रीय मानव द्वारा आयोग के सलाहकार बोर्ड की सदस्य नसीमा खातून को बनाया गया है। नसीमा खातून मूलतः मुजफ्फरनगर बिहार की रहने वाली हैं तथा छापोली झुंझुनू राजस्थान के एडवोकेट हंसराज कबीर से 2010 में शादी हुई। नसीमा खातून यौन कर्मियों के मुद्दों पर, अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासियों, महिला उत्पीड़न, वंचित व हासिये से जुड़े बच्चों के मुद्दों पर काम करती हैं व सरकारों के समक्ष उनकी बात करती हैं। नसीम को अनेक संगठनों ने सम्मानित भी किया है तथा उनको 2010 में मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं CNN IBN मीडिया समूह ने उनके असाधारण काम के लिए रियल हीरो अवार्ड मुंबई में ग्रैंड सेरेमनी करके दिया गया।इसके अलावा Unicef, UNDP, Action Aid Association, WDC(Bihar,) राजस्थान नागरिक मंच(महिला प्रकोष्ठ महासचिव), समन्वय फाउंडेशन, Women Collective, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, खादी मिशन इसके अलावा ढेरों संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहीं है। नसीमा को अनेकों मीडिया समूह ने सम्मानित किया है इन पर मीडिया इंडस्ट्रीज के कुछ लोगों ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म, जीवन संघर्ष

ग्राम भारती समिति ने आयोजित किया निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर- ग्राम केला का बास, जमवारामगढ़ में ग्राम भारती समिति द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान के सहयोग से निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर ग्राम भारती समिति के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष भवानी शंकर कुसुम की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया. जिसमें आस पास के 150 ग्रामीणों ने शिविर का लाभ लिया. शिविर में जाँच कर निशुल्क दवाई वितरित की गई l  संस्था की सचिव कुसुम लता जैन ने बताया कि शिविर में राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान से 8 डॉक्टर्स की टीम आयी थी जिसमें डॉ.सुमित नाथानी, डॉ. अनंत, डॉ. देवीचंद, डॉ. प्रतिभा, डॉ. श्रीनिकेत, डॉ. भावना, डॉ. मानस्वी, डॉ. विजय तथा फार्मिंस्ट विशाल और सूरज आदि उपस्थित थे शिविर आयोजन में स्थानीय जन सेवक मुकेश खोरवाल, प्रभुदयाल गुर्जर और रामसिंह ने सहयोग प्रदान किया l शिविर का शुभारंभ विधायक प्रत्याशी महेंद्र पाल मीणा ने किया. ग्राम भारती समिति के कार्यालय सचिव रामचंद्र सैनी ने शिविर संचालन किया. आगामी 19.11.2022 को भानपुर कलां में द्वितीय कैम्प आयोजित किया जायेगा l

भारत जोड़ों यात्रा का राजस्थान में स्वागत को लेकर पीसीसी में राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग की संयुक्त बैठक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के अल्पसंख्यक विभाग के राजस्थान प्रभारी अब्दुल कलाम खान मिले सभी अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ से। राजस्थान की 521 किलोमीटर की यात्रा में 500 से ज्यादा अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता चलेंगे राहुल गांधी के साथ / जयपुर -भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की मीटिंग का आयोजन राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागज़ी के नेतृत्व में आयोजित की गई   मीटिंग में भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में स्वागत को लेकर और पूरे राजस्थान में यात्रा में कितनी संख्या में अल्पसंख्यक विभाग के साथी राहुल के साथ चलेंगे.  मीटिंग में राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग के भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान के प्रभारी अब्दुल कलाम खान मुख्य अतिथि रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष आबिद कागज़ी ने बताया कि मीटिंग में पूरे राजस्थान से जिलाध्यक्ष और प्रद

बेंगलुरू और हैदराबाद में लॉन्च हुआ जियो का ट्रू 5जी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी और नाथद्वारा में जियो ट्रू5G सेवाओं के सफल बीटा-लॉन्च के बाद जियो ने बेंगलुरु और हैदराबाद में भी ट्रू 5G लॉन्च कर दिया है। यह दोनों ही शहर भारत के साइबर और डिजिटल हब माने जाते हैं। ट्रू5जी की असली परीक्षा इन्हीं शहरों में होगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि जियो ट्रू5G पहले से ही छह शहरों में लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है और इसकी प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक है। ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर जियो लगातार अपने नेटवर्क को और मजबूत बना रहा है। जियो अपनी ट्रू5G सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू कर रहा है, ताकि ग्राहकों को सर्वोत्तम अनुभव दिया जा सके। जियो का कहना है कि ग्राहकों को अपने स्मार्टफ़ोन पर 500 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस के बीच स्पीड मिल रही है। ग्राहक डेटा का भी काफी अधिक मात्रा में उपयोग कर रहे हैं। कंपनी का दावा है कि यह भारत का एकमात्र ट्रू5जी नेटवर्क है और उसने अपने ट्रू 5जी नेटवर्क की कई खूबियां गिनाई हैं।. स्टैंड-अलोन 5G आर्किटेक्चर नेटवर्क, जिसकी 4G नेटवर्क पर निर्भरता शून्य है।  

द वाय : बॉलीवुड की मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म

चित्र
 ० योगेश भट्ट ०  मुंबई :  मधु जी एम और डॉ अजित द्वारा सहनिर्मित रॉकेट फिल्म्स के बैनर तले निर्मित एक मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म 'द वाई'। दक्षिण में जीरो-मेड इन इंडिया; का निर्देशन करने वाले गिरिदेव राज ने द वाय व्दारा बॉलीवुड में अपनी पहली हिंदी फिल्म का निर्देशन किया है।  दक्षिण भारत के फिल्म निर्देशक गिरिदेव राज की पहली बॉलीवुड हिंदी फिल्म, द वाय; जल्द ही सिनेमाघरों के बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। इस पर वरिष्ठ पत्रकार तथा फिल्म लेखक, निर्देशक करण समर्थ ने अपनी राय देते हुए कहा कि, हांल ही देशवासियों को यह अहसास हुआ है कि आज तक हमें बॉलीवुड फिल्मों के माध्यम से मनोरंजन और अभिव्यक्ति स्वतंत्रता के नाम पर जो ग़लत दर्शाया जा रहा था और छुपे अजेंड़े के तहत हिन्दू धर्म तथा संस्कृति के विरुद्ध कहानीयां तथा झुठे संदर्भ प्रस्तुत किए जा रहे थे। लेकिन उसी वक्त दक्षिण भारतीय सिनेमा व्दारा भारत की सही संस्कृति को दर्शाछे हुए अपनी सभ्यता को संजोकर रखा गया है। इसलिए जितने अधिक दक्षिण भारतीय फिल्मकार बॉलीवुड में हिंदी फिल्मों का निर्माण करते हैं, उतनी हमारी संस्कृति की रक्षा और उसका प्रचार

डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया सीआईआई-आईजीबीसी के ग्रीनप्रो पुरस्कार से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बेंगलुरु - विद्युत एवं तापीय प्रबंधन के समाधान प्रदान करने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनी डेल्टा को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के हिस्से इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा प्रतिष्ठित ग्रीनप्रो पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डेल्‍टा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के लिए पहली बार, इसके इंडोर एयर क्वॉलिटी बिजनेस यूनिट (आईएक्यूबीयू) के 23 उत्‍पादों ने ग्रीनप्रो पुरस्कार के लिए आवेदन किया था। इन 23 उत्‍पादों को यह प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। ग्रीनप्रो अवॉडर्स का प्रमुख एजेंडा स्थायी उत्‍पादों के निर्माण को बढ़ावा देना है, जिससे दुनिया में कार्बन उत्सर्जन में कटौती को बढ़ावा मिले। डेल्टा के आईएक्यू उत्‍पाद वायु गुणवत्ता की पूर्ण निगरानी सुनिश्चित करते हैं, विजुअलाइजेशन और आंकड़े प्रदान करते हैं और वास्‍तविक समय में एयरकंडीशनर और वेंटिलेटर सिस्‍टम को एडजस्‍ट करते हैं। ग्रीनप्रो को यूएन एनवॉयरमेंट द्वारा भी सम्‍मानित किया गया है और यह उत्‍पाद की स्‍थायित्‍वपूर्ण संबंधी जानकारी प्रदान करने पर यूएन एनवॉयरमेंट गिल्डर्स के अनुरूप है। डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक

पीडब्लू ने UPSC की तैयारी में प्रवेश करने के लिए UPSC Wallah लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : जेईई और एनईईटी परीक्षा की तैयारी में महत्वपूर्ण प्रगति करने के बाद, भारत के शीर्ष एड-टेक प्लेटफॉर्म पीडब्लू (फिजिक्सवाला) ने यूपीएससी डोमेन में प्रवेश किया है। कंपनी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षाओं के लिए उन्हें तैयार करने और भारत के युवाओं को राष्ट्र-निर्माण का हिस्सा बनने के लिए सशक्त बनाने के लिए छात्रों द्वारा मांगे गए अपने नए वर्टिकल यूपीएससी वाला को लॉन्च किया है। पीडब्लू यूपीएससी परीक्षाओं के लिए संरचित अध्ययन सामग्री और सबसे किफायती कीमतों पर शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए अनुभवी फैकल्टी प्रदान करता है, जिससे एड-टेक स्पेस में क्रांति आती है। यूपीएससी वाला 2023 और 2024 यूपीएससी परीक्षाओं के लिए हिंदी, अंग्रेजी और हिंग्लिश में 7000 रुपये से शुरू होने वाले कई पाठ्यक्रमों की पेशकश करेगा। तीन लाइव बैच होंगे: प्रहार, संकल्प और टाइटन, इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था जैसे विषयों को कवर करते हुए। राजनीति, पर्यावरण, विज्ञान और करंट अफेयर्स। कक्षाओं में दैनिक डिस्कशंस और परीक्षण के साथ प्रीलिम्स एमसीक्यू और मेन्स प्रश्न, अभ्यास पत्र और परीक्षण के आसपास पिछले

बंद फैलोपियन ट्यूब खोलने का इलाज है ?

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ० फैलोपियन ट्यूब के ब्लॉक होने पर ज्यादातर कपल्स को आईवीएफ या सर्जरी की सलाह दी जाती है। लेकिन बहुत से लोग इस बात से अनजान है कि हमारी प्रचीन पंचकर्म पद्धति में उत्तर बस्ती थेरेपी में बिना किसी चीड़ फाड़ के फैलोपियन ट्यूब को खोला जाता है। उत्तर बस्ती उपचार में गर्भाशय के जरिए फैलोपियन ट्यूब में एक विशेष प्रकार की औषधीय तेल, घी, या काढ़ा डाला जाता है। इसको करने में मात्रा 15 से 20 मिनट तक का समय लगता है। यह थेरेपी लगातार तीन दिनों तक या रोगी के आवश्यकता के अनुसार की जाती है। उत्तर बस्ती हाइड्रोसाल्पिनक्स, पीसीओएस और पीसीओडी के इलाज में भी उपयोगी है। उत्तर बस्ती के द्वारा ट्यूब में होने वाला ब्लॉक आसानी से खुल जाता है और महिला बच्चे करने के योग्य बन जाती है।   शादी के बाद बहुत सी महिलाएं मां नहीं बन पाती हैं। स्वास्थ्य की खराबी और जीवनशैली के चलते कई महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पहले दादी-नानी के समय में हर औरत के 5-10 बच्चे हुआ करते थे। इसी धरती पर आज के समय में बड़ी संख्या में लोग निसंतानता की समस्या से परेशान हैं। हर 10 में से 2 महिलाएं किसी न किसी व