भारत में ऑफिस प्रिंटर बिजनेस में फुजीफिल्म की एंट्री; सिक्स-ए2 मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स लॉन्च
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली - फुजीफिल्म इंडिया ने भारत में पहली बार, ए3 मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स 'एपियोस सीरीज*1' पेश करने की घोषणा की है। इन प्रिंटर्स को फुजीफिल्म बिजनेस इनोवेशन कॉरपोरेशन ने तैयार किया है। फुजीफिल्म इंडिया ए3 कलर मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स और एपियोस C3060 / C2560 / C2060 और ए3 मोनोक्रोम मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स एपियोस 3560 / 3060 /2560 की बिक्री करेगी। इन्हें पेश करने का उद्देश्य ऑफिस वर्क के क्षेत्र में बढ़ती मांग पूरा करने के अलावा, उत्पादकता और विश्वसनीयता के मामले में हमेशा की तरह खरा उतरना भी है। इन प्रिंटर्स से न सिर्फ बेमिसाल उपयोगिता हासिल होगी, बल्कि ज्यादा सुरक्षा और तेज एवं आसान संचालन भी सुनिश्चित होगा। इससे भारत में यूजर्स की सफलता में मदद मिलेगी। सिंगल-पास ड्युप्लेक्स डॉक्युमेंट फीडर, सर्चेबल ओसीआर (ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन) और एनएफसी (शॉर्ट रेंज वायरलेस तकनीक के रूप में नियर फील्ड कम्युनिकेशन) प्रिंटिंग जैसे मानक गुणों वाले इन प्रिंटर्स को पेश करने का लक्ष्य सभी प्रकार के उद्योगों में कार्यालयों की क्षमता में वृद्धि करना है, जिनमें एंटरप्राइजेस, कॉरपोरे