संदेश

जून 24, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शानदार ओपनिंग के साथ चल रही है फिल्‍म ‘काशी विश्‍वनाथ’

चित्र
मुंबई - सुपर स्‍टार रितेश पांडे और सिजलिंग काजल राघवानी स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म 'काशी विश्‍वनाथ' का जलवा बॉक्‍स ऑफिस पर खूब देखने को मिल रहा है। यह फिल्‍म 21 जून को बिहार और मुंबई के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जहां फिल्‍म को पहले वीकेंड में शानदार ओपनिंग मिली। उसके बाद इसके सभी शोज हाउसफुल चल रहे हैं। वीकेंड के पहले रविवार तक फिल्‍म की कमाई बेहद उत्‍साजनक रही है, जिससे फिल्‍म निर्माता एस  एस रेड्डी को उम्‍मीद है कि फिल्‍म आने वाले दिनों में और भी अच्‍छा करोबार करेगी। फिल्‍म को लेकर उन्‍होंने कहा कि 'काशी विश्‍वनाथ' दर्शकों के दिल को छूने वाली फिल्‍म है, यही वजह है कि भीषण गर्मी के बावजूद भी लोग सिनेमाघरों में एक अच्‍छी फिल्‍म देखने के लिए आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि 'काशी विश्‍वनाथ' महिलाओं को भी खूब पसंद आ रही है और वे अपने परिवार के साथ सिनेमाघरों की ओर रूख कर चुकी हैं। यह हमारे लिए अच्‍छे संकेत हैं। वहीं, फिल्‍म के निर्देशक सुब्‍बा राव गोसांग भी फिल्‍म को लेकर काफी आशान्वित हैं और कहते हैं कि दर्शकों ने हमारे उम्‍मीद को सही साबित किया है। हमने जिस सोच के स

दक्षिणी MCD शिक्षा विभाग द्वारा योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन

चित्र
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग द्वारा तालकटोरा स्टेडियम में योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ । इस में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के 1500 बच्चों / 1200 अध्यापकों/ प्रधानाचार्य प्रतिभागी रहे। मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ( सांसद एवं अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश भाजपा) योग हमारी संस्कृति है बताया।  प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ( सांसद पश्चिमी क्षेत्र दिल्ली) ने मनोबल बढाने के लिए बच्चों से रुबरु हुये। महापौर सुनीता कांगड़ा ने अतिविशिष्ट अथिति के रूप में अपनी प्रतिभागिता की।। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले चारों जोन के शिक्षा समिति अध्यक्षों / उपाध्यक्षों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम आयुक्त वर्षा जोशी, अतिरिक्त, आयुक्त शिक्षा राहुल गर्ग/ उपायुक्त सेन्ट्रल श्री अमन गुप्ता/उपयुक्त पूर्वा गर्ग एवं निदेशक शिक्षा शिरिष शर्मा ने प्रत्येक कार्यक्रम में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। भारतीय संस्कृति की ओर ले जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ने सम्पूर्ण दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की एक सूत्र में पिरो कर नई मिसाल कायम की.  पश्चिमी क्षेत्र की छात्

फ़िल्म 'दिल का रिश्ता' की शूटिंग शुरू

चित्र
पटना  - निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी के निर्देशन में बनने वाली भोजपुरी अभिनेता कुणाल तिवारी की फिल्‍म 'दिल का रिश्ता' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्‍म की शूटिंग पनवेल में की जा रही है, जिसमें कुणाल तिवारी के साथ काजल यादव, कीर्ति पाठक, जैतोष कुमा, अनुप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, उमाकांत राय, श्रद्धा नवल, मेहश आचार्य, दीप्ति तिवारी और अल्‍का गुप्‍ता मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्‍म के निर्माता अशोक शुक्‍ला हैं, जिन्‍होंने बताया कि 'दिल का रिश्ता' की कहानी बेहद खूबसूरत है, जो दर्शकों के दिल से आसान से रिश्‍ता कायम कर सकेगी। इसलिए हमें पूरा विश्‍वास है कि फिल्‍म दर्शकों को पसंद आयेगी। फिलहाल हमारा पूरा फोकस फिल्‍म की शूटिंग पर है और हम सभी इसको लेकर एक्‍साइटेड भी हैं।   वहीं, कुणाल तिवारी ने भी शूटिंग के बीच से समय निकाल कर पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि अभी फिल्‍म के बारे में सब कुछ कहना सही नहीं होगा। लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि यह एक बेहद खूबसूरत पारिवारिक और सामाजिक फिल्‍म है, जो कॉमर्सियल होने के बाद भी अपने दायरे में दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है

भोजपुरी फ़िल्म काजल ने दे दी दस्तक, दर्शकों ने बताया - ब्लॉकबस्टर

चित्र
पटना - ए आर डिजिटल इंटरटेमेंट प्रस्‍तुत सिजलिंग काजल यादव और अभिनेता आदित्‍य मोहन की भोजपुरी फ़िल्म 'काजल' की दस्तक आज बिहार और झारखंड के सिनेमा घरों में ही चुकी है। महिला सशक्तिकरण की कहानी वाली यह फ़िल्म दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रही है। इस फ़िल्म के सभी शोज हॉउसफुल चल रहे हैं। वहीं फ़िल्म देख कर बाहर आये दर्शकों ने फ़िल्म क ो ब्लॉकबस्टर बताया है। उन्हें फ़िल्म बेहद पसंद आ रही है। फ़िल्म को देखने के लिए महिला दर्शकों की संख्या बढ़ी है। फ़िल्म में काजल के किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है, तो आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी के साथ आदित्य मोहन के काम की भी सराहना दर्शकों ने की है। वहीं, फ़िल्म क्रिटीक का कहना है कि ब्रज भूषण ने एक बेहतरीन फ़िल्म भोजपुरी इंडस्ट्री को दी है। इसमें कई ऐसी चीजें हैं, जो फ़िल्म देखने के बाद लोगों को प्रभावित करती है। उन्होंने लीक से हटकर एक शानदार फ़िल्म बनाई है और अपने कलाकारों से अभिनय भी बखूबी कराया है। फ़िल्म की कहानी काजल यादव के किरदार के आस पास है। उसे आदित्य मोहन से प्यार होता है। उसके बाद उनके सम्बन्धों में दरार आते हैं और फिर ऐसी कई चीजें होती है कि का

 फिल्‍म ‘जय वीरू’28 जून को बिहार-झारखण्ड में प्रदर्शित होगी  

चित्र
पटना -  इंतजार ख़तम जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्‍म 'जय वीरू' 28 जून से बिहार -झारखण्ड में प्रदर्शित किया जायेगा । इस फिल्‍म का ट्रेलर देखने के बाद यही कहा जा रहा है कि निरहुआ एक बार फिर से भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म के ट्रेलर बताता है कि 'जय वीरू' एक बेहद इंटरटेनिंग रोमांटिक,  कॉमेडी और एक्‍शन वाली फिल्‍म है। इसमें निरहुआ के साथ आम्रपाली का जलवा फिर एक बार देखने को मिल रहा है, तो हैदराबाद के सुपर स्‍टार मस्‍त अली (सलीम फेकू) और निशा सिंह की जोड़ी भी काफी आकर्षक लगी है। दावे के अनुसार, मुस्‍कान मूवी इंडिया प्रा. लि. और सरकार प्रोडक्‍शन निर्मित फिल्‍म 'जय वीरू' की मेकिंग में लेखक - निर्देशक सुब्‍बा राव गोसांग अपनी कोशिशों में सफल रहे हैं,28 जून से यह फिल्‍म बिहार -झारखण्ड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, ट्रेलर को मिले रिस्‍पांस के बाद फिल्‍म के निर्माता नासिर जमाल और इरफान जफर (मंटो) ने खुशी जाहिर की और कहा कि हमने बेहद अच्‍छी फिल्‍म बनाई है, जिसकी एक झलक ट्रेलर के जरिये देखा जा सकता है। साथ ही हमने फिल्‍म को र