डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मोहल्ला Child Library में मनाया गया National Reading Day
० संवाददाता द्वारा ० औरंगाबाद .भारत में 19 जून को पीएन पैनिकर की याद मे नेशनल रीडिंग डे के तौर पर मनाया जाता है. पी एन पैनिकर जिन्हें भारत में पुस्तकालय आंदोलन के जनक के रूप में याद किया जाता है. रीड एंड लीड फाउंडेशन औरंगाबाद के अध्यक्ष मिर्जा अब्दुल कय्युम नदवी ने कहा कि पैनिकर ने अपने जीवन में केरल राज्य के सैकड़ों गांव मे लाईब्रेरीयां शुरू की थी इसलिए उन्हें भारत में पुस्तकालय आंदोलन का जनक कहा जाता है. इन के इस कार्य को औरंगाबाद इकरा उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा मरयम मिर्जा आगे बढ़ा रही है उसने अपने शहर औरंगाबाद में एक वर्ष में 25 मोहल्लों मे बच्चों के लिए मोहल्ला बालवाचनालय शुरू किए है .. मरियम मिर्जा पी एन पैनिकर को अपना आदर्श मानती है और वह चाहती है कि शहर के हर वार्ड में बालवाचनालय हो.. औरंगाबाद शहर में 35 बालवाचनालय चल रहे हैं.. जहां 5 से 6 हजार बच्चे किताबों का लाभ उठा रहे हैं... बायजीपुरा स्थिति अल-हुदा उर्दू हायस्कूल बायजीपुरा गल्ली नंबर 20 के छात्रों ने मरियम की पहली लाइब्रेरी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मे आ कर किताबों का पठन किया फाऊँडेशन की और से इन्हें मरा