संदेश

अक्तूबर 22, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान के आर्थिक एवं राजनैतिक परिदृश्य पर परिचर्चा

चित्र
0  आशा पटेल 0 जयपुर, । राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, जयपुर द्वारा राजस्थान के आर्थिक एवं राजनैतिक परिदृश्य पर सदस्यों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने कहा कि राजस्थान विकास के पथ पर अग्रसर है। राज्य नवीन निवेश को आकर्षित कर रहा है तथा स्थिर राजनैतिक माहौल के कारण राजस्थान अग्रिम पंक्ति का राज्य बन गया है। राज्य में राजनैतिक स्थिरता होने से सकारात्मक आर्थिक माहौल बनता है। निर्धनता उन्मूलन, रोजगार सृजन, डेयरी विकास से राजस्थान देश का प्रथम पंक्ति का राज्य बन गया है। राजस्थान में विकास की प्रक्रिया निरंतरता की और बढ़ रही है हालांकि जिन नीतियों को लागू किया गया है उनके क्रियान्वयन की गति धीमी है तथा साथ ही समय-समय पर उनका अवलोकन किया जाना भी आवश्यक है। निसंदेह सरकार का उद्योग जगत से संवाद कम ही रहा है। खासकर उद्योग संबंधी नीति बनाने के पूर्व औद्योगिक संगठनों से निरंतर वार्तालाप हो तो नीति और उसका क्रियान्वयन और अधिक उत्तम तरीके से संभव हो सकेगा। डॉ के एल जैन ने कहा की राज्य में निवेश का माहौल है, परंतु निवेशकों से निर

पीएनबी के अलवर कार्यालय में राजभाषा समारोह हुआ सम्पन्न

चित्र
0  आशा पटेल 0 अलवर। पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय अलवर में हिन्दी माह के समापन पर राजभाषा समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार बैंक द्वारा 14 सितम्‍बर से एक माह को ‘हिंदी माह’ के रूप में मनाया गया ।  सर्वप्रथम हिंदी माह के प्रारंभ में गिरिवर कुमार अग्रवाल, मंडल प्रमुख की ओर से मंडल की सभी शाखाओं व स्‍टाफ सदस्‍यों हेतु ‘हिंदी संदेश’ परिचालित किया गया।  इस अवसर पर मण्डल प्रमुख गिरिवर कुमार अग्रवाल ने अपने अध्‍यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हम जिस भाषा में सपने देखते हैं वही हमारी मूल भाषा है।  उन्‍होनें कहा कि राजभाषा हिंदी का प्रयोग मात्र अनुपालना हेतु नहीं बल्कि दिल से और सदैव करना चाहिए। उन्होने अपना अनुभव भी साझा किया कि केरल में तैनाती के दौरान उन्होने किस प्रकार राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देने का प्रयास किया।  उप मंडल प्रमुख वेद प्रकाश ने स्टाफ सदस्यों को अपना अधिकाधिक कार्य हिन्दी में करके सर्वोत्कृष्ट पुरस्कार जीतने के लिए प्रेरित किया। उन्होने हिन्दी के प्रचलित शब्दों का गहन अर्थअत्यंत ही रोचक ढंग से स्टाफ सदस्यों को समझाया।  मुख्य प्रबन्धक प्र

राजस्थान : कांग्रेस ने पुष्पेन्द्र भारद्वाज को दिया सांगानेर से टिकट

चित्र
0  आशा पटेल 0 जयपुर। सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज टिकट मिलने पर गाँव पहुँचे माता पिता का आशीर्वाद लेने , श्याम बाबा के दरबार खाटू , वृंदावन धाम बाँके बिहारी जी , राधा वल्लभ लाल जी और गोवर्धन पहुँच कर लगाई धोक लिया आशीर्वाद ! भारद्वाज ने आलाकमान, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा , सचिन पायलट , सीपी जोशी का आभार व्यक्त किया है। कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्पेन्द्र भारद्वाज पर फिर भरोसा जताया है। कांग्रेस पार्टी से सांगानेर से पुष्पेन्द्र भारद्वाज को विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है।   कांग्रेस के सर्वे में भी सांगानेर से इस बार भारद्वाज के जीतने की ही प्रबल संभावना सामने आई थी। भारद्वाज ने स्वयं पर फिर भरोसा जताने के लिए कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है। सांगानेर के इतिहास में भारद्वाज कांग्रेस के पहले और एकमात्र ऐसे उम्मीदवार रहे, जो चुनाव हारने के बाद भी 5 साल तक सक्रिय रहे। ये पिछले 5 वर्ष से लगातार जनता की सेवा में जुटे हुए हैं। उनकी इसी छवि के

सीएमए जयपुर चैप्टर ने किया दीक्षांत समारोह का आयोजन

चित्र
0  आशा पटेल 0 जयपुर। दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा संस्थान परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। चैप्टर के चेयरमैन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक ने सभी आगन्तुकों का अभिवादन किया। समारोह में मुख्य अतिथि सीएमए एस.पी. खण्डेलवाल, वाइस प्रेसीडेन्ट, त्रिवेणी इन्जीनियरिंग इन्डस्ट्री लिमिटेड व विशिष्ट अतिथि सीएमए अक्षय काबरा, IRS, असिसटेंट कमीश्नर, इन्कम टैक्स व सीएमए राकेश यादव, वाइस चेयरमैन NIRC ने सीएमए फाइनल परीक्षा उर्तीण कर आए 69 विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र और मेमेटों प्रदान कर सम्मानित किया। जून 2023 में आयोजित सीएमए की परीक्षा उर्तीण कर देशभर से आये 69 प्रतिभागियों के लिए आयोजित प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा व्यवहारिक ज्ञान और उद्योगों में सीएमए की भूमिका के बारे में वास्तविक परिस्थितियों की जानकारी दी गई. साथ ही ग्रुप डिसकशन, पीपीटी प्रजेन्टेशन , मॉक इन्टरव्यू आदि प्रोग्रामों का भी आयोजन किया गया व इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालो को गोल्ड व सिलवर मेडल से सम्मानित किया गया. इस प्

उत्तम नगर विधान सभा के लिए फेडरेशन के अध्यक्ष व सचिव चुने गए

चित्र
0  योगेश भट्ट 0 नई दिल्ली । उत्तम नगर विधान सभा क्षेत्र के लिए फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के अध्यक्ष के रूप में सुभाष अरोड़ा को तथा विकास सिंह को सह सचिव के रूप में मनोनीत किया गया। समारोह में फेडरेशन के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने पदाधिकारियों को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर फेडरेशन के महा सचिव एडवोकेट राकेश कुमार ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई लिखाई के अतिरिक्त समाज सेवा में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए इसी से समाज का विकास एवम देश की उन्नति संभव है। फेडरेशन के सचिव महेश मिश्रा ने कहा कि जन कल्याण के कार्यों के लिए फेडरेशन का हर सदस्य दिन रात तत्पर है एवम क्षेत्र व देश के उत्थान में हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है खासकर महिलाओं, युवाओं एवम बुजुर्गो की भागीदारी प्रमुख है। फेडरेशन के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को निर्मूल करने का समय आ गया है। अब हमारे युवा साथी सतर्क हो गए है और समाज सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है जो देश के विकास के लिए शुभ संकेत है । 

आई एच डबल्यू काउंसिल एवं ऐश्वर्या हेल्थकेयर द्वारा एनीमिया के बढ़ते मामलों को रोकने की पहल

चित्र
0  आनंद चौधरी 0 एनीमिया के 70 प्रतिशत मरीज कई कारणों से आयरन की कमी से पीड़ित रहते हैं। लोग खानपान में आयरन की कमी के कारण आयरन की कमी से जूझते हैं। नई दिल्ली। मूवमेंट अगेंस्ट एनीमिया" अभियान की शुरुआत के लिए आयोजित हुए राउंडटेबल कांफ्रेंस में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने देश में एनीमिया के बढ़ते हुए मामलों को रोकने के लिए एक व्यापक और मल्टीलेटरल कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। जीवन में बदलाव लाने और बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध भारत के प्रमुख स्वास्थ्य थिंक टैंक इंटीग्रेटेड हेल्थ एंड वेलबीइंग काउंसिल और ऐश्वर्या हेल्थकेयर द्वारा देश में एनीमिया को बढ़ने से रोकने और इस पर जागरूकता पैदा करने के लिए संयुक्त रूप से स्वास्थ्य से संबंधित आंदोलन शुरू किया गया है। इस अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम के यूरोलॉजी और किडनी इंस्टीट्यूट, नेफ्रोलॉजी, किडनी ट्रांसप्लांट एंड नेफ्रोलॉजी- डिपार्टमेंट हेड और सीनियर डॉयरेक्टर डॉ श्याम बंसल ने कहा, "क्रोनिक किडनी बीमारी में एनीमिया होना एक बहुत बड़ी समस्या है। क्रोनिक किडनी बीमारी के 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीज एनीमिया से पीड़ित