राजस्थान : कांग्रेस ने पुष्पेन्द्र भारद्वाज को दिया सांगानेर से टिकट

आशा पटेल 0

जयपुर। सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज टिकट मिलने पर गाँव पहुँचे माता पिता का आशीर्वाद लेने , श्याम बाबा के दरबार खाटू , वृंदावन धाम बाँके बिहारी जी , राधा वल्लभ लाल जी और गोवर्धन पहुँच कर लगाई धोक लिया आशीर्वाद !

भारद्वाज ने आलाकमान, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा , सचिन पायलट , सीपी जोशी का आभार व्यक्त किया है। कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्पेन्द्र भारद्वाज पर फिर भरोसा जताया है। कांग्रेस पार्टी से सांगानेर से पुष्पेन्द्र भारद्वाज को विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। 

 कांग्रेस के सर्वे में भी सांगानेर से इस बार भारद्वाज के जीतने की ही प्रबल संभावना सामने आई थी। भारद्वाज ने स्वयं पर फिर भरोसा जताने के लिए कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है।

सांगानेर के इतिहास में भारद्वाज कांग्रेस के पहले और एकमात्र ऐसे उम्मीदवार रहे, जो चुनाव हारने के बाद भी 5 साल तक सक्रिय रहे। ये पिछले 5 वर्ष से लगातार जनता की सेवा में जुटे हुए हैं। उनकी इसी छवि के चलते कांग्रेस ने उन्हें फिर से टिकट दिया है।

पहली बार एक प्रत्याशी पर खेला दांव -
यह पहली बार है जब कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी लगातार एक ही प्रत्याशी पर दांव खेला है। भारद्वाज से पहले सांगानेर से कोई भी प्रत्याशी पार्टी ने कभी रिपीट नहीं किया है। 

 भारद्वाज ने पिछला विधानसभा हारने के बाद भी सांगानेर में विकास के वे कार्य सहज ही करा दिए, जिनकी जनता पिछले बीस वर्षों से बाट जोह रही थी। इस मौके पर भारद्वाज ने कहा कि भगवान व माता पिता का आशीर्वाद साथ है तो वो हर मंज़िल पा लेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन