गाँधीवादी ,स्वतंत्रता सेनानी सहाय की चौथी पुण्यतिथि पर स्मरण किया
० आशा पटेल ० जयपुर . सत्ता व संपति से दूर रहने वाले, चम्बल घाटी शांति मिशन को समर्पित, देहदानी, गांधीवादी, स्वतंत्रता सेनानी कृष्ण चंद्र सहाय की चौथी पुण्य तिथि पर बापूनगर स्थित विनोबा ज्ञान मन्दिर, जयपुर मे आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 'कृष्ण चंद्र सहाय पुण्य स्मरण' में उनकी अज़र-अमर- अमिट स्मृतियों को नमन करके गांधीवादियों और उनके परिजनों ने स्मरण किया . इस अवसर पर आयोजन कर्ता सहाय की बेटी मधु सहाय जोशीं ,उनकी पुत्री और उनके भी बच्चों के अलावा ,सहाय के बेटे ,और अनेक परिजन भी भी आगरा ,कानपुर,अकबरपुर आदि स्थानों से उन्हें श्रधान्जली देने पहुंचे थे कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गांधीवादी, सर्व सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष 93 वर्षीय अमरनाथ ने की. उन्होनें अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि गाँधी विचार और कर्म को आत्मसात करके ही श्रेष्ठ जीवन और मानवता का रास्ता बन पायेगा . उन्होंने कहा कि आज़ दुनिया भर मे हथियारों की तिजारत युद्ध का भय दिखाकर की जा रही है.जबकि अमन, शांति, सौहाद्र, भाई चारा, मोहब्बत से और गाँधी के दिखाये रास्ते पर चल कर ही आज , अहिंसा, न्याय, सत्याग्रह, ...