संदेश

मार्च 6, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदी के प्रति हीनभावना से बाहर आना होगा : शांता कुमार

चित्र
शिमला -सोलन के संस्कृत कालेज में हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयागराज द्वारा साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया।  यह आयोजन तीन दिन तक चला। इस 72 वे सम्मेलन की शुरुआत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार द्वारा किया गया।  इस अवसर पर प्रधानमंत्री विभूति मिश्र ,डॉ० राजेंद्र अभिराज,राजेंद्र मिश्र,श्याम चंद्र पांडये , पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत , डॉ राधा रमण शास्त्री , हरियाणा से वरिष्ठ साहित्यकार/समीक्षक सुरेखा शर्मा,प्रमुख संयोजक डॉ०उत्तम चंद इत्यादि उपस्थित रहे।  इस अवसर पर शांता कुमार ने कहा कि हिंदी भाषा को उसका न्यायोचित स्थान प्रदान करने के लिए हम सभी को हिंदी के प्रति हीनभावना से बाहर आना होगा और अपनी मानसिकता को बदलना होगा। शांता कुमार ने आगे कहा कि विदेशी आक्रांताओं भारत पर अपने धर्म और भाषा को थोपने का प्रयास किया।  उन्होंने कहा कि हम सभी को समझना होगा कि हम अंग्रेजी भाषा से नहीं अपितु अंग्रेजी भाषा की दासता से मुक्ति की बात कर रहे हैं। सम्मेलन में देश भर के साहित्यकारों ने भाग लिया।   72 वें अधिवेशन सोलन, हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग के अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते

ब्रिटानिया मारी गोल्ड 10,000 होम मेकर्स के लिए ऑनलाईन प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहयोग प्रदान करेगा

चित्र
  नई दिल्ली । ब्रिटानिया मारी गोल्ड ने अपने वार्षिक 'ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप' अभियान के दूसरे सीज़न के लॉन्च की घोषणा की, जो उद्यमी बनने की इच्छुक होममेकर्स को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इस साल ब्रांड ने भारत का पहला कौशल विकास कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) के साथ साझेदारी की। यह कार्यक्रम उद्यमी बनने की इच्छुक महिलाओं के लिए कस्टमाईज़ किया गया है। देश में 10,000 महिला होममेकर्स अप्रैल से जून 2020 के बीच यह ऑनलाईन सर्टिफिकेशन कोर्स करेंगी। यह ऑनलाईन प्रशिक्षण उन्हें उदयमशीलता की सभी प्रमुख चीजें सिखाएगा। ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान भारतीय होममेकर्स को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनने एवं उन्हें रोजगारप्रदाता के रूप में विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये ऑनलाईन कोर्स एनएसडीसी के ईस्किलइंडिया पोर्टल द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे, जो भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन का संचालन डिजिटल स्वरूप में करता है। ये ई-कोर्स महिलाओं को बेसिक कम्युनिकेशन स्किल्स, वित्तीय साक्षरता, इन्फॉर्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नॉलॉजी

भारतीय भाषाओं की नई पौध को सींचती हिंदुस्तानी भाषा अकादमी

चित्र
नयी दिल्ली - इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के सहयोग से हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के विशाल प्रांगण में दिल्ली प्रदेश के भारतीय भाषाओं के मेधावी छात्रों एवं उनके भाषा शिक्षकों के सम्मान में 'मेधावी छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह' का आयोजन सम्पन्न हुआ। समारोह में दिल्ली प्रदेश के 115 विद्यालयों के 3500 छात्र, 350 भाषा शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों, साहित्यकारों, विद्वत जनों एवं पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही । समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के सदस्य सचिव,डॉ.सच्चिदानंद जोशी उपस्थित थे। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हँसराज कॉलेज की प्राचार्या प्रो.रमा शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अकादमी, दिल्ली के सचिव  डॉ.जीतराम भट्ट, फिजी दूतावास के परामर्शदाता नीलेश रोनिल कुमार तथा हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक मंचासीन थे । अपने स्वागत उद्बोधन में सुधाकर पाठक ने विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाषिक विविधता और भाईचारा ही भारतीय संस्कृति की मूलभूत

होली मिलन की न होकर विरह में परिवर्तित होती नजर आ रही है

चित्र
होली वर्ष 2020 की होली मिलन की न होकर विरह में परिवर्तित होती नजर आ रही है। पहले ही इन दिनों मन में बेमतलब का विषाद एक दूसरे के लिये भर चुका है बेशक अस्थाई ही सही किन्तु भरा तो है , दूसरे ये कोरोना वायरस , मिलन का दुश्मन हमारे समक्ष चुनौती बनकर खड़ा हो गया है ।  देखो न , होली आने को आतुर है और वायरस के आदेशानुसार गले मिलना तो दूर की बात, हाथ भी नहीं मिलाना ।  वाह । सच है कितना भी पढ़ लें , विज्ञान को जान लें , कितना भी आगे निकल जायें हम मगर पृकृति की चुनौतियों से मुकाबला करने के लिये कोई न कोई कमी रह ही जाती है यानि पूर्णतः सक्षम नहीं हैंं । चीन जो विश्व में तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी है वह भी कोरोना को अब तक पछाड़ नहीं पाया और कोरोना अपना प्रभाव विश्व को दिखा रहा है। अब देखो ना यहां भारत में गरम वस्त्र अपने ठिकाने चले गये तो वायरस कहता है वापस बुलाओ अन्यथा मैं रहूंगा, यानि कोरोना को गर्मी में रहना पसन्द नहीं है ।  चलिये, हम हार नहीं मानेंगे कोरोना हमसे खेलना चाह्ता है इस होली पर तो ऐसा ही सही हम इसके लिये विशेष रंग लाएंगें। ये इस प्यार की होली में भंग डाल रहा है किन्तु हम भी कम नहीं हैं

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड सीडीआर से बाहर

चित्र
नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े स्टेनलेस स्टील निर्माता जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने कॉर्पोरेट ऋण पुनर्गठन (सीडीआर) से सफलतापूर्वक बाहर आने की घोषणा की जो 31 मार्च 2019 से लागू है। यह सूचना सीडीआर ऋणदाताओं ने एक पत्र द्वारा जेएसएल को 4 मार्च को दी। इसके मुताबिक मौजूदा सीडीआर ऋणदाताओं को जारी वित्त वर्ष में नकद में करीब 275 करोड़ रूपये का पूर्ण भुगतान किया गया है। इसके अलावा जेएसएल ने बकाया ओसीआरपीएस (आप्शनली कनवर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर) को पूरी तरह चुकता कर लिया है, जिन्हें ऋणदाताओं को जून 2017 में जारी किया गया था, और करीब 558 करोड़ रूपये का भुगतान किया है। इस तरह ऋणदाताओं का एकीकृत भुगतान राशी करीब 833 करोड़ रूपये है। इससे पहले प्रवर्तक समूह की इकाई ने इक्विटी जारी की थी जिसके उपरान्त जेएसएल ने कोटक स्पेशल सिचुएशन फंड्स (केएसएसएफ) को 400 करोड़ रूपये के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर जारी किये और इन फंड्स ने जेएसएल को अपने ओसीआरपीएस चुकाने में मदद की। केएसएसएफ ने भी अतिरिक्त मार्केट से जेएसएल में करीब 5% इक्विटी अर्जित की है। यह कंपनी के परिचालन और वृद्धि के प्रति निवेशकों के बढ़ते विश्वा

ऑस्कर फाउन्डेशन की वंचित लड़कियों के लिए फुटबॉल कोचिंग का शुभारंभ

चित्र
नयी दिल्ली , टाटा एआयए लाइफ इन्शूरन्स ने ऑस्कर फाउन्डेशन के साथ अपनी “बचपन का रक्षाकरण” इस अनोखी पहल के तहत पिछड़े वर्ग की लड़कियों को शिक्षा के प्रवाह में वापस लाने के लिए फूटबॉल कोचिंग का जरिया अपनाया हैं| इस पहल से लड़कियों का पढ़ाई छोड़ देना, बालमजदूरी, नशली चीजों का सेवन और अपराध जगत में जाने जैसे गलत मोड़ से उन्हें बचाकर सही रास्ते पे लाया जा सकेगा| इस पहल से टाटा एआयए इन लड़कियों के भविष्य के रक्षाकर्ता बन सकेंगे| आठ मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिन का औचित्य देखते हुए, टाटा एआयए लाइफ इन्शूरन्स ने एआयए हॉटस्पर्स के सेलेब्रिटी कोच अन्तोन ब्लैकवूड को ऑस्कर फाउन्डेशन की 12-16  साल की  इन 35 लड़कियों को कोचिंग देने की शुरुवात करने के लिए आमंत्रित किया था | एमएमआडीए प्रदेश के 22 प्रशिक्षक और यंग लीडर्स को भी यहाँ कोचिंग दी गई| मुंबई के कुलाबा इलाके में स्थित आस्ट्रा टर्फ, WIFA, कूपरेज में दिनभर के लिए यह कोचिंग सत्र आयोजित किया गया था| इस अवसर पर बोलते हुए, टाटा एआयए लाइफ इन्शूरन्स के प्रबंधक निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि श्रीवास्तव ने कहा कि, “ टाटा ग्रुप का हिस्सा होने के नाते