संदेश

सितंबर 23, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कीर्तिवर्धन का दृष्टि संसार का विमोचन और किशोर श्रीवास्तव की प्रदर्शनी "खरी-खरी" का प्रदर्शन

चित्र
मुजफ्फरनगर । यहां एसडी इंजिनियरिंग कालेज में प्रसिद्ध साहित्यकार और समाज सेवी (डॉ.) अ. कीर्तिवर्धन की काव्य पुस्तक 'कीर्तिवर्धन का दृष्टि संसार' का भव्य विमोचन कार्यक्रम अनेक अविस्मरणीय पलों के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर किशोर श्रीवास्तव की जन चेतना कार्टून पोस्टर प्रदर्शनी 'खरी-खरी' का आयोजन भी कालेज के प्रांगण में किया गया। सुलभ इंटरनेशनल के डॉ. अशोक कु. ज्योति के मुख्य आतिथ्य और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस एन चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मेरे साथ अलावा विशिष्ट अतिथियों में सर्वश्री बीबी चौरसिया (एसपी यातायात), विद्वान प्रवक्ता प्रो. (डॉ.) राम शर्मा एवं डॉ. गुंजन अग्रवाल आदि की भी गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। इनके अलावा आश्चर्यजनक बात यह रही कि श्रोता वर्ग में भी नगर की अत्यंत प्रबुद्ध, वरिष्ठ और विद्वान साहित्यिक हस्तियां शामिल रहीं और पुस्तक तथा मेरी प्रदर्शनी पर उनके अमूल्य विचार सुनने का अवसर भी प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का अत्यंत सुंदर और रोचक संचालन कलाकर्मी पंकज शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक साहित्यिक प्रतिभाओं सर्वश्री अमरीष गोयल,

लाल बिहारी लाल हुए सम्मानित 

चित्र
नई दिल्ली । भोजपुरी औऱ हिंदी के जाने- माने लेखक, कवि  और पत्रकार लाल बिहारी लाल को  इनके के साहित्य सेवा के  लिए नवजागरण प्रकाशन ने हाल ही में  सम्मानित किया  है। यह सम्मान मुख्य अतिथि रंग श्री के संस्थापक डा़ महेन्द्र प्रताप सिंह और साहित्यकार डा़. मंजूला जी द्वारा गांधी शांति पीस फांउडेशन,नई दिल्ली  के सभागार में दिया गया।  लाल पिछला दो दशक से  साहित, समाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवा कर रहे है। इन्हें  कई सरकारी और गैरसरकारी संस्था सम्मानित कर चुकी है। हाल ही में उन्हें   पत्रकारिता के  लिए सुरताल संगम संस्था,लखनऊ के द्वारा सम्मानित किया गया  है। श्री लाल को 100 से  ज्यादा  सम्मान  मिल चुके  है। इनकी भोजपुरी कविता- क्रांति  बिहार के दो   विश्वविद्यालय में  पढायी  जाती  है।

हर घर की यही कहानी

चित्र
किसको सुनाएं अपनी दारुण कथा। आज जो भी मिलता है अपनी कथा अपनों के ही दिये जाने वाले  दुःख दर्द की कहानी वयां करता है। हर घर की कहानी लगभग एक ही सीरियल की तरह है।सास सासुओं के झुरमुट में बहुओं की सारी कहानी शादी के बाद से नाती होने तक की प्रत्येक सीन की तरह सुनाती है। कभी सिर पर मारती है कभी छाती पीटती है। बहू ने मेरे बेटे पर जादू कर डाला है  हम से बोलता तक नहीं, आंखों से गंगा-जमुना बहाना तो बुढ़िया का हर दिन का काम है।नमक मिर्च मिलाने वाले तथा इधर की उधर करने वालों की कमी नहीं है। मतलब सिद्ध करने के लिए बहू के साथ भी ठीक और सासु के साथ भी आंखें मटका कर बात  कर लेती है साथ ही मेरा नाम मत लेना तेरी बहू ऐसा कह रही थी राम राम जमाना बहुत बुरा है । मेरे बहू बेटे अभी मेरे हाथ में हैं मैं जैसा कहती हूं मजाल क्या जो टाल जायं।  यह इसलिए ताकि ये महारानी हमारे घर का भेद न ले सके। वहां की राम कहानी तो और भी भयंकर है।  कुछ खुले मन की होती हैं और कुछ दूसरे का भेद ले लेती हैं अपना नहीं बताती। अधिकतर इन्ही बातों से परिवार बिगड़ते जा रहे। दूसरों पर विश्वास आम बात हो गई है। अपनों पर नहीं। जहां बुजुर्ग पति

फिल्म "चाणक्य" में रावत देव गोस्वामी अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे

चित्र
अनुमान है कि दशहरा में रिलीज़ होने वाली दक्षिण भारतीय भाषी फिल्म जो हिंदी में डब हो कर आने वाली है फिल्म चाणक्य में अभिनेता गोपी चंद के साथ रावतदेव गोस्वामी भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। बाड़मेर,थारू,राजस्थान के रावत देव गोस्वामी स्कूली शिक्षा के दौरान ही नाटकों में भाग लेते रहे अनेक नुक्कड़ नाटक में काम करते करते, धीरे-धीरे राजस्थानी फिल्म में काम कर अपनी पहचान बनाने लगे थे। धीरे धीरे इनके अभिनय और प्रतिभा ने बॉलीवुड तक दस्तक दे दी और प्रसिद्ध हिंदी फिल्म में एंट्री हुई। सलमान खान की हिंदी फिल्म बजरंगी भाई जान में छोटा ही सही किरदार निभाकर अपने पहचान बनाई। इस फिल्म में रावतदेव गोस्वामी ने एक पाकिस्तानी पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई ।   दक्षिण भारत के अभिनेता गोपीचंद के फिल्म चाणक्य जो बहुत जल्द पर्दे पर देखने को मिलेगा इसमें रावत देव गोस्वामी काम करते नजर आएंगे। अनुमान है कि फिल्म रिलीज़ इसी महीने में दशहरा पर होगी । इस फिल्म के निर्देशक:थिरु संगीतकार:,विशाल चंद्रशेकर,कहानीकार:थिरु,पटकथा: थिरु। रावत देव गोस्वामी की एल्बम छोटी सी उमर, हम हैं जो गीदार,ये खुदा,  ओ वीरा, मोला मेरे म

वायु सेना के मार्शल एवं श्रीमती अर्जन सिंह ट्रस्ट सम्मानित

चित्र
नयी दिल्ली - मार्शल ऑफ एयर फ़ोर्स अर्जन सिंह डीएफसी, पद्म विभूषण ने 1965 में पाकिस्तानी आर्मर ऑफेन्सिव "ऑपरेशन ग्रैंड स्लैम" नाम के कोड को रोककर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें 1989 में दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में भी नियुक्त किया गया था। उन्होंने और उनकी पत्नी श्रीमती तेजी सिंह ने 22 सितंबर, 2004 को उक्त परोपकारी ट्रस्ट की स्थापना के लिए 2.25 करोड़ रुपये के अपने व्यक्तिगत धन का योगदान दिया था। भारतीय वायु सेना ने वायु सेना के मार्शल एवं श्रीमती अर्जन सिंह ट्रस्ट को सम्मानित किया। सम्मानित करने का कार्यक्रम ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर आकाश वायु सेना के अधिकारियों के मेस, नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान आयोजित किया गया, जिसमें एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी चेयरमैन, चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी एवं चीफ ऑफ एयर कमेटी और सेवानिवृत्त वायु सेना अध्यक्ष, ट्रस्टी और भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। वायु सेना प्रमुख ने अपने भाषण में ट्रस्ट के संस्थापकों का आभार व्यक्त किया और ट्रस्ट द्वारा उनकी विधवाओं और आश्रितों सहित सेवारत और सेवानिवृत्त वायु यो

भीड़ को बुद्धिजीवी वर्ग,बहुजन समाज में बदल दे,तो बहुजनों की समस्याओं का समाधान संभव

चित्र
नयी दिल्ली -  डा.अम्बेडकर समाज संघ (अनोमा बुद्ध विहार),राजनगर।।,पालम कालोनी के सौजन्य से भारतीय समाज निर्माण संघ के तत्वावधान में एक सभा का आयोजन,अम्बेडकर भवन(अनोमा बुद्ध विहार),राजनगर।।,पालम कालोनी में किया गया। *विभिन्न जातियों की जेल से निकल कर,बहुजन लोग  मनुवाद के विरोध में सडक पर आ रहे हैं, जो बहुजन समाज निर्माण की प्रक्रिया का आरम्भ व संकेत है। यदि इस भीड़ को बुद्धिजीवी वर्ग,बहुजन समाज में बदल दे, तो बहुजनों की सभी समस्याओं का समाधान संभव हो सकता है। *इस विषय पर गहन चर्चा की गई तथा बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।प्रोग्राम में उपस्थित हुए सभी बुद्धिजीवी आगुन्तकों ने बहुजन समाज के लोगों को अपने-2 विचारों से अवगत कराया। जिसमें उद्घाटक: मा. डा. संदीप, दिल्ली विश्वविद्यालय। मुख्य वक्ता: मा.गौहर रजा,पूर्व मुख्य वैज्ञानिक एवं बहुजन चिन्तक। वक्ता गण: मा. एम.एस.पुष्कर, सदस्य अम्बेडकर समाज संघ। मा.वी.पी.सिंह,अध्यक्ष कबीर आश्रम। मा. बीर सिंह बहोत,राष्ट्रीय महासचिव  बी.एस.एन.एस.। अध्यक्षता:मा.डी.डी.कल्याणी,राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एस.एन.एस.। आर