वरिष्ठ पत्रकार दयानंद वत्स की 42 वर्षीय पत्रकारीय यात्रा आज भी अनवरत जारी
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - वरिष्ठ पत्रकार दयानंद वत्स की 42 वर्षीय पत्रकारीय यात्रा आज भी अनवरत जारी है। यह कहना है प्रो. (डॉ.) रामजीलाल जांगिड का जो सेवानिवृत्त पाठयक्रम निदेशक रहे हैं भारतीय भाषा पत्रकारिता विभाग, भारतीय जन-संचार संस्थान, नई.दिल्ली के। उनका कहना है कि दिल्ली के ठेठ ग्रामीण परिवेश के बरवाला गाँव से अस्सी के दशक में जब पहली बार कोई युवा छात्र पत्रकारिता की शिक्षा के लिए देश के सर्वोच्च संस्थान आई.आई.एम.सी में मेरे पास आया तो उसमें मुझे भविष्य की संभावनाएं दिखीं। दयानंद वत्स ने पत्रकारिता की शिक्षा भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के भारतीय भाषा पत्रकारिता विभाग द्वारा 2 से 13 मई 1981 तक आयोजित ग्रामोन्मुख पत्रकारिता पुनश्चर्या पाठ्यक्रम में ली थी। 26 जून से 9 जुलाई 1984 तक उसने हिंदी पत्रकारिता पुनश्चर्या पाठ्यक्रम में अपनी जानकारी पुष्ट की। वर्ष 1985 में उसने पत्राचार से राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर का स्नातकोत्तर पत्रकारिता डिप्लोमा पाठ्यक्रम द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण किया। 6 से 17 जनवरी 1986 तक उसने विज्ञापन एवं जन-संपर्क पाठ्यक्रम पूरा किया। वर्ष 1986 में उ