अरब सागर के ऊपर हवा का भारी दबाव चक्रवाती तूफान पर नजर
नयी दिल्ली - भारतीय समय के अनुसार सवेरे 0830 बजे अरब सागर के दक्षिणपूर्व और तथा पड़ोसी लक्ष्यद्वीप और अरब सागर के पूर्वमध्य में कम हवा का दबाव क्षेत्र बना जो 9 जून को भारतीय समय के अनुसार शाम 1730 बजे इसी क्षेत्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया। अनुकूल पर्यावरण परिस्थियों के अनुसार यह 10 जून को सवेरे 0530 बजे इसी क्षेत्र में 11.7 उत्तर अंक्षाश तथा 71.0 डिग्री पूर्व देशांतर में तेज होकर दबाव बन गया। 1130 बजे उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ते हुए यह गंभीर दबाव में बदल गया और अमीनीदिवी (लक्ष्यद्वीप) से लगभग 250 किमोमीटर उत्तर-पश्चिम तथा मुम्बई(महाराष्ट्र) से 760 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम तथा वेरावल (गुजरात) से 930 किलोमीटर में दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 12.5 डिग्री अंक्षाश- उत्तर तथा 71.0 डिग्री पूर्व देशांतर में पूर्वमध्य तथा पड़ोसी दक्षिण पूर्व अरब सागर और लक्ष्यद्वीप क्षेत्र में केंद्रीत हो गया। अगले 24 घंटों में इसके चक्रवाती तूफान और उसके बाद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। अगले 72 घंटों में हवा का दबाव उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ सकता है। हवा और वर्षा की दृष्टि से स