संदेश

जून 19, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय फ़ौज की एक टुकड़ी रूस में विजय दिवस परेड में हिस्सा लेगी

चित्र
विजय दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले सैन्‍य दल की टुकड़ी का नेतृत्व सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के एक बड़े रैंक के अधिकारी करेंगे। इस रेजिमेंट ने द्वितीय विश्व युद्ध में बहुत बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ी थी और इसके लिए चार बैटल ऑनर्स और दो मिलिट्री क्रॉस के साथ ही कई और वीरता पुरस्कार पाने का गौरव हासिल किया था। नयी दिल्ली - भारतीय सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी कर्नल रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में 24 जून 2020 को रूस की राजधानी मास्को के रेड स्क्वायर पर आयोजित सैन्य परेड में भाग लेगी। इसमें सेना के सभी 75 रैंक के सैन्यकर्मी शामिल रहेंगे। यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध (1941-1945) में सोवियत संघ को मिली विजय की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश भारतीय सैनिकों की टुकड़ी मित्र राष्ट्रों की सेना में शामिल सबसे बड़ी सैन्य टुकड़ियों में से एक थी जिसने उत्तरी और पूर्वी अफ्रीका, पश्चिमी रेगिस्तान और यूरोप में भीषण संघर्ष वाले क्षेत्रों में धुरी राष्ट्रों के खिलाफ चलाए गए अभियान में हिस्सा लिया था।  इन अभियानों में 87 हजार से अधिक भारतीय सैनिक

सूर्य ग्रहण का सोशल मीडिया पर लाइव टेलिकास्ट करेगा एरीज

चित्र
नयी दिल्ली - 21 जून को भारत के उत्तरी हिस्सों में सुबह 10:25 बजे से वलयाकार सूर्य ग्रहण दिखाई देगा।  भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के स्वायत्त संस्थान आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान एवं शोध संस्थान (एआरआईईएस या एरीज), नैनीताल एरीज के निदेशक डॉ. दीपांकर बनर्जी द्वारा 'सूर्य ग्रहण का विज्ञान' विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया है। ज़ूम, यूट्यूब और फेसबुक के जरिए सूर्य ग्रहण के सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई है। सूर्य ग्रहण अफ्रीका, एशिया और यूरोप के कुछ हिस्सों से देखा जा सकेगा और दिलचस्प बात यह है कि ग्रहण का पीक भारत के उत्तरी हिस्से में दिखाई देगा, जो सुबह 10:25 बजे से शुरू होकर 12:08 बजे अधिकतम ग्रहण और 01:54 बजे समाप्त हो जाएगा। इससे पहले वलयाकार ग्रहण 26 दिसंबर 2019 को दक्षिण भारत से और आंशिक ग्रहण के रूप में देश के विभिन्न हिस्सों से देखा गया था। अगला वलयाकार सूर्य ग्रहण भारत में अगले दशक में दिखाई देगा, जो 21 मई 2031 को होगा, जबकि 20 मार्च 2034 को पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा जाएगा। सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा (अमावस्या के चरण में) सूरज की आंशिक य

गांवों में आजीविका को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत करेंगे

चित्र
नयी दिल्ली - 125 दिनों का यह अभियान मिशन मोड में चलाया जाएगा 50 हजार करोड़ रुपये के फंड से एक तरफ प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए विभिन्न प्रकार के 25 कार्यों का तीव्र और केंद्रित होकर क्रियान्वयन होगा, तो दूसरी तरफ देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा 116 जिलों के 25 हजार से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों के साथ इस अभियान में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा इन 6 राज्यों को चुना गया है, जिसमें इच्छा जताने वाले 27 जिले शामिल हैं। इन जिलों से दो तिहाई प्रवासी श्रमिकों के लाभान्वित होने का अनुमान है।  वापस आए प्रवासी श्रमिकों और गांव के लोगों को सशक्त बनाने और आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने एक व्यापक ग्रामीण सार्वजनिक कार्य योजना 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' शुरू करने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी 20 जून को बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम में इस अभियान की शुरुआत करेंगे। यह अभियान बिहार के खगड़िया जिले के ग्राम-तेलिहार, ब्लॉक- बेलदौर से लॉन्च किया जाएगा। आगे

नोएडा [ उत्तर प्रदेश ] बरौला के ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना से रोष

चित्र
नोएडा [ उत्तर प्रदेश ] , सेक्टर 50 स्थित नियो अस्पताल को कोविड 19 अस्पताल होने पर रास्ता बरौला की तरफ़ खोलने से बरौला के ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना से रोष पैदा हो गया है। इस सम्बंध में गाँव बरौला के ग्रामीणों की एक बैठक हुई। बैठक में भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान व युवा ग्राम समिति के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। बैठक में ग्रामीणों ने रोष ज़ाहिर किया कि नियो अस्पताल सेक्टर 50 में स्थित है। सेक्टर 50 का गाँव बरौला की तरफ़ का गेट गाँव की तरफ़ कभी नहीं खुलता वह हमेशा बंद रहता है और अस्पताल का ट्रैफ़िक सेक्टर के बीच की रोड़ से ही हमेशा संचालित होता है। लेकिन कोविड़ 19 महामारी का इलाज शुरू होने से अस्पताल से सेक्टर 50 का बरौला की तरफ़ गेट खोलकर संचालित किया जाने की तैयारी की जा रही है जिससे ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है।  भाकियु भानु के प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने कहा यह बरौला के ग्रामीणों के लिए दोगला व्यवहार है सेक्टर के लोग ग्रामीणों को दोयम दर्जे का नागरिक समझते हैं तभी तो सैक्टर की सुरक्षा को लेकर बरौला की तरफ रास्ता खोलने की बात क