संदेश

जुलाई 12, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान कांग्रेस की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। लंबी मैराथन चर्चा के बाद कांग्रेस ने चुनावी साल में जंबो प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है। कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 48 महासचिव, 21 उपाध्यक्ष, 121 सचिव बनाए हैं। 25 जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदोंं पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं।  जून में 85 सचिवों की नियुक्ति रोकने के बाद अब फिर से पुराने नामों को बरकरार रखते हुए 121 सचिवों की लिस्ट जारी की है। कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारिणी में और भी नियुक्तियां होनी हैं। उनकी लिस्ट भी जल्द जारी होने वाली है। मौजूदा प्रदेश कार्यकारिणी में केवल 39 पदाधिकारी ही थे। सचिन पायलट खेमे की बगावत के वक्त से ही जिलाध्यक्षों के पद खाली चल रहे थे। बीच में 12 जिलाध्यक्ष पहले बनाए गए थे। इन 21 नेताओं को बनाया उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह, नसीम अख्तर इंसाफ, गजराज खटाना, हाकम अली खान, घनश्याम मेहर, भरतराम मेघवाल, जगदीश चंद्र जांगिड़, मंजू मेघवाल, वीरेंद्र बेनीवाल, हीरालाल दरांगी, हंगामी लाल मेवाड़ा , कैलाश मीणा, रतन देवासी, रामविलास चौधरी, रमेश खंडेलवाल, सुनील शर्मा

क्लियरटैक्स ने आईटीआर फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्‍मानित किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : भारत के सबसे लोकप्रिय आईटीआर फाइलिंग प्‍लेटफॉर्म, क्लियरटैक्स ने ‘क्लियरटैक्स फॉर हीरोज’ का अनावरण किया है, जोकि रक्षा कर्मचारियों, पुलिस अधिकारियों, शिक्षकों और स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा योद्धाओं के लिये एक हार्दिक सम्‍मान है। इन सभी के योगदानों को सम्‍मान देने के लिये क्लियरटैक्स ने रक्षा कर्मचारियों, पुलिस अधिकारियों, शिक्षकों और स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा योद्धाओं के लिये विशेष रूप से उपलब्‍ध आईटीआर प्‍लान्‍स पर 50% की सीधी छूट की घोषणा की है। असली नायक हमेशा खुद से ज्‍यादा दूसरों की परवाह करते हैं, वह भी बिना किसी संकोच या संदेह के बिना। इसलिये यह उन्‍हें सम्‍मान देने का वक्‍त है। यह समझते हुए कि इन नायकों के सामने ज्‍यादा बड़ी चुनौतियाँ हैं, क्लियरटैक्स उनके दिमाग से टैक्‍स की फाइलिंग का बोझ हटाना चाहता है। अपनी तरह के इस अकेले कैम्‍पेन के माध्‍यम से ध्‍यान नायकों के तनाव को कम करने और अपने अमूल्‍य कार्य पर एकाग्र रहने में उन्‍हें समर्थ बनाने पर है। यह कैम्‍पेन लिंक्‍डइन, इंस्‍टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब जैसे डिजिटल चैनलों पर चलेगा। ईमेल मार्केटिंग जैसी ऑनलाइन