48 प्रतिशत भारतीय घर मंगाकर खाना पसंद करते हैं,बाहर का खाना हो रहा लोकप्रिय
48 प्रतिशत भारतीय घर मंगाकर खाना पसंद करते हैं, जबकि बाहर जाकर खाना 34 प्रतिशत भारतीय पसंद करते हैं । नया तरीका बन रहा है,घर पर खाना आर्डर करना, 36 प्रतिशत खाना अपने जीवनसाथी के साथ घर पर आर्डर किया गया हैं। आनलाईन आर्डर करने वाले 19 प्रतिशत लोग गर्मागर्म खाने के साथ कुछ मी-टाईम गुजारना पसंद करते हैं। मुंबई । दुनिया के सबसे बड़े फूड डिलीवरी नेटवक्र्स में से एक, ऊबर ईट्स ने आज उद्योग की एक पहली रिसर्च रिपोर्ट, ''फूड मूड्स आफ इंडिया'' प्रस्तुत की, जिसमें ''भारत घर से बाहर जाकर क्या खाता है'' की बजाए यह बताया गया है कि ''भारत घर से बाहर जाकर क्यों खाता है''। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि षहरी भारत को बाहर का खाना पसंद है - 48 प्रतिशत भारतीय घर पर बैठकर खाना आॅर्डर करना पसंद करते हैं, क्योंकि इससे न केवल सुविधा होती है, बल्कि उनकी नीरस दिनचर्या में परिवर्तन भी आता है। यह रिपोर्ट इस बात पर प्रकाश डालती है कि घर पर खाने की डिलीवरी उतनी ही विशाल है, जितने विशाल 'बाहर जाकर खाना' और 'खाना खरीदकर लाना' मिलकर हैं। ग्लोबल मार्केट रि