संदेश

जुलाई 10, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीस बिल्डर्स फोरम : मणिपुर भेजेगा महिलाओं का एक दल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मणिपुर में सवा साल से चल रहे अशांति के हालातों पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए पीस बिल्डर्स फोरम इण्डिया ने वहां शांति स्थापना के प्रयासों को गति देने के लिए महिलाओं का एक दल भेजने का निर्णय किया है। फोरम के राष्ट्रीय सम्मेलन में फोरम के संस्थापक राजगोपाल पीवी को मणिपुर में अमन चैन का माहौल बनाने के लिए अन्य हरसंभव प्रयास करने के लिए भी अधिकृत किया। देश के 12 राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने सम्मेलन के दौरान हुए विचार विमर्श के आधार पर शांति और अहिंसा का माहौल बनाने के लिए अन्य उपायों को भी अन्तिम रूप दिया। मध्य प्रदेश की पूर्व पुलिस महानिदेशक अनुराधा शंकर ने तीन दिन के विचार विमर्श पर कहा कि इसके लिए आधा दर्जन चर्चा समूह बनाकर उनकी सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय हुए हैं। फोरम ने राज्य में अहिंसा और शांति विभाग स्थापित करने सहित ऐसे ही अन्य ठोस प्रयास करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना की और इन उपायों को देश के अन्य राज्यों में भी लागू करने पर जोर दिया। इस दौरान विभाग के संस्थापक निदेशक रहे बी एम शर्मा ने उस समय हुए कार्यों का विस

सिंगापुर में आयोजित रीजनल फाइनल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे 6 स्‍टूडेंट्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई, फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन ने 2024 फेडएक्स/जूनियर अचीवमेंट इंटरनेशनल ट्रेड चैलेंज (फेडएक्‍स/जेए आईटीसी) इंडिया नेशनल प्रतियोगिताओं के छह विजेताओं की घोषणा की है। विजेता अब अगस्त में आयोजित होने वाली फेडएक्‍स/जेए आईटीसी एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका (AMEA) क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पिछले चार वर्षों से, फेडएक्स भारतीय युवाओं की तरक्की और विकास को बढ़ावा देने के लिए जेए इंडिया के साथ काम कर रहा है। आईटीसी कार्यक्रम के माध्यम से, फेडएक्स और जेए इंडिया स्‍टूडेंट्स के लिए वैश्विक व्यापार पर केंद्रित टीम गतिविधियों और विशिष्ट वर्कशॉप्स का आयोजन करता है। इससे वाणिज्य के क्षेत्र में लीडर के रूप में उनकी भविष्य की सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं। रीजनल फाइनल्‍स में प्रतिनिधित्‍व करने वाले 6 स्‍टूडेंट्स हैं – स्‍ट्रॉबेरी फील्‍ड्स हाई स्‍कूल, चंडीगढ़ करण ब्रार अथर्व तेग रट्टन  डॉ बीआर आम्‍बेडकर स्‍कूल ऑफ स्‍पेश्‍यलाइज्‍ड एक्‍सीलेंस, कालकाजी अंश बेनीवाल रश्‍मि सिन्‍हा  स्‍कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्‍कूल, गुड़गांव गायत्री सरीन काशवी कुमार महामारी के बाद यह पहली बार है, जब