संदेश

जून 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi : लोकसभा सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों के नेताओं ने संविधान की प्र...

चित्र

राजस्थान के पाँच विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। लोकसभा चुनाव पश्चात् राजस्थान में रिक्त हुये पाँच विधानसभा क्षेत्रों में आगामी उप चुनाव की तैयारी हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने संगठनात्मक सक्रियता बढ़ाने हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति द्वारा ब्लॉक, मण्डल तथा बूथ कांग्रेस कमेटियों की बैठक ली क्षेत्र के जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया जायेगा व जमीनी स्तर पर संगठन का मतदाताओं से संवाद एवं जुड़ाव हेतु कार्य योजना बनाकर विधानसभा उप चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने हेतु रूपरेखा तैयार की जायेगी । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश के पाँच विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप चुनावों में पार्टी संगठन की मजबूती एवं क्षेत्र में जमीनी स्तर तक सक्रियता बढ़ाने हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु वरिष्ठ कांग्रेसजनों की चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।  समिति द्वारा अपने-अपने क्षेत्र...

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के सचिन अध्यक्ष और रजत सचिव निर्वाचित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की 2024-2025 की कार्यकारिणी का चयन हुआ | क्लब अध्यक्ष सीए रवि सोंखिया की अध्यक्षता में बैठक में नॉमिनेशन कमिटी के सीए आर पी विजय ने नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए सीए सचिन कुमार जैन, सेक्रेटरी पद के लिए सीए रजत चेतानी एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सीए विनय जिंदल का नाम प्रस्तावित किया जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सर्वसम्मति प्रदान की | लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स विश्व में केवल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का एकमात्र लायंस क्लब है जहा सभी सदस्य चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ही है |

गीता कांटेस्ट के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।भगवदगीता हमे जीवन जीने का तरीका सिखाती है और साथ ही यह भी सन्देश देती है की जीवन में कैसे संतुलन रखा जाए| गीता हमे अपनी संस्कृति से जोडती है, हमारे देश के लोग अपनी संस्कृति से गहराई से जुडें इसी विचार के साथ हरे कृष्ण मूवमेंट हर वर्ष गीता कांटेस्ट का आयोजन करता है जिसमे पूरे भारत से लोग बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं| हरे कृष्ण कल्चर केंद्र के सुधर्मा हाल में गीता कांटेस्ट के पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ| पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि थे ओमप्रकाश मोदी( चेयरमैन, ओके प्लस ग्रुप), कृष्ण भक्त साई गिरधर और शरद पाठक,हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर और मुंबई के अध्यक्ष अमितासन दास ।उन्होने विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ उन्हें जीवन मे आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। मंदिर के मीडिया प्रभारी श्री सिद्ध स्वरुप दास ने बताया की गीता कांटेस्ट 2023-24 के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने अन्दर के अर्जुन की खोज की | विजेताओं के नाम बताते हैं(  जूनियर केटेगरी) - नैतिक कुशवाहा (कक्षा पांचवी कैटेगरी), तन्मय सैनी(कक्षा छ कैटेगरी), रचना गुर्जर (कक्षा सात कैटेगरी...

अंत्योदय को साकार करने में एनजीओ एवं सिविल सोसायटी की अहम भूमिका - मुख्यमंत्री

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में एनजीओ एवं सिविल सोसायटी की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि एनजीओ तथा सिविल सोसायटी के सदस्य जमीनी स्तर पर काम कर अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय में एनजीओ, सिविल सोसायटी एवं उपभोक्ता फोरम प्रतिनिधियों से बजट पूर्व संवाद को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, शिक्षा, पोषण, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतू कल्याण तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में काम करने का अनुभव होता है। इस बजट पूर्व चर्चा में प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों का परीक्षण कर उन्हें आगामी परिवर्तित बजट में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। जनोन्मुखी बजट के लिए एनजीओ तथा सिविल सोसायटी की भागीदारी जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट को समावेशी एवं जनोन्मुखी रूप प्रदान किया जाए। इसके लिए ...

फोर्टी ने मुख्यमंत्री को सौंपे बजट सुझाव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र 10 जुलाई को उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी प्रदेश का बजट पेश करेंगी। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों से बजट पर सुझाव लिए । इसमें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई और एसीएस वित्त अखिल अरोड़ा भी शामिल हुए। इसमें प्रदेशभर के प्रमुख औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों के साथ कर सलाहकारों ने भी भाग लिया। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी) ने इस बैठक के लिए बजट कमेटी का गठन किया था। जिसके माध्यम से उद्योग और व्यापार के सभी सेक्‍टर से बजट पर व्यावहारिक सुझावों को संकलित कर बजट प्रावधानों के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा गया। इस कमेटी फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्‍यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल, वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष जगदीश सोमानी, उपाध्‍यक्ष सीए डॉ अभिषेक शर्मा,  जीएसटी कमेटी चेयरमैन सीए अक्षय जैन, मुख्‍य सचिव नरेश सिंघल और गिरधारी खंडेलवाल शामिल हैं। फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि र...