संदेश

सितंबर 23, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अभिनेता शक्ति कपूर,सुशांत सिंह राजपूत से प्रभावित फिल्म 'न्याय द जस्टिस' में नज़र आयेगे

चित्र
फिल्म ' न्याय द जस्टिस ' के प्रोड्यूसर सरला ए सरोगी और राहुल शर्मा है, जो कहते हैं कि उनकी फिल्म सत्य घटना पर आधारित है - मगर किसी की बायोपिक नहीं है।  फिल्म को मशूहर निर्देशक दिलीप गुलाटी डायरेक्ट कर रहे  हैं । रायटर आदेश के अर्जुन हैं।  मुंबई - रियल घटनाओं को लेकर फिल्म बनाने वाले निर्देशक दिलीप गुलाटी के बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार है। शक्ति कपूर अब इस फिल्म 'न्याय द जस्टिस' मे नजर आयेगे , जिसकी शूटिंग 18 सितंबर से मुहूर्त के साथ शूटिंग शुरू हो गई है । मुहूर्त मुंबई के मलाड वेस्ट स्थित ग्रीन विलेज रिसोर्ट में हुई  फिल्म बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से इंस्पायर्ड होगी, जिनका निधन बीते 14 को मुंबई में हुआ था और यह मामला देश भर में  रहस्य का विषय बना हुआ है।  इस फिल्म का निर्माण  विकास प्रोडक्शन बैनर की तले VHR मीडिया एंड डिजिटल के सहयोग से किया जा रहा है। शक्ति कपूर इस फिलं मे एक अहम किरदार मे नजर आने वाले हैं .   फिल्म 'न्याय द जस्टिस'  के प्रोड्यूसर सरला ए सरोगी और राहुल शर्मा है, जो कहते हैं कि उनकी फिल्म सत्य घटना पर आधारित

आईपीओ से पहले  26 एँकर इन्वेस्टर्स से जुटाए 179.99 करोड़ रुपए

चित्र
● एंजेल ब्रोकिंग ने 306 रुपए प्रति इक्विटी शेयरों के अपर प्राइज बैंड पर 58,82,352 इक्विटी शेयर आवंटित किए ● 22 सितंबर से 24 सितंबर 2020 तक खुला रहेगा ऑफर ● आईपीओ का प्राइज बैंड 10 रुपए अंकित मूल्य पर 305 रुपए से 306 रुपए प्रति इक्विटी पर तय किया गया नयी दिल्ली - एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड ने कंपनी के आईपीओ से पहले 26 एँकर निवेशकों से 179.99 करोड़ रुपए जुटाए। एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड ने 306 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अपर प्राइज बैंड पर 58,82,352 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।  आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉलकैप फंड 2.78%; आईसीआईसीआई मिडकैप फंड 2.22%; आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड 12.78%; आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू फंड – सीरीज 15 1.67%; रिलायंस कैपिटल ट्रस्टीज कं.लि. – ए/सी निप्पोन इंडिया बैंकिंग फंड 7.22%; रिलायंस कैपिटल ट्रस्टीज कं.लि.- ए/सी निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड 7.22%; एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड 11.11%; गोल्डमैन साक्स इंडिया लिमिटेड 11.11%; आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टीज प्रा.लि.- ए/सी आदित्य बिड़ला सनलाइफ स्मॉल कैप फंड 11.11%; सुंदरम म्युचुअल फंड ए/सी सुंदरम सिलेक्ट माइक्रो कैप सीरीज X

रोज़गार की लड़ाई से पीछे नहीं हटेगा नौजवान

चित्र
प्रयागराज -युवा स्वाभिमान मोर्चा के बैनर तले युवा स्वाभिमान पदयात्रा 28 सितंबर से 09 अक्टूबर तक इलाहाबाद से लखनऊ की तैयारी में ईश्वर शरण गेट सलोरी से तेलियरगंज एमएनएनआईटी तक तैयारी पदयात्रा निकाली गई .  युवा स्वाभिमान मोर्चा के संयोजक डॉ आरपी गौतम ने कहा कि प्रदेश का नौजवान सड़क पर है और सरकार युवाओं की बात सुनने के बजाय अपनी बात पर भरोसा दिलाना चाहती है. सरकार रोजगार देने के आंकड़े को बढ़ा चढ़ा कर पेश कर रही है. नौजवान बेरोज़गार हैं और सरकार करोड़ों रोज़गार देने का दावा कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार सम्मानजनक रोज़गार देने के बजाय  भीख मांगने, पकोड़ा तलने, पत्तल बनाने को भी रोजगार में गिनती कर आंकड़े को लोकलुभावन तरीके से प्रस्तुत कर रही है, जो सरासर गलत है. उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षा होने के दावे को भी गलत बताते हुए कहा की पेपर आउट कराने वाले को सरकार बचाने का ही काम करती दिख रही है.  युवा स्वाभिमान मोर्चा के सह संयोजक सुनील मौर्य ने कहा कि नौजवान सरकार की झूंठी घोषणा से संतुष्ट नहीं हो सकते.  सम्मानजनक रोज़गार की गारंटी सरकार को करनी चाहिए. 28 सितंबर से चंद्रशेखर आजाद पार्क से शु

कविता // मन और जीवन

चित्र
विजय सिंह बिष्ट मन जीवन दोनों हैं चंचल, हर पल रंग बदलते रहते, कभी खुशी से नाच हैं उठते, पल में रोना धोना करते।। एक नाव के दोनों नाविक, अपने अपने पतवार चलाते, कभी बीच भंवर में होते, कभी किनारे आ टकराते।। भिन्न भिन्न राहों के दोनों राही, कैसे एक पथ पर मैं लाऊं, बिपरीत दिशाओं वाले हैं, कैसे मैं यह भेद मिटाऊं।। मन करता अपनी मनमानी, जीवन की है अलग कहानी, मन रेगिस्तान में कमल खिलाता, जीवन सत पथ का अनुगामी, मन स्वपनिल गगन में उड़ता, जीवन धरती का अदना प्राणी, एक बिना पंखों का राजा, जीवन कर्मो का अभिमानी।। मन का घट इच्छा जल द्वारा, बहुत कठिन होता है भरना, मन तो चाहता है जीवन में, सुंदर से सुंदरतम है बनना, मन की इच्छा पूर्ण कभी हो, बहुत कठिन है जीवन में करना।। मन ने नहीं कभी मन का पाया, जब जब उसने जिसे संजोया, बरबस उसने उसे लुटता ही पाया, मन और जीवन की अजब कहानी, एक निर्जल बादल, एक में है पानी।।