संदेश

जून 2, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिलीप बैद ने ईपीसीएच चेयरमैन का कार्यभार संभाला

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : जयपुर के जाने माने निर्यातक दिलीप बैद ने जयपुर में आयोजित प्रशासन समिति (सीओए) की बैठक के दौरान हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। बैद ने राज कुमार मल्होत्रा से कार्यभार ग्रहण किया है। बैठक के दौरान प्रशासन समिति के सभी सदस्य ने दिलीप बैद को ईपीसीएच के अध्यक्ष का पद संभालने के लिए बधाई दी। दिलीप बैद जयपुर के दिलीप ट्रेडिंग कॉरपोरेशन का प्रतिनिधित्व करते हैं और पिछले तीन दशक से उत्तर क्षेत्र के एक प्रमुख हस्तशिल्प निर्यातक हैं, वे ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य के रूप में लंबे वक्त से हस्तशिल्प निर्यात परिषद से जुड़े हुए हैं .वे विभिन्न व्यापार निकायों में शामिल रहे हैं और विभिन्न मंचों पर कई व्यापारिक मुद्दों को उठा चुके हैं . उन्होंने 2030 के लिए "तीन गुना तीस तक" के रूप में लक्ष्य रखा। दिलीब बैद ने उन पर भरोसा जताने के लिए ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है , बैद ने हस्तशिल्प क्षेत्र को लेकर उन्होंने हस्तशिल्प क्षेत्र में उत्पादों के विकास में नए ट्रेंड और डिजाइन में सुधा

5 सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड्स में से 2 रिलायंस के

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • सबसे मूल्यवान पहले पांच भारतीय ब्रांड – TCS, Reliance, Infosys, HDFC, Jio • कंपनियों का सयुक्त मूल्याकंन 100 बिलियन डॉलर के पार • जियो पहली बार लिस्ट में शामिल, जियो पांचवें और एयरटेल छठे स्थान पर नई दिल्ली : रिलायंस और जियो ने देश के सबसे मूल्यवान ब्रांड्स की लिस्ट के पहले पांच में जगह बनाई है। दुनिया की अग्रणी ब्रांड कंसल्टेंसी कंपनी इंटरब्रांड ने भारत के शीर्ष 50 सबसे मूल्यवान ब्रांडों की लिस्ट जारी की है। 1,09,576 करोड़ रु के ब्रांड वैल्युएशन वाली टीसीएस लिस्ट में चोटी पर है। इंटरब्रांड की लिस्ट में रिलायंस दूसरे पायदान पर तो जियो को पांचवा स्थान हासिल हुआ है। रिलायंस का ब्रांड मूल्य 65,320 करोड़ रु आंका गया है। जबकि 49,027 करोड़ के ब्रांड मूल्यांकन के साथ जियो पांचवे स्थान पर बनी हुई है। दिलचस्प है कि जियो ने पहली बार इस लिस्ट में जगह बनाई है, वहीं दिग्गज दूरसंचार कंपनी एयरटेल, जियो से एक पायदान पीछे छठे नंबर पर है। आईटी कंपनी इंफोसिस 53,323 करोड़ के ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे तथा देश का शीर्ष प्राइवेट बैंक एचडीएफसी 50,291 करोड़ रुपये के ब्रांड वैल्यू के सा

डा० अनुभा पुंढीर विष्णु प्रभाकर स्मृति सम्मान से सम्मानित होंगीं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - एडिथ कैविन यूनिवर्सिटी,आस्ट्रेलिया से एम बी ए, पर्यावरण विज्ञान में स्नातक, एस एम यू बडोदरा से भारतीय नाट्यकला में स्नातक व आपदा प्रबंधन व योग तथा मनोविज्ञान में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त तथा आई आई एम बंगलूर से जुड़ी प्रोफेसर डा०अनुभा पुंढीर वैसे तो जानी मानी नृत्यांगना हैं लेकिन उनकी उत्तराखंड राज्य में प्लास्टिक विरोधी अभियान की प्रमुख और देश में पर्यावरण रक्षा हेतु समर्पित कार्यकर्ता के रूप में सर्वत्र ख्याति है।  प्लास्टिक इस्तेमाल के विरोध में इनके जागरूकता अभियान की सफलता इसी से परिलक्षित होती है कि इनके प्रयासों के परिणाम स्वरूप एक लाख से अधिक परिवारों ने प्लास्टिक के सामान इस्तेमाल न करने की सौगंध ली है तथा उन्हें डा० पुंढीर ने एक लाख से भी अधिक कपड़े के थैले अपनी संस्था "रघुकुल आर्यावर्त " के माध्यम से वितरित किये हैं और आज भी इस अभियान में जोर-शोर से लगी हैं तथा जनजागरण के द्वारा प्लास्टिक विरोध की आवाज बुलंद कर रही हैं।  आप अभी तक रक्स कर्मवीर फैलोशिप अवार्ड, कर्मवीर चक्र अवार्ड, यूनाइटेड नेशन्स के नोबेल सिटीजन्स अवार्ड, गंगापुत्र प्रो०

सीकर संभाग पत्रकार सोसायटी का गठन-बाल मुकुंद जोशी अध्यक्ष बने

चित्र
० आशा पटेल ०  सीकर ! शेखावाटी जनपद के पत्रकारों के हितार्थ सीकर संभाग पत्रकार सोसायटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया हैं, जिसमे अध्यक्ष बाल मुकुंद जोशी, उपाध्यक्ष डा.कार्तिकेय शर्मा व अशोक सिंह शेखावत, महासचिव अब्दुल रजाक पंवार बने हैं जबकि आनंद सिंह कच्छावा सचिव और सुशील कुमार जोशी को कोषाध्यक्ष बनाया गया हैं.  इनके अलावा मोहम्मद सादिक, डॉ. प्रदीप कुमार जोशी, जोगेन्द्र सिंह गौड, जितेन्द्र कुमार माथुर, जगदेव सिंह पंवार, पंकज पारमुवाल, सुरेन्द्र मावलिया, मोहम्मद रफीक चौधरी, श्रीमती साधना सेठी और पूरण सिंह शेखावत कार्यकारिणी सदस्य होंगे जबकि डॉ. अमित माथुर और लक्ष्मीकांत जोशी को मनोनीत सदस्य बनाया गया हैं. इनके अलावा 37 पत्रकार सदस्य होंगे.

योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक पहुँचाने के लिए महंगाई राहत कैम्प की तर्ज पर जिलेवार हो आयोजन -उद्योग मंत्री

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग को पहुँचाने के लिए जिलेवार कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए ताकि लोगों को योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ मौक़े पर ही लाभान्वित करना सुनिश्चित हो सके। रावत यहां उद्योग भवन में आयोजित जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधकों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।  उद्योग मंत्री ने मुख्यमंत्री की मंशानुरूप विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं को धरातल पर उतार लक्षित वर्ग को अधिकतम लाभ दिलाने के उद्देश्य से महंगाई राहत कैम्पो की तर्ज पर जिलेवार कार्यशाला का आयोजन कर योजनाओं के लाभ, ऋण सुविधा, सब्सिडी की जानकारी प्रदान कर उद्यमियों को अधिकतम लाभ दिलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उद्योग विभाग शानदार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान साइन किए गए एमओयू में से 50 प्रतिशत से अधिक धरातल पर है जो कि अन्य राज्यों के लिए प्रेरणादायी है। उद्योग मंत्री ने सभी महाप्रबंधकों को मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित आदिवासी योजना, राजस्थान निव

फ्यूल सरचार्ज, नगरीय विकास शुल्क वसूली का उद्यमियों में भारी आक्रोश

चित्र
0 आशा पटेल ०  जयपुर । यूनाइटेड काउंसलिंग ऑफ राजस्थान इंडस्ट्री (यूकोरी) का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष ताराचंद चौधरी के नेतृत्व में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत से मिला। ताराचंद चौधरी अध्यक्ष व निलेश अग्रवाल महासचिव यूनाइटेड काउंसिल ऑफ राजस्थान इंडस्ट्री (यूकोरी) ने बताया कि सभी उद्योगों में विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा फ्यूल स्पेशल सरचार्ज के नोटिस नगर निगम द्वारा फायर एनओसी व नगरीय विकास शुल्क के नोटिस दिए जा रहे हैं जो गलत है क्योंकि रीको औद्योगिक क्षेत्रों में नगरीय विकास शुल्क राज्य सरकार ने 2010 में ही खत्म कर दिया था कारण की रोड,नाली,रोड लाइट,सफाई सभी सुविधा रीको द्वारा दी जाती है और रीको उद्यमियों से सर्विस चार्जेज लेता है और सुप्रीम कोर्ट का भी यही डिसीजन है कि जहां एक संस्था चार्ज लेती है तो दूसरी संस्था का कोई लेना देना नहीं होगा। चौधरी ने बताया कि वेयरहाउस/गोदाम को नगरीय विकास विभाग मंत्रालय की तरह रीको औद्योगिक भवन ही माना जावे क्योंकि गोदाम तो उद्योगों का ही पार्ट है।  गोदाम नहीं होगा तो तैयार माल कहां रखेंगे। उन्होंने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण की तरह वन टाइम लीज मनी लेकर

कैंसर जांच एवं जागरूकता अभियान में 40 में दिखी कैंसर की संभावना

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र और कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ की ओर से निःषुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता अभियान कैंसर जॉच आपके द्वार के तहत 4000 से अधिक लोगों ने कैंसर जांच एवं परामर्ष सुविधा का लाभ उठाया। लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के सहयोग से कोटा और बूंदी जिलों भी 13 शिविरों का आयोजन किया गया। अभियान में जयपुर, सीकर, झुंझुनू, कोटा, बूंदी एवं झालावाड़ क्षेत्र में आयोजित 45 शिविरों के जरिए 40 लोगों की पहचान संभावित कैंसर रोगी के तौर पर की गई। अभियान संरक्षिका अनिला कोठारी ने बताया कि अधिकांश रोगियों में कैंसर की पहचान रोग की बढी हुई अवस्था में होती है, ऐसे में उन्हें कैंसर मुक्त करने की संभावना बहुत कम हो जाती है। अभियान में स्तन कैंसर, सरवाईकल कैंसर, ओवरी कैंसर, ओरल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और लंग कैंसर की जांच सुविधाओं को जोड़ा गया है। इस अभियान के तहत तैयार स्पेषल कैंसर स्क्रीनिंग बस के जरिए मैमोग्राफी, एक्स-रे, खून जांच के साथ ही पैप स्मीयर, सीए 125, पीएसए जैसी महत्वपूर्ण जांच सुविधाएं आमजन को निःषुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। चिकित्सा अधिक्षिका डॉ सुबह