संदेश

अगस्त 14, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"आज़ाद भारत की बात - आकाशवाणी के साथ"

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली -ये आकाशवाणी है अब आप ..... से समाचार सुनिए स्वतंत्रता के समय से ही पिछले 75 वर्ष के दौरान भारत का सबसे बड़ा लोक सेवा प्रसारक आज देश की एक अरब तीस करोड़ जनसंख्या के लिए लोक प्रसारण कर रहा है। आकाशवाणी अनूठी पहल के साथ स्वतंत्रता के 75 वर्ष का उत्सव मना रहा है। इसका शीर्षक है "आज़ाद भारत की बात आकाशवाणी के साथ"  यह 15 अगस्त, 2022 से आरंभ हो रहा है। डेढ़ मिनट की यह कड़ी 100.1 एफ एम गोल्ड चैनल, मुख्य समाचार बुलेटिनों और सोशल मीडिया सहित सभी मंचों से प्रसारित की जाएगी। इसमें आकाशवाणी से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्र भारत की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। स्वतंत्रता के समय राष्ट्र के उदय से लेकर आधुनिक भारत के महाशक्ति के रूप में उभरने तक ऐतिहासिक यात्रा का प्रसारण आकाशवाणी से किया जाएगा। इनमें महात्मा गांधी, होमी जहांगीर भाभा, सर सी वी रमन, डॉक्टर कुरियन वर्गीज, डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन, पंडित भीम सैन जोशी, मेलविन डी मेलो और जसदेव सिंह जैसी हस्तियों की आवाज़ शामिल हैं। प्रतिदिन एक विशेष कहानी प्रसारित की जाएगी और इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेस

भारत की पहली सेलाइन वाटर लालटेन का शुभारम्भ

चित्र
०  संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली -इस प्रौद्योगिकी को दूरदराज के क्षेत्रों में भी उपयोग किया जा सकता है, जहां समुद्र का पानी उपलब्ध नहीं है क्योंकि किसी भी खारे पानी या सामान्य नमक के साथ मिश्रित पानी को लालटेन को रोशन करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह न सिर्फ किफायती है, बल्कि इसे संचालित करना भी खासा आसान है।  केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारत की पहली सेलाइन वाटर लालटेन का शुभारम्भ किया, जो एलईडी लैंप को रोशन करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए इलेक्ट्रोड्स के बीच इलेक्ट्रोलाइट के रूप में समुद्र के पानी का उपयोग करता है।  डॉ. जितेंद्र सिंह ने तटीय अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईओटी), चेन्नई द्वारा संचालित और उपयोग किए जाने वाले एक तटीय अनुसंधान पोत सागर अन्वेषिका के भ्रमण के दौरान अपनी तरह की पहली“रोशनी” नाम के लानटेन का अनावरण किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सेलाइन वाटर लालटेन से गरीब और वंचित लोगों

मीडिया सेंटर के रूप में ग्वालियर की पत्रकारिता को नया प्लेटफार्म मिला

चित्र
० संवाददाता द्वारा ० ग्वालियर - केन्द्रीय उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि आईकॉम इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस के रूप में ग्वालियर को एक ऐसा प्लेटफार्म मिला है जिससे ग्वालियर देश ही नहीं समूचे विश्व से जुड़ गया है। सिंधिया ग्वालियर में सांध्य समाचार कार्यालय परिसर में मीडिया सेंटर के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर की पत्रकारिता के क्षेत्र में यह मीडिया सेंटर बड़ी सौगात है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश-विदेश के शहरों से जुड़कर परिचर्चाएँ व संगोष्ठियाँ की जा सकेंगीं। साथ ही पत्रकारिता संबंधी विषयों पर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विमर्श हो सकेगा। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, आईकाम इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस के संस्थापक और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर केशव पांडे और नागरिक उपस्थित थे।

राजस्थान और राजस्थानी सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए जिफ ने उठाया कदम

चित्र
  ० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। सिनेप्रेमियों के लिए यह जानना किसी खुशख़बरी से कम नहीं होगा कि जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - जिफ की ओर से फोरम होस्ट किया जा रहा है। गौरतलब है कि यह फोरम राजस्थानी भाषा में फिल्म निर्माण प्रोत्साहन एवं अऩुदान नीति 2022 के लिए होगा। इस समय राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रमोशन पॉलिसी – 2022 पर भी चर्चा की जाएगी. फिल्म निर्माण प्रोत्साहन एवं अऩुदान नीति और राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रमोशन पॉलिसी को लेकर देश विदेश के फिल्मकारों को भी बड़े स्तर पर इस बारे में अवगत कराया जाएगा. राजस्थान और राजस्थानी सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए जिफ ने ये कदम उठाया है. जिफ के फाउंडर हनु रोज का कहना है की राजस्थानी सिनेमा के निर्माण और प्रदर्शन को लेकर एक सकारत्मक माहौल बनाया जाना जरूरी है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग फिल्म निर्माण प्रोत्साहन एवं अऩुदान नीति और राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रमोशन पॉलिसी के तहत राजस्थान में हो जिससे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को रोजगार मिले, राजस्थान के कलाकारों को रोजगार और पहचान मिले और राजस्थान के पर्यटन, कला संस्कृति प्रचार प्रसार हो विश्व स्

21 कृषि पत्रकारों को मिलेगा सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी  ०  जयपुर - देश के 21 कृषि पत्रकारों का सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान के लिए चयन किया गया है। इस सम्मान के लिए देशभर के 156 पत्रकारों के नामों पर विचार किया गया, जिनमें से पांच सदस्यीय सम्मान समारोह समिति ने 21 पत्रकारों नाम घोषित किए हैं। इनमें से वरिष्ठ कृषि पत्रकार डॉ. महेंद्र मधुप को पत्रकारिता में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 20 अन्य कृषि पत्रकारों को सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान से नवाजा जाएगा। सम्मानित होने वालों में उतरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र सहित अनके राज्यों के पत्रकार हैं।  समिति की अध्यक्ष संगीता गौड़ ने बताया कि चयनित पत्रकारों को भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ व आईआईएएएसडी के संयुक्त तत्वावधान में 20 व 21 अगस्त को जयपुर की श्रीपिंजरापोल गोशाला परिसर के सुरभि सदन में हो रही नेशनल फार्मर्स मीट में सम्मानित किया जाएगा। इस मीट में कृषि एवं पशुपालन मंत्री, राजस्थान सरकार लालचंद कटारिया, नेशनल मेडिसनल प्लांट्स बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर, नॉर्दन रीजन-प्रथम डॉ. अरूणचंदन व बोर्ड के सदस्य डॉ. राजाराम त्रिपाठी, महाराणा प्रताप

लोकतंत्र के मंत्र की गूँजे है आवाज़

चित्र
०  सुषमा भंडारी ०  पाँडव, पृथ्वीराज ने किया यहाँ पर राज। विकसित विस्तृत की धरा मंदिर - मस्जिद - ताज़।। दिल्ली भारत देश में करती आई राज। लोकतंत्र के मंत्र की गूँजे है आवाज़ ।। भारत की सरकार में दिल्ली है सिरमौर। जन- जन में दिल्ली बसे सबको देती ठोर।। भगवां मेरे देश का है इतिहासिक रंग। चहुँदिश लहराते दिखे मुझको तीनों रंग।।

भारतभूमि में बसे ,अनगिन संत औ पीर

चित्र
०  सुषमा भंडारी ०  अमृतमहोत्सव मना, हर घर है खुशहाल देख तिरंगा झूमता, चमका माँ का भाल भारतभूमि में बसे ,अनगिन संत औ पीर वीर सपूतों की धरा , हर दिल की जागीर मिट्टी को वंदन करें, मिट्टी है अनमोल चंदन सम है ये तिलक, जाने ये भूगोल नव रत्नों से है भरी , भारत भू की रेत हरी हरी वसुन्धरा, सोने जैसे खेत ये मिट्टी है बोस की , भगत सिंह की आन। लहराये जब केसरी, कण कण में मुस्कान।। जाने कितने शहंशाह, इस मिट्टी में लीन। संत, पीर, फ़क़ीर सभी, नतमस्तक तल्लीन।।

अगस्त क्रांति के नायकों के बलिदान को नयी पीढी़ को अवगत कराने की जरूरत--ज्ञानेन्द्र रावत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 1942 के भारत छोडो़ आंदोलन के नायकों की स्मृति में नयी दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के कमला देवी सभागार में समारोह के आयोजन का अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। समारोह के प्रारंभ में प्रख्यात संगीतकार जौहर अली खान के राष्ट्र प्रेम की गीत-ध्वनि और संगीत लहरी और प्रख्यात नृत्यांगना डा० सुमिता दत्त राय की भावभीनी नृत्य प्रस्तुति ने सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में उपस्थित विशिष्ठ जनों यथा- प्रख्यात पत्रकार एवं वैदेशिक मामलों के विशेषज्ञ डा० वेद प्रताप वैदिक,  भारत सरकार के पूर्व सचिव आई ए एस एवं पंचगव्य विद्यापीठ के उपकुलपति डा० कमल टावरी, अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के निदेशक नारायण कुमार, सुप्रीम कोर्ट के अपर महाधिवक्ता संजीव सहगल, प्रख्यात समाजवादी नेता,चिंतक रघु ठाकुर, साहित्यकार अलका सिन्हा, इतिहासकार डा० संतोष कुमार पटैरिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजय पासवान, पूर्व सांसद संतोष भारतीय व सूरज मंडल, प्रख्यात लेखक शाहनवाज कादरी, संगीतकार जौहर अली खान व प्रसिद्ध नृत्यांगना डा० सुमिता दत्त

लोक प्रशासन में संस्कृत शुद्धि का साधन है - कुलपति प्रो वरखेड़ी '

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में भी संस्कृत को कार्यालय स्तर पर अधिक से अधिक प्रयोग करने की आवश्यकता है क्योंकि अपना विश्वविद्यालय संस्कृत के उन्नयन के लिए भारत सरकार का नोडल निकाय है । अतः इससे संस्कृत भाषा का यह उपक्रम देश व्यापी हो सकेगा । साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए आदेश की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए  संस्कृत सप्ताह के चौथे दिन केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में ' कार्यालयीय व्यवहारे संस्कृतप्रयोग:' नामक एक दिवसीय महत्त्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन हुआ । इसमें इस विश्वविद्यालय (मुख्यालय) के सभी संकाय सदस्यों अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ भाग लिया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अध्यक्ष, विद्युत्- विनियामक- आयोग तथा पूर्व न्यायमूर्ति , लखनऊ उच्च न्यायालय श्री शबीहुल हसनैन, अध्यक्ष , उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्कृत संस्थान , डा वाचस्पति मिश्र ने सारस्वत अतिथि के रुप में कार्यशाला को संबोधित किया । इसमें हिमाचल राज भवन के सचिव के प्रतिनिधि के

दिल्ली के पुराने सचिवालय व विधान सभा की अनकही कहानी

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  विश्व के प्रजातंत्र की जननी भारत,भारत की राजधानी दिल्ली हमारी ऐतिहासिक विरासत को अपनी दिलोजान से संजोय व संवार कर रखने वाली दिल्ली।जी हाँ मै दिल बालों की शहर दिल्ली की बात कर रहा हूँ ' इन दिनों सभी के जुबान पर एक चर्चा है कि अपना देश भारत अपनी आजादी का 75 वर्ष पुरे करने जा रहा है।इस अवसर पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।केन्द्र सरकार द्वारा पुरे बर्ष चले वाले सरकारी कार्यक्रम आयोजित किये गये।केन्द्र सरकार ने इस वर्ष को अमृत महोत्सव को अमृत काल से नबाजा है। वही केन्द्र की सरकार ने हर घर तिंरगा ,तो दिल्ली की सरकार द्वारा हर हाथ तिरंगा का नारा दिया जा रहा है।दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के विभिन्न जगहों पर 166 फीट का 500 तिरंगा फहरा कर नया इतिहास रचते हुए एक नारा दिया है कि इण्डिया को न०1बनाना है। यह तभी सम्भव है।जब सभी भारत वासी अपने राष्ट्र धर्म का निर्वाह करेंगें।राष्ट्रप्रेम के रंग में अपने आप को सराबोर कर उन स्वतंत्रता के वीर वॉकूरों को याद किया जाय।स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी के उन गुमनामी शहीदों को याद कर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी जाय।इ