संदेश

मनोरंजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ट्रेंड कर रहा मनी मेराज का गाना "कहां से हुनर लईलू हो दिलवा तोड़ के

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - रिलीज हुआ सैड सॉन्ग "कहां से हुनर लईलू हो दिलवा तोड़ के" ने रिलीज के 9वें दिन में ही गाने  टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है। मनी मेराज इन दिनों ट्रेडिंग स्टार है और उनके गाने खूब वायरल भी हो रहे हैं। मनी मेराज ने अपने इस वायरल गाने को लेकर कहा कि ट्रेड के साथ चलना आसान नहीं होता, लेकिन मेरी कोशिश रहती है कि मैं एक नया ट्रेंड सेट करूं इसके अनुसार मैं अलग-अलग गाने करता हूं और यह लोगों का प्यार और आशीर्वाद है कि उन्हें मेरे गाने पसंद आ रहे हैं।  मेरा यह गाना काफी वायरल हुआ है और उस पर अभी तक 750 K से अधिक रील का रिकॉर्ड भी बना। यह उपलब्धि मेरे लिए प्रेरणादायक रही। मेरा नया गाना सैड सॉन्ग "कहां से हुनर लईलू हो दिलवा तोड़ के" आपके समक्ष है आप इस गाने को भी खूब प्यार और आशीर्वाद दें और इस गाने को चार्टबस्टर बनाएं। इस गाने को चांद जी ने अपनी आवाज दी है जबकि गीतकार इमरान भाई हैं और संगीतकार अंकुश कुमार हैं। कोरियोग्राफर साहिल राज हैं। त्रिमूर्ति म्यूजिक द्वारा मनी मेराज का पिछला गाना लवर को धोखा दो के 100 मिलियन सक्सेस पर उन्हें एक फॉर्च्यूनर

घंटा घंटा घंटा घंटा घंटा’ और ‘डू यू नो दिस सोंग ?’ का मंचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । दिल्ली में चल रहे मेटा थिएटर फेस्टिवल में देशभर से प्राप्त 390 नाटकों में से चुने गये बेहतरीन 10 नाटकों का मंचन हो रहा है । 19 वे मेटा फेस्टिवल में नाटकप्रेमियों का उत्साह देखने लायक है, दो नाटकों का मंचन हुआ, पहला नाटक मोहित ताकालकर द्वारा निर्देशित ‘घंटा घंटा घंटा घंटा घंटा’ का प्रदर्शन श्री राम सेंटर में किया गया और दूसरा नाटक मल्लिका तनेजा द्वारा निर्देशित ‘डू यू नो दिस सोंग?’ का मंचन कमानी सभागार में आयोजित किया गया। ‘घंटा घंटा घंटा घंटा घंटा’ नाटक की कहानी फासीवादी शासन द्वारा शासित एक उजाड़ परिदृश्य में, फ़िरोज़ा और आदित्य, एक युगल, जीवन के अर्थ, प्रेम और राजनीति को जानने की खोज में निकलते हैं। कहानी उनके रिश्ते को गैर-रैखिक रूप से उजागर करती है, क्योंकि एक सख्त कानून दैनिक शब्द उपयोग को 140 तक सीमित करता है। फिरोजा, एक सरकारी वकील, और आदित्य, एक संगीत कलाकार, कानून की चिंताओं के बीच संवाद करने के लिए संघर्ष करते हैं, सवाल करते हैं कि क्या वे अराजकता को दूर कर सकते हैं । मोहित ताकालकर का यह नाटक एक पुरुष और एक महिला के बीच प्रेम की राजनीति की पड़त

सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में नजर आएगी श्रद्धा रानी शर्मा

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - बॉलीवुड अदाकारा, एंकर, डांसर और मॉडल श्रद्धा रानी शर्मा बिग बॉस 5 की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। बहुत जल्द ही श्रद्धा रानी शर्मा एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली हैं। इन दिनों श्रद्धा स्टेज शो में भी काफी व्यस्त हैं। श्रद्धा अच्छी डांसर है देशों और विदेशों में इनके शो होते हैं। न्यू यॉर्क, पैरिस, शिकागो, श्रीलंका, दुबई जैसे कई शहरों में इनके शो होते रहते हैं। इन्होंने बताया कि भारत के साथ साथ विदेशों में इन्हें इनके फैंस का ढ़ेर सारा प्यार और सपोर्ट मिलता रहता है। अब तक यह दो सौ से अधिक शो कर चुकी है। कई शो और इवेंट्स भी करती है साथ ही कई अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं। बिग बॉस 5 में इन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया है  जिससे इनको अलग पहचान मिली। बिग बॉस सीजन 17 को इन्होंने बहुत एंजॉय किया उनके फेवरेट कंटेस्टेंट रहे विक्की जैन। अंकिता खंडेलवाल भी इनकी प्रिय कॉन्टेस्ट रही। श्रद्धा ने बिग बॉस शो के संरक्षक अभिनेता सलमान खान के बारे में बताया कि सलमान खान बेहद सुलझे, प्यारे और अच्छे इंसान है। वह बेहद अच्छे तरीके से अपने कंटेस्टेंट को समझ

एवलांच' और 'गोपाल उरे एंड कंपनी' नाटक का हुआ मंचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली – राजधानी के मंडी हाउस में चल रहे 19वे महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स एवं फेस्टिवल में दो नाटकों का मंचन हुआ।श्री राम सेंटर में सुजन मुखोपाध्याय द्वारा निर्देशित और चेतना द्वारा निर्मित बंगाली नाटक ‘गोपाल उरे एंड कंपनी’ का मंचन हुआ और कमानी सभागार में गंधर्व दीवान द्वारा निर्देशित और द गैदरड द्वारा निर्मित ‘एवलांच’ नाटक मंचित किया गया। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र गंधर्व दीवान अपनी शैली में कहानी कहने के लिए जाने जाते हैं।  एवलांच कहानी एक पहाड़ी गांव पर केन्द्रित है ,जिस गावं के लोग हिमस्खलन के खतरे के तहत नौ महीने बिताते हैं । लोग प्रकृति के संतुलन को बिगाड़ने के डर से, फुसफुसाते हुए संवाद करते हैं। यहां तक कि बच्चे का जन्म भी प्रकृति के चक्र के अनुसार निर्धारित एक क्लासिक 'विद्यासुंदर' से लिया गया है, जिसे कामुक प्रेम के साथ-साथ देवी मां चंडी के लिए प्रार्थना का एक प्राचीन और प्रसिद्ध पाठ माना जाता है। नाटक, नृत्य और गीत के साथ दोबारा बताई गई कहानी यह सशक्त संदेश देती है कि एक कलाकार और उसकी आत्मा को बेचा नहीं जा सकता। इस बार के जूरी स

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल द्वारा नई दिल्ली फिल्म फेस्टीवल 28 मार्च को दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ट्रस्ट द्वारा आयोजित नई दिल्ली फिल्म फेस्टीवल के 7वें संस्करण का आयोजन 28 मार्च को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा. फेस्टीवल के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया की फेस्टीवल को 52 देशों की 655 फ़िल्में प्राप्त हुई थी. इनमें से 20 देशों की 102 फिल्मों का चयन हुआ है. भारत से 73 और विदेश से 29 फ़िल्में हैं.  चयनित फिल्मों में 37 फूल लैंथ फीचर फिक्शन, 10 फूल लैंथ डाक्यूमेंट्री फीचर, एक फूल लैंथ एनिमेशन फीचर, 35 शॉर्ट फिक्शन, 7 शॉर्ट डाक्यूमेंट्री, 2 मोबाइल शार्ट, एक सॉन्ग, और 9 स्टूडेंट फ़िल्में शामिल हैं. समारोह में 28 मार्च को टॉप अवार्डेड फिल्मों की स्क्रीनिंग सी. डी. देशमुख ऑडिटोरियम, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में जाएगी. इसी दिन अवार्ड सेरेमनी आयोजित होगी. समारोह में भाग लेने के लिए फेस्टिवल की वेबसाइट पर डेलीगेट रजिस्ट्रेशन ओपन है www.jiffindia.org/delhi

नाटक भंवरया कालेट में मोईन के अभिनय ने सभी को लुभाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | रविन्द्र मंच प्रशासन के द्वारा आयोजित त्रि दिवसीय हीरक जयंती रंग महोत्सव में शहर के युवा रंग निर्देशकों को मंच प्रदान किया गया।  रविन्द्र मंच मुख्य सभागार में आयोजित नाटक भँवरया कालेट यथार्थवादी शैली के लिए नया उदाहरण प्रस्तुत करता है। राजस्थानी भाषा का यह नाटक राजस्थान की लोक संस्कृतियों की भी बात करता है। समाज से विलुप्त होते गायन वादन से जुड़े मिरासी समाज पर आधारित दो भाई भँवरया -जफरया की इस कहानी में समाज का दोगलापन, अपराध की दुनिया में गड़ता हुआ गरीब, उम्मीद में कटती हुई ज़िंदगी, बच्चों की बेवकूफी, बेगानों का मिलाप, प्यार, झगड़ा, रोना, खोना, गाना, बजाना, नाचना सब देखने को मिला। इस नाटक के कई मंचन राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय नाट्य फेस्टिवल्स में हो चुके हैं। राजस्थान के यही रंग कलाकार वैश्विक स्तर के कई रंग महोत्सवों में जयपुर रंगमंच का परचम लहरा चुके हैं। वर्ष 2018 में नाटक भंवरिया कालेट को पूरे 1 साल की प्रोसेस से तैयार किया गया। प्रोसेस के दौरान किरदार को महसूस करने के लिए कई दिनों बिना नहाए रहे। बिना ब्रश किये। जो दुर्गंध थी माहौल की जब तक की वो किरदारो को सु

हाइफा प्रतियोगिता में 'फांस-47' चुनी गई सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म : मीनाक्षी पांचाल ने जीता बेस्ट सिंगर का पुरस्कार

चित्र
० डॉ तबस्सुम जहां ०  रोहतक। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हरियाणवी इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन (हाइफा) ने अपनी तृतीय लघु फिल्म प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा कर दी। हाइफा के वाइस प्रेसीडेंट एवं प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए एंट्री वर्ष 2023 में बनी फ़िल्म और वीडियो गीत के लिए मंगवाई गई थी। ज्यूरी कमेटी में फिल्म क्षेत्र से विशिष्ट हस्तियां राजीव भाटिया, प्रतिभा शर्मा, मनु गौतम, विजेता दहिया और संदीप गोयल शामिल रहे। यशपाल शर्मा ने बताया कि ज्यूरी कमेटी के अनुमोदन पर सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म आकाश सिंह निर्देशित 'फांस-47' को चुना गया। वहीं, अभिमन्यु यादव निर्देशित फिल्म 'ऊक-चूक' और राजू मान निर्देशित 'अहसास' को द्वितीय व तृतीय स्थान मिला है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता राजकुमार धनखड़ (फिल्म -ऊक चूक) और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सोनम सैनी (फिल्म -ऊक चूक) रहे। इसी प्रकार, वीडियो गीत 'आनंद काया' पहले स्थान पर रही तथा 'आपा दोनों जने' व 'याद पुरानी' क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर चुने गए। सर्वश्रेष्ठ गायक संयुक्त रूप

15 मार्च को रिलीज होगी फिल्म 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी'

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित फिल्म 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा की मुख्य भूमिका है। मेकर्स ने 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी ' के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर में अदा शर्मा को अपने बेजोड़ अंदाज में देखा जा सकता है। आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म के ट्रेलर में नक्सलियों द्वारा 'सीआरपीएफ' जवानों को मारने की दिल दहला देने वाली झलक है,  इसके अलावा इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से अलगाववादियों के द्वारा देश के जवानों की मौत का जश्न मनाया जाता है। इंसानों को काटने के सीन से लेकर राष्ट्रगान गाने पर बच्चों को जलाए जाने, राजनीतिक हस्तियों की गोली मारकर हत्या करने और निर्दोष लोगों को फांसी पर लटकाए जाने के सीन्स तक ने इस ट्रेलर को जबरदस्त बना दिया है। सिने दर्शकों को लुभाने वाले सभी एलिमेंट से भरपूर यह फिल्म उन्हें एंटरटेन करने की क्षमता रखती है। 

भोजपुरी फिल्म,महिमा सत्यनारायण देव का मुहुर्त और शुटिंग शुरु

चित्र
 ० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - रेड स्काई इंन्टरटेनमेन्ट एण्ड ब्रदर्स मिडिया इंन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म '''महिमा सत्यनारायण देव की जिस फिल्म के निर्माणकर्ता बी एन तिवारी, मनीष कुमार,रोमेश नारंग व निर्देशक बी एन तिवारी,एसोसिएट निर्देशक रवि तिवारी,संजय तिवारी  , स्क्रिप्ट राइटर राकेश मिश्रा,डिओपी,कृष्णा पाण्डेय, संगीत शेखर मधुर ,नीरज कुमार ,कला निर्देशक रामबाबू ठाकुर , रूप सज्जा विकास कुमार,स्पोर्ट्स इंचार्ज, हनुमंत पाठक,लाईट,राजवंत पाठक,प्रचारक अमित तिवारी व पब्लिसिटी डिजाइन अजय कुमार है। भोजपुरी फिल्म '''महिमा सत्यनारायण देव की ''शुटिंग महाशिव रात्रि में मौके पर शुरू कर दी गई है । मुहुर्त के साथ उत्तर प्रदेश के रमणीय दृश्य वाले स्थान जिला बस्ती में फिल्म की शुटिंग शुरू हो गई है। फिल्म निर्माणित प्रोडक्शन कंपनी से खास बातचीत में जानकारी प्राप्त हुई है कि भोजपुरी फिल्म ''महिमा सत्यनारायण देव की '' फिल्म की शूटिंग आरंभ कर दिये है हमारी पूरी टीम आज बड़े हर्षोल्लास के साथ भगवान शिव,और सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना

सुजॉय मुखर्जी का फिर से दिखेगा हुनर

चित्र
० आशा पटेल ०  कोटा / दादासाहेब फाळके पुरस्कार से सम्मानित सुजॉय मुखर्जी, सदाबहार अभिनेता स्वर्गीय जॉय मुखर्जी के सुपुत्र है और पिता की धरोहर को संभालते हुये उसे और उंचाइयों पर ले जाने को तत्पर सुजोय मुखर्जी एक ऐसा व्यक्तित्व है जिन्होंने "अब मुझे उड़ना है" इस शॉर्टफिल्म के लिए 40 से भी ज्यादा पुरस्कार प्राप्त किये है और अब वे फिर से अपना हुनर दिखाने को तैयार है। सुजॉय मुखर्जी फिल्म स्टूडियो के डायरेक्टर होने के साथ स्टूडियो का सारा बिजनेस भी संभालते है . जॉय मुखर्जी ने प्रोडकशन्स इन एसोसिएशन विद गुरू हरदयाल प्रोडक्शन के अधीन इस फिल्म का निर्माण किया गया हैं. हुनर एक प्रतिभा हैं, कहावत है, सत्य भी हैं और शाश्वत भी,हुनर कभी नहीं मरता, वो एक ना एक दिन अपने लक्ष्य पर पहुँच कर अपना परचम लहराता ही है और इसी बात को साबित किया है, सुजोय मुखर्जी के निर्देशन में बनी फ़िल्म हुनर, फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाने को तैयार है। रोहित रॉय, मधुरीमा टुली, मास्टर विधान शर्मा और गुरु दयाल भैरवा को लेकर हुनर का निर्माण किया गया है. कहानी में दिखाया गया है की एक पिता अपने बच्चे मे उसके हुनर के ब

अनेकता में एकता का प्रदर्शन 1 मार्च को

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - सुरज्ञान कला संगम संस्थान की ओर से 1 मार्च को वृतचित्र अनेकता में एकता का प्रदर्शन पीतल फै क्ट्री शास्त्री नगर स्थित टैगोर विद्या भवन सभागार में होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ फिरोज खान ने बताया, समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद पी डी सिंह करेंगे। समारोह में प्रमुख वक्ता वरिष्ठ लेखक-साहित्यकार इकराम राजस्थानी होंगे। समारोह के विशिष्ठ अतिथि वास्तुशास्त्री पं राजकुमार चतुर्वेदी होंगे। समारोह में फिल्म को लेकर व्याखान लेखक -निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय का रहेगा।  इस अवसर पर वृतचित्र के निर्माता-निर्देशक महताब खान का शॉल ओढाकर और श्रीफल देकर अभिनंदन किया जाएगा। फिल्म के लेखक और क्रिएटिव प्रोड्यूसर धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया, राजस्थान के तीर्थराज पुष्कर और अजमेर दरगाह को केंद्र में रखकर बनाई गई, 20 मिनिट की अवधि वाली फिल्म को सामाजिक- समानता और भाईचारे और बढावा देने के उद्देशय से बनाया गया है। फिल्म का छायांकन आशुतोष निगम और वॉइस ओवर आर जे सचिन ने किया है।

महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (मेटा ) ने शीर्ष 10 नाटकों की घोषणा की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - भारतीय रंगमंच के वार्षिक पुरस्कार और फेस्टिवल - महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (मेटा) - 14 से 20 मार्च तक देश भर के नाटक प्रेमियों के लिए तैयार है। महिंद्रा समूह द्वारा स्थापित मेटा फेस्टिवल ने 13 श्रेणियों में नामांकित शीर्ष 10 नाटकों की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल के बाद 20 मार्च को रेड कार्पेट अवार्ड्स नाइट का आयोजन किया जाएगा, इस अवार्ड्स कार्यक्रम में भारतीय रंगमंच के सर्वश्रेष्ठ नाटकों 13 श्रेणियों में कमानी ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर थिएटर की दुनिया के दिग्गज देशभर से यहाँ उपस्थित रहेंगे। मेटा फेस्टिवल के नाटकों ने हमेशा अपने विषयों और चरित्र-चित्रणों के माध्यम से सन्देश दिए हैं; इन नाटकों के विषयों ने पौराणिक कथाओं, लिंग, पहचान, विद्रोह, उत्पीड़न और शोषण, अधिनायकवाद, धैर्य, व्यक्तिगत संघर्ष, साहसिक कार्य जैसे जवलंत विषयों को नाटकों के माध्यम से मंच में प्रदर्शित किया है। इस वर्ष के चुन्निदा नाटक भी इसी तरह के भारतीय समाज के विभिन्न पहलुओं से सम्बंधित विषयों को मंच पर उठायेगा। 2024 संस्करण

अजय सिन्हा की फ़िल्म 'सबपे भारी जनेऊ धारी' हुई रिलीज

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ के निर्माता निर्देशक अजय सिन्हा एक बार फिर बड़ी भोजपुरी फिल्म ‘सबपे भारी जनेऊ धारी’ लेकर आए हैं, जो रिलीज हो गई है।  फिल्म की कहानी और कलाकारों के दिल को छू लेने वाले अनुभव दर्शकों को बेहद पसंद आए हैं। फिल्म को पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग मिली है और अनुमान है कि फिल्म का कारोबार बढ़ेगा।   एक बार फिर से भोजपुरिया दर्शकों पर अजय सिन्हा का जादू चलता दिखाई दे रहा है। इसको लेकर अजय सिन्हा ने कहा कि हमने एक शानदार फिल्म बनाई थी, जो दर्शकों को पसंद आ रही है। हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कई सीन कटवाए, बावजूद रिलीज के बाद इसका कोई असर फिल्म पर नहीं दिख रहा है। लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं। यह हमारे लिए शानदार खबर है और हम दर्शकों को धन्यवाद देते हैं कि आपको हमारी फिल्म पसंद आ रही है।   इस फिल्म में कहानी और संवाद के साथ गीत संगीत भी आपके मन को मंत्र मुग्ध करने वाले हैं और साथ ही एक सार्थक संदेश भी है, जो युवा पीढ़ियों के लिए आवश्यक है। साई एंटरटेनमेंट बैनर तले निर्मित निर्माता व निर्देशक अजय सिन्हा की फ़िल्म ‘सबपे भारी जनेऊ धा

80वीं पुण्यतिथि पर याद किये गए भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  गोरेगांव ( मुम्बई ) दादा साहेब फाल्के चित्र नगरी,फिल्म सिटी स्टूडियो में भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के की 80 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर फिल्मसिटी स्टूडियो द्वारा एक समारोह आयेजित किया गया। इस समारोह में भारतीय फिल्म जगत से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, बॉलीवुड के नामचीन शख्सियतों व महाराष्ट्र सरकार के प्रशाशनिक पदाधिकारियों के अलावा दादा साहेब फाल्के के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पुसालकर, मृदुला पुसालकर और नेहा बंदोपाध्याय भी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सभी ने दादा साहेब फाल्के की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।  इसके बाद दादा साहेब फाल्के की स्मृति में बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता, सिंगर और उद्घोषक राजू टांक के द्वारा सन् 1989 से संचालित बैनर बॉम्बे एंटरटेनमेंट के तत्वाधान में निर्धारित दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी(फिल्म सिटी)अवॉर्ड 2024 के लिए फिल्म विधा से जुड़े चयनित नवोदित प्रतिभाओं को दादा साहेब फाल्के के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पुसालकर, फैशन डिजाइनर मूनमुन चक्रवर्ती और राजू टांक द्वारा संयुक्तरुप से अवार्ड दे कर सम्मानित क

बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल सीरीज़, पोचर का ट्रेलर रिलीज़

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई:-भारत के पसंदीदा मनोरंजन डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने ओरिजिनल क्राइम सीरीज़, पोचर के ट्रेलर का अनावरण किया। एमी-पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता रिची मेहता द्वारा बनाया गया, लिखित और निर्देशित, इस सीरीज़ में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिकाओं में शामिल हैं। पोचर का निर्माण ऑस्कर विजेता प्रोडक्शन और फाइनेंस कंपनी क्यूसी एंटरटेनमेंट ने किया है, जिसने जॉर्डन पील की ‘गेट आउट’ और स्पाइक ली की ‘ब्लैकक्लांसमैन’ जैसी हिट फिल्में दी है।  अभिनेत्री, निर्माता, उद्यमी, आलिया भट्ट सीरीज़ की एग्ज़िक्युटिव प्रोड्यूसर हैं। सच्ची घटनाओं पर आधारित आठ भाग का ये क्राइम ड्रामा, पोचर भारतीय इतिहास के सबसे बड़े हाथी दांत का अवैध शिकार करने वाले गिरोह का खुलासा करता है । प्राइम मेंबरशिप का नवीनतम अंश, यह क्राइम सीरीज़ मुख्य रूप से मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में है, और 23 फरवरी को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर इसका प्रीमियर किया जाएगा |  यह अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी उपलब्ध होगी

राजस्थान की पहली इंडो-हॉलीवुड फ़िल्म "मिलेनेयर्स ऑफ लव" की हुई घोषणा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।- राजस्थान की पहली इंडो हॉलीवुड म्यूज़िकल फ़िल्म "मिलेनेयर्स ऑफ लव" की घोषणा।अमेरिका के लेखक निर्माता मुकेश पारिख की इस फ़िल्म के सह निर्माता सोमेंद्र हर्ष हैं।  फिल्मफेयर अवार्ड विनर संगीतकार मिथुन ने इसका संगीत दिया है और ग्रामी विनर रिक्की केज गेस्ट कम्पोज़र हैं। इस अवसर पर निर्माता मुकेश पारिख, सह निर्माता सोमेंद्र हर्ष, मिथुन, रिक्की केज, मो. फ़ैज़ , सईद कादरी और अतिथि के रूप में एक्टर अनूप सोनी उपस्थित थे।  इस फ़िल्म के लिए सईद कादरी ने गीत लिखे हैं और मोहम्मद फ़ैज़ ने एक गीत गाया है। मुम्बई में आयोजित समारोह में सब को राजस्थानी साफ़ा पहनाकर सम्मानित किया गया।  फ़िल्म इस बारे में है कि सपने देखना कभी मत छोड़ें। सत्य घटना पर आधारित यह फ़िल्म राजस्थान की कहानी है। प्रोड्यूसर मुकेश पारिख ने इस इंडो हॉलीवुड प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि "यह प्रोजेक्ट शक्तियों का मेला है। मैंने काफी रिसर्च करके यह स्टोरी लिखी है।  सच्चे इवेंट्स पर आधारित फ़िल्म में ब्यूटीफुल लव स्टोरी है। कुछ दिन पहले मैं भारत आया और यशराज स्टूडियो आदि में गाने की रिकॉर्डिंग की। सईद कादरी को मैं अ

लव यू म्हारी जान राजस्थानी सिनेमा के लिए नये दौर की मिशाल हो सकती है - हनु रोज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल-जिफ में सिनेमा के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. दर्शक फिल्मों को देखकर गदगद हो उठते हैं. उनके मुहं से निकल रहा है, क्या लाजवाब फ़िल्में, क्या शानदार सलेक्शन है फिल्मों का. जीवन की खोज की एक क्लोजर के रूप में है हर फिल्म. आपको बता दें. इस बार जिफ में केवल टॉप और बेस्ट अवार्डेड फ़िल्में दिखाई जा रही है. तेलुगू फिल्म बिम्बिसारा को देखर UFO के जनरल मैनेजर नितिन शर्मा कहते हैं इसके सामने तो बाहुबली भी फीकी है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त तमिल फिल्म डायरेक्टर सीनू रामासामी द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म "कन्ने कलाईमाने" एक नहीं कई बातें समाज के सामने रखती है. जीवन के कई पहलू पेश करती है. पत्रकारिता की छात्रा ऐश्वर्या कहती है खुद को बदल देने वाली, अंदर से झकझोर देने वाली, मनोरंजन से भरपूर फिल्मों का लुत्फ़ उठाना है तो जयपुर में जिफ में आइये .लव यु म्हारी जान राजस्थानी सिनेमा के लिए नया जोश, नया आगोश और नये दौर की मिसाल बन गया -हनुरोज जिफ के तीसरे दिन मनोज कुमार पांडेय द्वारा निर्मित राजस्थानी फ़िल्म “लव यू म्हारी जान” की स्क्रीनि

श्याम बेनेगल ने जनता से पैसे लेकर “मंथन” फ़िल्म बनायी थी तो राजस्थानी फिल्म क्यों नहीं बन सकती - मनोज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर :  विश्व प्रसिद्द जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल जिफ का आयोजन जयपुर में चल रहा है. फेस्टीवल का आयोजन आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति, झालाना, जयपुर में हो रहा है. एंड्रयू वियल बताते हैं कि जिफ में ये उनकी तीसरी विजिट है। वे एक डायरेक्टर और एक्टर हैं, अपनी ऐक्टिंग को लेकर काफ़ी पैशनेट हैं। उन्हें यही पैशन जयपुर और राजस्थान के युवाओं में दिखता है। पहली बार वे 2012 में जयपुर आये थे और जब से ही उन्हें जयपुर से एक कनेक्शन फील होता है।  वे क़हते हैं कि जयपुर बेहद डायनामिक और वाइब्रेंट सिटी है। संस्कृति, कला की दृष्टि से भी इसका विशेष महत्व है। वे क़हते है युवाओं को प्रोत्साहन और कॉन्फ़िंडेंस की ज़रूरत है। अगर उन्हें कोई ऐसा मिल जाये जो उन्हें उनकी क़ाबिलियत का यक़ीन दिला सके तो वे कुछ भी कर सकते हैं। वे क़हते हैं ऐक्टिंग और एंटरटेनमेंट पूरी दुनिया को जोड़ती है। उनकी पहली फ़िल्म को लेकर उन्हें होने वाली जो टेक्नोलॉजी परेशानी हुई उस पर वे क़हते हैं कि कैसे आज का टाइम टैकोलॉजिकल एडवांस्ड हो गया है। वे बताते हैं कि कैसे जिफ इंटरनेशनल फ़िल्मों को जगह देता

राजस्थान से बेस्ट फीचर फिल्म का बत्ती - ए बॉय वू ड्रीमट ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी ने जीता

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफ) का आगाज आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल जयपुर में हुआ. राजस्थानी सिनेमा के विश्वकोश के रचियता सिने इतिहासकार मुरलीधर सोनी [M D Soni] को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया. ये सम्मान उनको आस्ट्रेलिया से एक्टर और फिल्मकार एंड्र्यू वियाल, जिफ के फाउंडर हनु रोज और प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा ने दिया. इस अवसर पर सोनी ने कहा की मैं मानना है कि किसी फ़िल्म पत्रकार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने का निर्णय, हनुभाई जैसा जुनूनी और साहसी शख़्स ही ले सकता है, जो उनका कटु आलोचक भी रहा हो. पुरस्कार और सम्मान, पहले भी मिले हैं, लेकिन यह लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड सबसे बढ़कर है. जिफ के प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा ने धन्यवाद प्रदान किया. इस बार हिन्दी सिनेमा की ख्यातिनाम और वरिष्ठतम अभिनेत्री कामिनी कौशल को आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया उनके मुम्बई स्थित घर जाकर दिया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस फिल्म समारोह का 16 वां संस्करण 9 से 13 फरवरी तक आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति में आयोजित किया जा रहा है. जहां देश

सुपरस्टार यश कुमार की तीन फिल्मों का हुआ मुहूर्त

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार की तीन फिल्मों का मुहूर्त संपन्न हो गया। इनमें से दो फिल्में पहले भी बन चुकी है, जिनको दशकों में खूब सराहा था और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। अब उन दोनों फिल्मों का सीक्वल लेकर एक बार फिर से यश कुमार आ रहे हैं। तीनों फिल्मों का निर्माण उनके होम प्रोडक्शन की कंपनी यश कुमार एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति होगी, जिसकी निर्माता निधि मिश्रा हैं। यश कुमार की जिन तीन फिल्मों का मुहूर्त हुआ है, उनमें पहली फिल्म है "दिल तो बच्चा है जी" जिसका निर्माण पहली बार हो रहा है। दूसरी फिल्म "जानवर और इंसान 2" है जबकि तीसरी फिल्म "दामाद जी किराए पर हैं 2" का मुहूर्त किया गया। इस अवसर पर यश कुमार भी मौजूद रहे जिन्होंने बताया कि तीनों फिल्में अलग-अलग और बेहतरीन पटकथाओं पर आधारित है। उन्होंने कहा है कि "जानवर और इंसान 2" और "दामाद जी किराए पर है 2" का पहला पेट बेहद सफल रहा था। दर्शकों ने दोनों फिल्मों को खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दिया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस वक्त हमने इस फिल्म के सीक्वल क