सिनेमैटिक ओलिंपिक थीम पर 41 देशों की 170 फिल्मों का चयन
० आशा पटेल ० जयपुर | विश्व सिनेमा के लिए सिनेमैटिक ओलिंपिक थीम पर आयोजित होने जा रहे 17वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल- जिफ के लिए आयोजन समिति ने नॉमिनेटेड फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है। जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया की इस बार का जिफ भारत ही नहीं विश्व सिनेमा समुदाय के लिए एक खास आकर्षण का केंद बनकर उभरेगा । जिफ फिक्शन फिल्मों में विश्व का सबसे बड़ा कॉम्पिटिटिव फिल्म फेस्टीवल है। पहली सूची में शामिल फिक्शन फिल्मों जितनी फ़िल्में भी दुनिया का कोइ फिल्म फेस्टीवल स्क्रीन नहीं करता, अभी नॉमिनेटेड फिल्मों की दो सूचियां और जारी होगी। जयपुर में इस बार भारत और विश्व की सबसे बेहतरीन फिल्मों को देखने का अवसर मिलेगा। 12 देशों के 30 ज्यूरी सदस्यों ने 77 देशों की 1651 फिल्मों में से 3 महीने तक लगातार फ़िल्में देखकर प्रथम सूचि के लिए 9 श्रेणियों में 41 देशों की 170 फिल्मों को चुना है। पिछले साल 29 देशों की 157 फिल्मों को स्थान मिला था। जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 9 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 36 फीचर फिक्शन फिल्म | 12 डॉक्यूमेंट्र