संदेश

मई 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

JAIPUR मान द वैल्यू फाउंडेशन और बियांड ह्यूमैनिटी ने बनाई लाइब्रेरी Scho...

चित्र

4 जून वह ऐतिहासिक दिन,जब देश की सरकार चुनी जाएगी : मतदान,अधिकार ही नहीं ज़िम्मेदारी भी

चित्र
०  भावना शर्मा ०  नयी दिल्ली - दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में चुनाव का महापर्व चल रहा है। वर्तमान 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून, 2024 को समाप्त हो रहा है। लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए भारत में 19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक आम चुनाव 7 चरणों में सम्पन्न कराए जा रहे हैं। अब तक पाँच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, अब सिर्फ़ 25 मई को छठे चरण और 1 जून को सातवें चरण का मतदान होना बाकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में औसत मतदान 66.95% रहा, पांचवें चरण के आंकड़े आने अभी बाकी हैं।  अगर 2019 के चुनाव के सभी 7 चरणों की बात करें, तो औसत मतदान 67.4% रहा था। इस बार का चुनाव इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा चुनाव है जो 44 दिनों तक चलेगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के दिशानिर्देश में चुनाव परिणाम की घोषणा 4 जून को होगी। इस प्रकार 4 जून वह ऐतिहासिक दिन है, जब देश की सरकार चुनी जाएगी। भारत की वर्तमान जनसंख्या का करीब 70% मतदाता के रूप में पंजीकृत है, 140 करोड़ की आबादी में से यह संख्या लगभग 97 करोड़ है। इसमें भी 1.8 करोड़ मतदाता पहली बार अपने मत का प्रय

फोर्टी महिला विंग की डा अलका गौड़ अध्यक्ष व ललिता कुच्छल सेक्रेट्री बनी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फोर्टी महिला विंग की 2024-25 की नई कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से गठन हुआ । फोर्टी के संरक्षक सूरजाराम मील , अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल , आई सी अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से डॉ अल्का गौड़ को निर्विरोध फोर्टी वूमेन विंग का प्रेसिडेंट चुना गया है । फोर्टी वूमेन विंग प्रेसिडेंट डॉ अल्का गौड़ पेशे से एक डेंटिस्ट है और खुद भी एक महिला उद्यमी है । इस अवसर पर डा अलका गौड़ ने अपने नए पद को लेकर महिला उद्यमियों के लिए उनकी क्या योजनाएं हैं यह उन्होंने अपनी नई एग्जीक्यूटिव कमिटी से साझा की ।  इस अवसर पर ललिता कुच्चल को महिला विंग का सेक्रेटरी मनोनित किया गया । नंदिता शेखावत को वाइस प्रेसिडेंट मनोनित किया गया। साक्षी आहूजा को ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद दिया गया है । इनके अतिरिक्त 14 महिला उद्यमियों को एग्जीक्यूटिव कमिटी का पदभार दिया गया। अब डा अलका गौड़ के नेतृत्व में महिला उधमियों के विकास को लेकर नई योजनाओं पर तेज़ी से काम होगें और नया इतिहास रचा जायेगा।

ग्राम जगधार देवप्रयाग में वृद्ध जनों का ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गयी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  टिहरी गढ़वाल- टीम सार्वभौमिक सोशल,कल्चरल, एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ग्राम जगधार देवप्रयाग ब्लाक टिहरी गढ़वाल में बुजुर्ग एवं महिलाओं के वेल बिईंग के लिए चिरतारुण्य परियोजना पर काम करते हुए , सभी वृद्ध जनों का ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गयी,उनके जोड़ों,कमर , घुटनों व शारीरिक कार्य क्षमता को बनाए रखने के गुर दिये गए, महिलाओं को ब्यक्तिगत स्वच्छता के विषय को लेकर वर्कशॉप की गई व सैनिटरी पैड वितरित किए गये। साथ ही एक वालिंटियर को प्रशिक्षण दिया गया व सम्पूर्ण किट भेंट की गई। भविष्य में शूगर व ब्लड प्रेशर से ग्रसित बुजुर्गों की नियमित जांच, डाक्टरी सलाह,सार्वभौमिक की कोर मुफ्त मुहैया कराई जायेगी। ग्राम सभा जगधार के प्रधान व ग्राम वासियों का सहयोग के लिए धन्यवाद करते हैं।

फिज़िक्सवाला (पीडब्लू) ने सीबीएसई 2024 बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन परिणाम दिए

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्लीः फिज़िक्सवाला (पीडब्लू) ने सीबीएसई के विद्यार्थियों ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं। पीडब्लू के 8000 से ज्यादा विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत, 2500 से ज्यादा विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत और 635 से ज्यादा विद्यार्थियों को 97 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। फिज़िक्सवाला के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10 के उड़ान 2024 और कक्षा 12 के परिश्रम 2024 बैच से शानदार प्रदर्शन कर नए मानक स्थापित कर दिए हैं। सीबीएसई परीक्षाओं में सबसे ज्यादा अंक दर्ज करने के बाद फिज़िक्सवाला अपने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की खुशी मना रहा है। कक्षा 10 में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले 21 विद्यार्थियों के साथ धीरेन को सर्वाधिक 99.80 प्रतिशत, चिराग धीमन को 99.60 प्रतिशत, दिव्यांश अग्रवाल को 99.40 प्रतिशत, और शांभवि त्रिवेदी को 99.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। कक्षा 12 में सर्वोच्च परिणाम देने वाले 49 विद्यार्थियों के साथ असाधारण प्रदर्शन करने वाले मोहक गुप्ता, 99.00 प्रतिशत; सुशांत पाढा और ओजस चौधरी, 99.80 प्रतिशत; यश गुप्ता, 98.60 प्रतिशत; शिवम और वेदां

जेनएआई-पॉवर्ड कन्वर्सेशनल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म 450 मिलियन ग्राहकों को ई-कॉमर्स से जोड़ने की शक्ति

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : बड़े और छोटे व्यवसायों द्वारा तेजी से कन्वर्सेशनल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स अपनाए जाने के साथ परिवर्तनकारी जनरेटिव एआई की शक्ति व्यवसायों को कन्वर्सेशनल कॉमर्स की ओर ले जा रही है। बायन एंड कंपनी एंड मेटा द्वारा जारी की गई ‘विन विद कन्वर्सेशंस’ रिपोर्ट के अनुसार सर्वे में शामिल 70 फीसदी बड़े उद्यम अपने आधे ग्राहकों के साथ पहले से ही कन्वर्सेशनल प्लेटफॉर्म्स की मदद से संवाद कर रहे हैं। साथ ही सर्वे में शामिल 60 फीसदी बड़े उद्यम अगले 3 से 4 सालों में कन्वर्सेशनल प्लेटफॉर्म्स पर अपना निवेश बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। मेटा इन इंडिया में हेड और वीपी, संध्या देवनाथन ने कहा, ‘‘व्हाट्सऐप पर बिज़नेस मैसेजिंग अपनाने में वृद्धि के साथ हम व्यवसायों के लिए टूल्स और सॉल्यूशंस में निवेश कर रहे हैं, जो उन्हें मजबूत पहचान स्थापित करने, टेलर्ड मैसेजिंग के साथ सही ग्राहकों से कनेक्ट होने और रोचक इन-थ्रेड अनुभव प्रदान करें, ताकि ग्राहकों की सहभागिता और निवेश पर रिटर्न में वृद्धि हो। यह उद्देश्य जेनएआई पर केंद्रित है, जो सभी आकार के व्यवसायों, खासकर भारत के छोटे व्यवसायों को अपनी विस्तृत

ईज़मायट्रिप ओएनडीसी नेटवर्क में शामिल होने के लिए एलओआई पर हस्ताक्षर किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : EaseMyTrip ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) में शामिल होने के लिए एक आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है। इस कदम के साथ ईज़मायट्रिप ओएनडीसी की इस पहल में शामिल होने की स्थिति में आ जायेगी। ओएनडीसी पहल को भारत सरकार द्वारा, मुक्त, समावेशी और प्रतिस्पर्धी डिजिटल वाणिज्य परितंत्र के निर्माण के लिए वर्ष 2021 में शुरू किया गया था। यह छोटे व्यवसायों के लिए ई-कॉमर्स के क्षेत्र में प्रवेश को आसान बनाती है और कारोबार के समान अवसर को बढ़ावा देती है। एलओआई पर औद्योगिक और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी), ओएनडीसी और स्टार्टअप इंडिया द्वारा आयोजित ‘ओएनडीसी’ स्टार्टअप महोत्सव’ में हस्ताक्षर किया गया। ओएनडीसी स्टार्टअप महोत्सव का आयोजन वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में किया गया और यह भारत की डिजिटल वाणिज्य यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुआ। 125 से अधिक स्टार्टअप्‍स और ईज़मायट्रिप सहित 20 से अधिक यूनिकॉर्न ने इस समारोह में भाग लिया तथा भारत में डिजिटल वाणिज्य को सुलभ बनाने के लिए ओएनडीसी द्वारा प्रस्तुत अवसरों का लाभ उठाया। ‘ओएनडीसी स्टार्ट

भारत के उपभोक्ताओं की अब भिखारी समुदाय द्वारा तैयार घरेलू उत्पादों तक पहुंच मिलेगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : सामाजिक कल्याण के लिए तकनीक की परिवर्तनकारी शक्ति का उपयोग करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बेगर्स कॉर्पोरेशन ओएनडीसी नेटवर्क में शामिल हो गया है।  बेगर्स कॉर्पोरेशन भारत में भिखारी समुदाय के उत्थान के लिए आंदोलन का नेतृत्व करता है। ओएनडीसी इस पहल की परिवर्तनकारी क्षमता को पहचानता है और इसके मिशन से जुड़ने पर गर्व महसूस करता है।  वाराणसी के कैसर पैलेस में आयोजित लॉन्च कार्यक्रम ने इसकी समग्र दृष्टि सामने ला गई, जिसमें भारत में भिखारियों में बेरोजगारी को दूर करने की क्षमता है। जैसे ही कॉर्पोरेशन नेटवर्क में शामिल होगा, यह अपने मौजूदा बी2बी ऑपरेशन को मजबूत करेगा और बी2सी मॉडल में प्रवेश करेगा। वर्तमान में बेगर्स कॉर्पोरेशन पूरे भारत में पर्यावरण-अनुकूल वेडिंग बैग, लैपटॉप-कम-कॉन्फ्रेंस बैग, स्टोल और कई अन्य सामान बेचता है और यह मायस्टोर पर भी उपलब्ध है। अब व्यापक ओपन नेटवर्क के साथ उनके उत्पाद पूरे देश में ओएनडीसी नेटवर्क खरीदार ऐप्स के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंच सकेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कृष्णमूर्ति वेंकट सुब्रमण्यम, कार्यकारी निदेशक,

तहसील बीरोंखाल के अंतर्गत मूसलाधार बारिश से भारी नुक़सान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  कोटद्वार। तहसील बीरोंखाल के अंतर्गत मूसलाधार बारिश से भारी नुक़सान हुआ है। जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान जिला आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सुखई व फरसाडी गांव का प्रभावित होना बताया गया है। स्टेट हाईवे पर संख्या 32 के किलोमीटर 110 पर 30 मीटर सड़क वॉशआउट हो गई है। इसके अलावा किलोमीटर 9 से 11 के बीच तीन से चार जगह पर मलवा सड़क पर आ गया है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा को तत्काल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना होने को कहा है।  जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिक तौर पर प्रभावित बताए जा रहे सुखई व फरसाडी गांवों में आवश्यकता अनुसार प्राथमिक विद्यालयों या पंचायत घरों में ठहरने की व्यवस्था, फूड पैकेट, पेयजल व्यवस्था तथा डॉक्टर की एक टीम को रवाना करने के निर्देश दिए हैं। स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने तहसील बीरोंखाल में तत्काल एक ऑपरेशनल कंट्रोल रूम इस्टैबलिश करने के निर्देश दिए हैं। जिला मुख्यालय से आपदा रेस्क्यू वाहन ड्रैगन लाइट व रिमोट एरिया लाइट, रेस्क्यू उपकरण, फ़ूड पैकेट, पा

एयरटेल पेमेंट्स बैंक का राजस्व 42 प्रतिशत वृद्धि के साथ ₹1,836 करोड़ हो गया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए अपने परिणामों की घोषणा की, जिसमें सभी मैट्रिक्स में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है, और विकास के अपने सफर में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। वित्तवर्ष’24 के लिए बैंक का राजस्व 42 प्रतिशत साल-दर-साल की वृद्धि के साथ बढ़कर ₹1,836 करोड़ हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट 60 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि के साथ ₹34.5 करोड़ रहा। बैंक के मासिक लेन-देन करने वाले उपयोगकर्ता (MTU) बढ़कर 80.4 मिलियन हो गए, और ग्राहक जमा 50 प्रतिशत साल-दर-साल वृद्धि के साथ ₹2,801 करोड़को पार कर गई।  बैंक की सकल मर्चेंडाईज़ वैल्यू (जीएमवी) ₹2,550 बिलियन पर पहुँच गई। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने वित्तवर्ष’24 के राजस्व में काफी अच्छी तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि दर्ज की है। चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च’24) सबसे मजबूत तिमाही रही, जिसमें पिछली तिमाही के मुकाबले राजस्व 15 प्रतिशत क्रमवार बढ़कर ₹539 करोड़ हो गया। वित्तवर्ष 2024 की चौथी तिमाही में बैंक ने बचत खाते के अधिग्रहण में काफी तेजी दर्ज की और अब इसके साथ प्रतिमाह 1 मिलियन नए ग्राहक जुड़ते हैं। पिछले