संदेश

अक्तूबर 12, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

P20 को लेकर स्पीकर ओम बिरला और ऑस्ट्रेलिया संसद के अध्यक्ष मिल्टन डिक के बीच चर्चा

चित्र
० विनोद कुमार सिंह ०  विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की राजधानी नई दिल्ली के द्वारका स्थित नवर्निमित यशोभूमि में 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन(पी20)का उद्घाटन शुक्रवार को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी करेगें।9वें पी20 शिखर सम्मेलन का विषय ‘एक पृथ्वी,एक परिवार,एक भविष्य के लिए संसद’ है। सर्वविदित रहे कि इस कार्यक्रम में जी20 के सदस्य देशों एवं आमंत्रित देशों की संसदों के अध्यक्ष भाग लेंगे।9-10सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी संघ के जी20 का सदस्य बनने के बाद अफ्रीका के सभी देशों की संसद पहली बार पी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेगी। आज इस संदर्भ में स्पीकर ओम बिरला और ऑस्ट्रेलिया संसद के अध्यक्ष मिल्टन डिक की भेंट हुई है।इसमें स्पीकर ओम बिरला ने मिल्टन डिक के सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन की सराहना करते हुए उन्होनें सन्2017में तत्कालीन प्रधानमंत्री के साथ उनकी भारत यात्रा का उल्लेख किया जी-20 में अफ्रीकी संघ को शामिल करने का समर्थन करने पर ऑस्ट्रेलिया की भुमिका की प्रसंशा करते हुए उन्‍होंने कहा कि भारत वऑस्ट्रेलिया में व्यापक रणनीतिक साझेदारी तथा ज

Delhi to Varanasi VIRASAT BACHAO YATRA दिल्ली से वाराणसी ˮविरासत बचाओ या...

चित्र

रत्नाकर ग्रुप और बार्कविले फाउंडेशन परित्यक्त और दुर्व्यवहार के शिकार जानवरों के लिए बनाएंगे ग्रीन ओएसिस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  अहमदाबाद - रत्नाकर ग्रुप ने परित्यक्त और दुर्व्यवहार के शिकार जानवरों के लिए ग्रीन ओएसिस स्थापित करने के मकसद से बार्कविले फाउंडेशन के साथ सहयोग किया है। यह पहल बार्कविले फाउंडेशन की देखरेख में जानवरों के लिए एक सुरक्षित और पोषण से भरपूर माहौल प्रदान करने के लिए रत्नाकर ग्रुप की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इस प्रयास के जरिये रत्नाकर ग्रुप ने यह संदेश देने का प्रयास भी किया है कि ‘धरती सबके लिए है।’ बार्कविले फाउंडेशन की फाउंडर स्वाति वर्मा और हेमानी मॉड ने इस पहल को लेकर रत्नाकर ग्रुप की हार्दिक सराहना की और रत्नाकर के समर्पित कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने वृक्षारोपण संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस पहल के तहत विभिन्न प्रजातियों के एक हजार पेड़ लगाए गए। इनमें मैजेस्टिक नीम से लेकर सहजन, बेल पत्र, मधुकामिनी, चंपा और गुड़हल जैसी जीवंत फूलों वाली किस्में भी शामिल हैं। वृक्षारोपण से पूर्व निर्दिष्ट क्षेत्र में सावधानीपूर्वक तैयारी की गई, जिसमें पौधरोपण के लिए जुताई और गड्ढे का निर्माण शामिल था।  विशिष्ट पौधों की सुरक्षा के लिए सुर

कोलकाता में जीएसटी पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की जीएसटी और अप्रत्यक्ष कर समिति ने कोलकाता में जीएसटी पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन का मूल उद्देश्य अर्थव्यवस्था की बदलती जरूरतों के साथ जीएसटी के क्षेत्र में हो रहे बदलाव, तथा इस बदलाव से बहुत सी पेचीदगियां सामने आ रही हैं और उन सूचनाओं को नोट करना, उनका विश्लेषण करना और उसे प्रैक्टिशनर्स तथा अन्य संबंधित लोगों तक पहुँचाना था। कौंसिल मेंबर,आईसीएआई, और चेयरमैन, जीएसटी और अप्रत्यक्ष कर समिति, आईसीएआई सीए सुशील कु. गोयल ने आईसीएआई के पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद (ईआईआरसी) द्वारा आयोजित, इस विषय पर मुख्य रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा लाभार्थियों, के लिए कार्यक्रम संरचना को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सम्मेलन की परिकल्पना की है। कार्यक्रम का शुभारंभ सीए देबायन पात्रा, चेयरमैन, ईआईआरसी, सीए संजीब सांघी, वाईस चेयरमैन, ईआईआरसी, सीए विष्णु कु. तुलस्यान, सेक्रेटरी, ईआईआरसी एवं सीए मयूर अग्रवाल, ट्रेजरर, ईआईआरसी, की उपस्थिति में हुआ। सीए (डॉ.) देबाशीष मित्रा, इमीडियेट पास्ट प्रे

राम कथा एवम भागवत कथा में रणबीर सोलंकी एवम थानाध्यक्ष सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - श्री सांई श्याम मस्ताना मंडल, नन्हे पार्क मटियाला के तत्वावधान में आयोजित श्री राम कथा ,भागवत कथा एवम श्री श्याम भजन संकीर्तन में राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी एवम विंदापुर थाना के थानाध्यक्ष राजेश् मलिक संस्था द्वारा सम्मानित किए गए। 25 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस धार्मिक समारोह मे रणबीर सोलंकी ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम पूरे समाज को एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार कराते है। लोगों का मन राग द्वेष से मुक्त होता है एवम अच्छे समाज का निर्माण होता है। उन्होंने इस कार्यक्रम को सुरक्षात्मक तरीके से संपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष बिंदापुर ,राजेश मलिक का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मलिक ने कार्यक्रम की सफलता पर आयोजकों को बधाई दी एवम पुलिस पब्लिक मीटिंग समय समय पर कराने की सलाह दी। संस्था के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर रमेश मटियाला,प्रमोद गोयल,जगदीश चौहान,अश्विनी कुमार,किशोर मिश्र, नत्थू प्रसाद, कांता तोमर ,विनोद कुमार एवम संतोष कुमार आदि

तीसरी आजादी के लिए नौजवान उठ खडे़ हों--ज्ञानेन्द्र रावत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली- लोकनायक जय प्रकाश की जयंती की पूर्व संध्या पर बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित कोटला मैदान के समीप लोकनायक स्मृति पार्क में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के तत्वावधान में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। सभा की शुरूआत लोकनायक जयप्रकाश के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप जलाकर व पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। इसके उपरांत समारोह की शुरूआत प्रख्यात नृत्यांगना डा०अनु सिन्हा की टीम की अंशिका भदौरिया द्वारा सरस्वती वंदना की नृत्य नाटिका की भावविहोर कर देने वाली मनोहारी प्रस्तुति के साथ हुयी। समारोह के प्रारंभ में लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के महासचिव अभय सिन्हा ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और तदुपरांत केन्द्र की स्थापना से लेकर अब तक के क्रियाकलापों, उनके मध्य आ रहे व्यवधानों और लोकनायक की जयंती की पूर्व संध्या पर किये जा रहे इस आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दीऔर कहा कि आप सभी की भावनाओं और सहयोग के चलते हमारा भरसक प्रयास है कि देश की राजधानी में लोकनायक की स्मृत

वाराणसी शास्त्री घाट पर गांधीजन, संघर्षो की अगुवाई करने वाले नेता जुटे

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी । स्ंविधान के वास्ते, गांधी के रास्ते ˮविरासत बचाओ यात्राˮ शास्त्री घाट वाराणसी पंहुचकर एक भव्य जनपंचायत में तब्दील हो गयी। आंदोलनों की अगुवाई करने वाली नेता मेधा पाटेकर, मैग्सेसे पुरष्कार विजेता डॉ संदीप पांडेय , समाजविद प्रो आनंद कुमार , समाजवादी डॉ सुनीलम सहित अनेको समाजवादी गाँधीवादी जन दिन भर जनपंचायत में शामिल रहे। यात्रा के समर्थन में बनारस के बुद्धिजीवी संगठन के प्रतिनिधि छात्र, नौजवान ,महिला संगठन और राजनैतिक संगठन के कार्यकर्ता जुटे। जनांदोलनों की नेता मेधा पाटेकर ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में यंहा महिलाओ का शामिल होना बतला रहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार से जनता कितनी नाखुश है। बनारस शहरी ग्रामीण में आप बनारस के लोगो ने वार्ड वार्ड और गाँव गाँव यात्रा की। लोगो में इस बात को लेकर नाखुशी है जेपी विनोबा की विरासत सर्व सेवा संघ को तोडा गया है। मेरा आप सबसे अनुरोध है की सामाजिक सौहार्द का ताना बाना जोड़े रखें , सहिष्णुता बरकरार रखे। सर्वोदयी आप सब आपातकाल विरोधी आंदोलन के सिपाही हो , याद करो आप , आंदोलन के असल सिपाहियों में बहुत आशावादीता थी। यात्रा में श