एक्टर अपने कैरेक्टर को पूरी ईमानदारी और लगन से नहीं निभाएगा तो कामयाब नहीं होगा : सुख रंधावा
फिल्म और टीवी एक्टर सुख रंधावा ने छोटे पर्दे अपनी एक्टिंग का सफर शुरू करने वाले सुख रंधावा आज बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने में सफल हो गए हैं। सुख रंधावा पिछले 15 सालों से हिंदी सीरियल और फिल्म में अभिनय करते आ रहे हैं। पंजाब के साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुख रंधावा के पिता आर्मी में होने की वजह से कई शहरों में इनका रहना हुआ। धीरे धीरे सुख रंधावा ने अपने पक्के इरादे,कड़ी मेहनत से फिल्म और टीवी स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की। बॉक्सिंग के क्षेत्र में भी नाम कमा चुके सुख रंधावा टीवी सीरियल में लगातार 2005 से मनोरंजन कर रहे हैं। इनके हिंदी टीवी सीरियल स्टार प्लस "चांद छुपा बादल में" ,क्वींस हैं हम,"वीराने" क्राइम पेट्रोल ,"सी आई डी" सावधान इंडिया जैसे हिंदी टीवी सीरियल में लोग इनकी प्रतिभा को देख और पसंद कर चुके हैं। इस के अलावा हिंदी फिल्म "टकीला नाइट" में सिविल कॉप का कैरेक्टर सुख रंधवा निभा चुके हैं। 2015 में भी हिंदी फिल्म "लव एक्सचेंज" राज शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस इस फिल्म में