संदेश

सितंबर 10, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिहार बोर्ड की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग का उद्घाटन

चित्र
छपरा - छपरा से योगिनीया कोठी डीएम आई केंपस में 12 बिहार बोर्ड की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग का उद्घाटन सारण एसपी हरि किशोर राय ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया तथा इस मौके पर काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे।  अखिल भारत युवा हिंदू शक्ति के तत्वधान में यह आयोजन किया गया इसके संयोजक ऋषिकेश भारती  (बबलू ) की अहम भूमिका रही। सारण एसपी हरि किशोर राय ने कहा इस संस्थान की तारीफ करते हुए समाज में वंचित निर्धन दुर्बल छात्रों के लिए एक कड़ी का काम के समाज में नया आयाम कायम करेगा यह संस्थान की अनूठी पहल है संचालकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा छात्रों को पढ़ाई के साथ नैतिक शिक्षा पर भी बल दिया।  साथ ही पर्यावरण एवं ट्रैफिक नियमों के पालन एवं जागरूक  करने के लिए  इंगित किया और इनकी आवश्यकता पर जोर दिया।   शिक्षक साहिल, उज्जवल श्रीवास्तव, गौरव सिंहा, उज्जवल प्रताप सिंह, साकेत श्रीवास्तव दीपक कुमार, संचालक साहिल ने बताया के ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुलेगा वक्ताओं ने ऐसे कार्यक्रम के लिए सहयोग के लिए भी बात कही जगदम कालेज के पूर्व प्रधानाध्यापक केके द्विवेदी प्रकाश अपार्टमेंट के  वरुण कुमा

किसी भी कार्य को करने के लिए प्रबल इच्छा शक्ति होनी चाहिए-फिल्म अभिनेता अभिषेक गिरि

चित्र
हिंन्दी की चार फिल्में और 10 शार्ट फिल्म और 10 भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके फिल्म अभिनेता अभिषेक गिरि सिवान जिला के सत जोड़ा मठिया के रहने वाले हैं इनके पिता का नाम जगत गिरि है। भोजपुरी के बहुचर्चित सुपरहिट फिल्म बाजीगर ,भोजपुरी जगत के सुपर स्टार हीरो पवन सिंह तथा रवि किशन के साथ भी अभिषेक कुमार ने काम किया हैं अभिनेता अभिषेक गिरि विगत 6 वर्षों से मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में कार्यरत हैं , इन्होंने हिंन्दी की चार फिल्में और 10 शार्ट फिल्म और 10 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है,और यह समाज के कार्यों से भी जुड़े हुए हैं । इनकी आने वाली हिंदी फिल्में रोडसाइड सिंगर रकिब है, तुझे सलाम इंडिया , कमबख्त कैरियर आदि प्रमुख है और अभी भारत एक्सप्रेस नामक एक ट्रेवल शो पे काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग विगत कुछ दिनों से पटना में चल रही है, जो बहुत ही जल्द वेब सीरीज में देखने को मिलेगा।  अभिषेक कुमार से खास बातचीत के दौरान उन्होंने अपने बारे में बताया कि वह सामाजिक कार्य में भी काफी रुचि रखते हैं और बच्चों के पढ़ने के लिए एक लाइब्रेरी भी खोल रखी हैं समय-समय पर लोगों के प्रति सेवारत रहते हैं तथा अपने ग

हिंसा मुक्त बचपन ’पर जागरूकता बढ़ाने के लिए वॉकथॉन,28 सितंबर को उदयपुर में

चित्र
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर विशेषज्ञों के साथ एक विशेष टॉक शो का आयोजन सितम्बर 28 को किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी होंगे। उदयपुर , अखिल भारतीय मीडिया कांफ्रेंस 2019 का चौथा संस्करण में हिंसा मुक्त बचपन का समर्थन करने के लिए नई पहल के तहत वॉकथॉन शामिल की गयी है।  कन्वेंशन ऑफ द चाइल्ड राइट्स के 30 साल और यूनिसेफ इंडिया के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 28 सितंबर को सम्मेलन के दूसरे दिन उदयपुर में फतेह सागर झील के किनारे हिंसा मुक्त बचपन की जागरूकता बढ़ाने के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, 2015 और 2016 के बीच भारत में बच्चों के खिलाफ हिंसा में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।  आंकड़ों के हिसाब से, 2016 में रिपोर्ट किए गए बच्चों के खिलाफ कुल अपराधों की संख्या 1,06,958 थी, जबकि 2015 में 94,172 रिकॉर्ड की गई थी, और बच्चों क खिलाफ अपराधों मे 12,786 की वृद्धि  हुई है। 2012 में, भारत में 9500 बच्चे और किशोर मारे गए थे, जो कि दुनिया भर मे मारे गए बच्चों और किशोरों मे से 10 प्रतिशत का प्रतिनि

इंटरनेशनल कंस्यूमर एक्शन नेटवर्क ICAN के अनंत शर्मा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
काठमांडू -इंटरनेशनल कंस्यूमर एक्शन नेटवर्क ICAN का अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भारत,,जयपुर के अनंत शर्मा को निर्वाचित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने पर अनंत शर्मा ने कहा कि "मैं आप सब का हार्दिक आभार ज्ञापित करता हूं l  नेपाल के काठमांडू में संपन्न निर्वाचन में मुझे सभी लोगों का जो समर्थन मिला उससे मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है l मैं वादा करता हूं की दुनियाभर में उपभोक्ता आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए मैं अपना सर्व श्रेष्ठ समर्पित करूंगा l और शोषण मुक्त बाजार व्यवस्था बनाने की लड़ाई को सफलता के शिखर तक ले जाऊंगा l