संदेश

सोशल मीडिया अब शोषण मीडिया बन चुका है

चित्र
एक जमाना था जब चिठ्ठी-पत्री और टेलीग्राम के माध्यम से अपनी बातो को एक दुसरे के पास पहुँचाया करते थे,अच्छा खासा समय भी लगा करता था,और संदेश प्राप्ति पर उन्हे जो खुशी मिलती थी वो अकल्पनीय होती थी,लिखित शब्दो की अपनी गरिमा होती थी और उनका महत्व ऐसा हुआ करता था जैसे मानिए उन्हे अलादीन का चिराग मिल गया हो। ।                           इसी बीच इन्सान वक्त के अनुसार बदलते परिवेश के अन्तर्गत दूरभाष,टेलीफोन,पेजर से गुजरते हुए मोबाईल तक पहुँच कर दूरियो को तो मानो अपने गिरफ्त मे ही कर लिया,और अपनी अभिब्यक्तीयो को तो पंख ही लगा दिया हो और उसे नियमितता की दायरे मे बांध दिया हो,और अपना कद बढ़ाते हुये स्मार्ट फ़ोन वाले युग मे कब पहुँचा दिया,पता ही नही चला।                   अद्भूत व अद्वितीय वैचारिक क्रांती के तहत आज फोर जी मोबाईल हम सबो के बीच ऐसी पैठ बना चुकी है,जैसे मानिए इसके बिना हमारी जिन्दगी ही अधुरी हो,और सोशल मिडिया के दौर मे सिमित्तता का दायरा तो खत्म ही हो गया,कोई भी अपनी बात कही भी और कैसे भी रख कर पूरी दुनिया मे फैला सक्ता है और किन्ही महानुभाव की बसुधैव कुटुंबकम वाली विचारधारा सफल होती नजर

स्टार वर्ल्ड कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी दो फिल्में..

चित्र
स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' के निर्माता गौतम सिंह हैं। फ़िल्म में सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू, यामिनी सिंह, ऋतु सिंह, कनक यादव, निशा झा, हर्ष ठाकुर, मनोज टाइगर,अनिल यादव, देव सिंह, बालेश्‍वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, गौरी शंकर,कमलकांत मिश्रा, निरंजन चौबे, मुन्ना सिंह, सीमा यादव,अर्जुन यादव,राजकुमार सिंह, आर के गोस्वामी, बिट्टू बरनवाल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। मशहूर फिल्‍म निर्माण कंपनी स्‍टार वर्ल्‍ड जल्‍द ही दो बड़ी फिल्‍मों की घोषणा करने वाली है।भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' के भारी प्राइस पर बिकने के बाद स्‍टार वर्ल्‍ड ने यह फैसला लिया है और इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। कंपनी की आने वाली इन दोनों फिल्‍मों की कहानी हिमाचल के मनोरम वादियों में लिखी जा रही है। उसके बाद फिल्‍म के मुहूर्त के साथ जल्‍द ही फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू हो जायेगी। उक्‍त जानकारी आज स्‍टार वर्ल्‍ड कंपनी के पीआरओ  संजय भूषण पटियाला ने दी। उन्‍होंने बताया कि भोजपुरी सिनेमा में सार्थक फिल्‍मों के निर्माण को प्रतिबद्ध कंपनी स्‍टार वर्ल्‍ड अपनी दोनों नई प्रोजेक्‍ट को ले

दर्शकों को पसंद आया साउथ और नॉर्थ का कंबिनेशन

चित्र
पहली बार भोजपुरी सिनेमा में नजर आने वाली अभिनेत्री पावनी ने कहा कि मुझे भले भोजपुरी नहीं आती, लेकिन यह फिल्‍म कर बहुत मजा आया। फिल्‍म में मौका देने के लिए रमना मोगली और फिल्‍म की पूरी टीम का आभार। मैंने भोजपुरी बोलने के लिए बहुत मेहनत की। कई बार टेली प्रांप्‍टर का भी इस्‍तेमाल किया। यूं तो साउथ इंडिया में अपनी मदर टंग तेलगु में ही बातचीत करती हूं, लेकिन फिल्‍म के सेट पर मैं स्क्रिप्‍ट के साथ जूझती थी और कोशिश करती थी कि मैं अपनी भूमिका बखूबी निभा पाउं। इसमें प्रदीप पांडे चिंटू का भी खूब साथ‍ मिला। हमने फिल्‍म के लिए खूब मेहनत की है, इसलिए नायक की पूरी टीम की ओर से अपील करती हूं  कि आप अपने परिवार के साथ फिल्‍म देखने जायें और हमें अपना प्‍यार और आशीर्वाद दें। निर्माता – निर्देशक रमना मोगली की भोजपुरी फिल्‍म 'नायक' का जलवा आज दूसरे दिन भी बॉक्‍स ऑफिस पर खूब देखने को मिला। इसके बाद फिल्‍म के अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू और अभिनेत्री पावनी के साथ रमना मोगली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन लोगों से भी फिल्‍म देखने की अपील की, जो अब तक फिल्‍म नहीं देख पाये हैं। वहीं, चिंटू ने फिल्‍म को

गणेश पूजा बदल सकती है आपकी तकदीर Atlanta Kaashhyap

चित्र
Dr.Atlanta Kaashhyap ने बताया कि कुछ लोग मानते हैं कि जैसे इंसान की उम्र बढ़ती है, उसी तरह गणेश जी को जब मां पार्वती (गौरी) के साथ वापस भेजते हो दुबारा वो 1 साल मे थोड़ा बड़ा होकर अपनी मां गौरी के घर आपके पास घूमने फिर से आते हैं। इसलिए मेरे गणपति बप्‍पा का आकार 33 इंच है। इंसान की जिंदगी 100 सालों की है, मगर नॉर्मल लाइफ 70 साल है। वैसे भी कलयुग है तो अनके नकारात्‍मक चीजें होने लगी हैं। धरती पर कई चीजें बाइलेंस नहीं है। इससे दुख दर्द बढ़ रहा है। इसलिए मैं सबसे कहना चाहूंगी कि इस छोटी सी जिंदगी में हर गिले शिकवे को भूला कर बिलकुल खुश रहें। पिछले 10 सालों से सफल भविष्‍यवक्‍ता रह चुकी भारत की एस्‍ट्रोलॉजर Dr.Atlanta Kaashhyap ने हर साल की तरह अपने घर गणपति बप्‍पा को स्‍थापित किया। उन्‍होंने बताया कि इस बार उनके गणपति का नाम DAGINA गणपति है। मुंबई में यह‍ उनका 14 वां गणपति है। मान्‍यताओं के अनुसार, गणपति की जो हाइट है हर साल उसका आकार धीरे – धीरे बढ़ना चाहिए या तो एक ही  आकार में रखना चाहिए। गणपति जी से कैसे जुड़े, ये दिल की बात होती है। Dr.Atlanta Kaashhyap ने कहा कि गण्‍पति बप्‍पा को वाक

लखनऊ की पूजा पहलवान ने बनारस की निशा पहलवान को हराया

चित्र
मशरक : डुमरसन राजापट्टी गोला में दो दिवसीय महावीरी पूजा सह अखाड़ा मेला के दूसरे दिन पहलवानों का दंगल देखने के लिए लोग शाम तक जमे रहे। बिहार के बक्सर की महिला पहलवान शिवानी ने गोरखपुर की महिला पहलवान ज्योति को पटखनी दी।  लखनऊ की पूजा पहलवान ने बनारस की निशा पहलवान को पटक दिया। बक्सर के मंगल पहलवान ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बनारस के मोहन पहलवान को पछाड़ा। गोरखपुर के राजबहादुर पहलवान ने आगरा के भीम पहलवान को मात दे दर्शकों से खुब वाहवाही लूटी। मऊ के राहल पहलवान ने गोंडा के शिवजी पहलवान को पटक दिया। बनारस के पुजा पहलवान ने लखनऊ के महिला निशा पहलवान को पटक दिया। भभुआ के दीपक पहलवान ने कानपुर के बबन पहलवान को पटक दर्शकों से खुब ताली बजवाया। हनुमानगढ के अनुपम पहलवान ने गोरखपुर के बब्लू पहलवान को पट दिया। इसके पूर्व सीओ ललित कुमार सिंह बीडीओ राजीव कुमार सिंहा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, मुखिया शिवजी शर्मा पूर्व मुखिया बच्चालाल साह एवं पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार साह व अरूण कुमार ने पहलवानों से हाथ मिलवा कर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।  भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के

राष्ट्र निर्माण में चरित्र की महत्ता

चित्र
हमारे देश में कई महान मनीषियों ने जन्म लिया। जिसमें अपने चरित्र बल के आधार पर उन्होंने विश्व पटल पर अपना ही नाम नहीं भारत का नाम भी स्वर्णाक्षरों में अंकित किया। यह वीर्य बलम् शौर्य बलम् और चरित्र बलम् की शक्ति थी। स्वामी विवेकानंद जीका तेजस्वी आकर्षित ब्यक्तित्व  कहते हैं अमेरिका में अपने बक्तब्य में खिसकते खिसकते नदी किनारे ले गया, तुलसीदास जी का काव्य संग्रह तथा रामचरित मानस हमारे चरित्र निर्माण का प्रतीक होने के साथ रचनाकार के चरित्र को बयां करता है । वेदों के रचनाकार व्यासजी, समाज सुधारक कबीर, दादू एवं प्रेमचंद जी की रचनाएं जहां समाज के चरित्र का निर्माण करते वहीं अपने चरित्र की छाप भी छोड़ते हैं। रानी लक्ष्मीबाई जो अपने सैन्य संगठन के साथ अंग्रेजों से लड़ी अपने उज्जवल चरित्र का उदाहरण है।महा राणा प्रताप मुगलों से लड़ते-लड़ते जंगलों की खाक छानने लगे यह उनका चरित्रबल ही था। पुरातन इतिहास चरित्र की गाथाओं से भरा पड़ा है। हम अपने विद्यार्थी जीवन में भारत की महान विभूति नामक पुस्तक पढ़ते थे। यह कहने में संकोच होता है आज फूलन देवी , लालू प्रसाद यादव  जी एवं कितने ही भ्रष्ट नेताओंकी जी

जोर–शोर से चल रही है फिल्‍म ‘प्रेम कैदी’ की शूटिंग

चित्र
भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में जोडि़यों का काफी महत्‍व होता है, जो दर्शकों को भी खूब पसंद आता है। ऐसी ही एक जोड़ी इन दिनों कुणाल तिवारी और काजल यादव के रूप में सामने आयी है, जो इन दिनों अपनी चौथी फिल्‍म 'प्रेम कैदी' की शूटिंग में व्‍यस्‍‍त हैं। बैक टू बैक यह कुणाल और काजल की चौथी भोजपुरी फिल्‍म है, जिसकी शूटिंग जोर  – शोर से मुंबई के पनवेल में चल रही है। इस फिल्‍म का निर्माण मधु मंजुल आर्ट्स और गीता तिवारी के प्रोडक्‍शन से किया जा रहे, जिसे प्रवीण कुमार गुदरी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्‍म में कुणाल तिवारी और काजल यादव के अलावा जयतोष कुमार, आकांक्षा दुबे, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, अजय सूर्यवंशी, नीलम पांडेय, श्रद्धा नवल और सोनिया मिश्रा मुख्‍य भूमिका में हैं। सिनेमेटोग्राफर माही सेरला हैं। कुणाल और काजल इससे पहले विवान इंटरटेंमेंट प्रस्‍तुत और गीता तिवारी प्रोडक्‍शन कृत भोजपुरी फिल्‍म 'एक विवाह ऐसा भी', 'जमाई राजा और 'दिल का रिश्ता' में साथ काम कर चुके हैं। इन सभी फिल्‍मों को प्रवीण कुमार गुदरी ने ही निर्देशित किया है। अब वे एक और फिल्‍म 'प्रेम कैदी'