जेकेके के शिल्पग्राम में शुरु हुआ हुनरमंदों का महाकुम्भ
० आशा पटेल ० जयपुर /कला के विविध रूपों और शैलियों को एक मंच पर साकार करने के लिए 5 नवम्बर को पांच दिवसीय जयपुर कला महोत्सव की शुरुआत हुई। यह आयोजन जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में, 09 नवम्बर तक चलेगा। कला को जीवंत बनाए रखने की दिशा में राजस्थान सहित देश के अनेक प्रांतों के कलाकार यहां अपना हुनर दिखाने लिए मौजूद हैं। दृश्यकला की यथार्थवादी, समकालीन और आधुनिक चित्रकला/मूर्तिकलाओं के नामी वरिष्ठ और युवा कलाकारों की कलाओं के एक से बढ़कर एक नमूनों के साथ टेक्सटाईल, फोटोग्राफी, पेपेरमैशी, ज्यूलरी, मैटल क्राफ्ट, आर्किटैक्चर, वुड क्राफ्ट और इंस्टालेशन कलाएं, कलाप्रेमियों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। महोत्सव के मुख्य समन्वयक राकेश गुप्ता ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी ये समारोह राजस्थान विश्वविद्यालय के फाईन आर्ट डिपार्टमेंट और जयपुर में बरसों से कार्य कर रही प्रतिभा एज्यूकेशनल डेवलपमेंट रिसर्च सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जयपुर कला महोत्सव का, यह छठा संस्करण है। कला महोत्सव का उद्घाटन राजस्थान यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो. राजीव जैन ने किया। प्रो. चिन्मय