आईसीएआई के ईआईआरसी ने टैक्स क्लिनिक का आयोजन किया
० संवाददाता द्वारा ० Kolkata : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद (ईआईआरसी) ने आईसीएआई भवन, रसेल स्ट्रीट, कोलकाता में एक टैक्स क्लिनिक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, करदाताओं और हाशिए पर रहने वाले समुदायों के व्यक्तियों सहित जनता को कर-संबंधी मामलों के बारे में सहायता, मार्गदर्शन और ज्ञान प्रदान करना है। टैक्स क्लिनिक का उद्घाटन प्रधान आयकर आयुक्त (पीसीआईटी) लाल चंद ने आयकर विभाग के अपने वरिष्ठ अधिकारियों के समूह के साथ किया। प्रिंसिपल सीआईटी और उनकी टीम ने विभिन्न कर-संबंधी मामलों में सरकार की सहायता करने की क्षमता को पहचानते हुए आईसीएआई द्वारा की गई अनूठी पहल के लिए अपनी सराहना व्यक्त की। टैक्स क्लिनिक का आयोजन ईआईआरसी के चेयरमैन, सीए देबायन पात्रा ने अपनी क्षेत्रीय परिषद सदस्यों की टीम के साथ कुशलतापूर्वक किया। उनके उत्साही प्रयासों ने कार्यक्रम के सुचारू निष्पादन को सुनिश्चित किया। टैक्स क्लिनिक की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आयोजन टीम ने आईसीएआई की प्रत्यक्ष कर समिति (डीटीसी) के साथ मिलकर काम किया। आ...