संदेश

अगस्त 30, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिरला हाई स्कूल एलुमनाई की कॉफी टेबल बुक का विमोचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata : बिरला हाई स्कूल एलुमनाई को भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ और बिरला हाई स्कूल की स्थापना के 80वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए "डार्कनेस टू लाइट" शीर्षक से अपनी कॉफी टेबल बुक का विमोचन करते हुए गर्व हो रहा है। इस कायक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर, रियर एडमिरल राजीव पारालिकर (सेवानिवृत्त) इंडियन नेवी, कर्नल बेरा (रिटायर्ड) सहायक जनरल सचिव विद्या मंदिर सोसायटी, मोहन गोयनका अमित चीरावाला, कोइली दे , प्रिंसिपल SGBS , लवलीन सैगल, प्रिंसिपल BHS, शर्मीला बोस, डायरेक्टर SGBS मुक्ता नैन , डायरेक्टर BHS विशिष्ट अतिथि, अतुल चुरीवाल, प्रेजिडेंट BHSA , मेजर जनरल वी एन चतुर्वेदी (सेवानिवृत्त), जनरल सेक्रेटरी विद्या मंदिर सोसायटी, आशीष झुनझुनवाला, गौरव वासा, अनंत सराफ, अरुण कुमार डालमिया, प्रोग्राम कन्वेनर, फरीदा सिंह, हेडमिस्ट्रेस BHS , रूपा शाह, PRO BHS रजत बैद , प्रोग्राम एंकर नीरज चौधरी उपस्थित थे, इस अवसर पर रियर एडमिरल ने कहा "यह बड़े गर्व की बात है और एक महत्वपूर्ण अवसर है कि हम इस कॉफी टेबल बुक "फ्रॉम डार्कनेस टू लाइट" को लॉन्च कर रहे हैं। यह

मोदी सरकार के शासन में 10 लाख करोड़ का विदेशी निवेश वापस चला गया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  ०  प्रश्न यह है कि वर्ष 2014 से पहले मंहगाई कितनी थी और आज कितनी है। उन्होंने कहा कि जिस मंहगाई के मुद्दे पर मोदी जी ने चुनाव लड़ा था ०  स्विस बैंक में कांग्रेस के शासन में कालाधन जमा हुआ था जबकि वर्ष 2014 में जो राशि स्विस बैंक में भारतीयों की जमा थी वह 2022 में बढ़कर दुगुनी हो गई है ०  मोदी सरकार के लिये वोट मांगते हुए बाबा रामदेव ने कहा था कि 35 रूपये लीटर पेट्रोल चाहिये तो मोदी को वोट दो, जनता ने उस पर विश्वास किया, किन्तु आज के हालात में जनता को जगाने का समय है ०  जब 17 लाख करोड़ रूपये उद्योगपतियों का केन्द्र सरकार माफ कर सकती है तो किसानों व आम जनता का ऋण माफ करने में केन्द्र सरकार को क्या परेशानी है ०  04 सितम्बर को इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली में विशाल रैली आयोजित की जा रही है जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पूर्व देश के नागरिकों से जो वादे किये थे तथा उस परिपेक्ष्य में आज देश के क्या हालात हैं, इस पर पूरे देश में चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में चुनाव पूर्व कहा था कि देश

रिलायंस ने 5जी समाधान विकसित करने के लिए क्वालकॉम के साथ समझौता किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई ,  देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने भारत में 5जी नेटवर्क के समाधान को तैयार करने के लिए क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को 45वीं सालाना आमसभा (एजीएम) की बैठक में कहा कि कंपनी बेहद किफायती 5जी स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है।उन्होंने कहा कि कंपनी ने अब भारत के लिए 5जी समाधान विकसित करने के लिए क्वालकॉम के साथ समझौता किया है।

अंबानी ने बेटी ईशा को बताया रिलायंस के खुदरा कारोबार का प्रमुख

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई ,  रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी द्वारा सोमवार को अपनी बेटी ईशा का परिचय समूह के खुदरा कारोबार के मुखिया के तौर पर कराए जाने के साथ ही उत्तराधिकार योजना के पुख्ता संकेत मिल गए हैं।अंबानी इसके पहले अपने बेटे आकाश को समूह की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो का चेयरमैन नामित कर चुके हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 45वीं सालाना आमसभा (एजीएम) में अंबानी ने ईशा का परिचय खुदरा कारोबार के अगुवा के तौर पर कराया। उन्होंने ईशा को खुदरा कारोबार के बारे में बोलने के लिए बुलाते समय इसका मुखिया बताया। ईशा ने व्हॉट्सएप का इस्तेमाल कर ऑनलाइन किराना ऑर्डर करने और ऑनलाइन भुगतान करने से संबंधित एक प्रस्तुति भी दी। 65 वर्षीय मुकेश अंबानी की तीन संतानें हैं। ईशा और आकाश दोनों जुड़वां भाई-बहन हैं जबकि सबसे छोटे अनंत हैं। ईशा की शादी पीरामल समूह के आनंद पीरामल से हुई है। रिलायंस समूह के मुख्यतः तीन व्यवसाय हैं जो तेल शोधन एवं पेट्रो-रसायन, खुदरा कारोबार और डिजिटल कारोबार (दूरसंचार शामिल) हैं।  इनमें से खुदरा और डिजिटल कारोबार पूर्ण-स्वामित्व वाली इकाइयों के अधीन हैं वही

जियोमार्ट को व्हॉट्सएप पर शुरू करने के लिए मेटा,जियो ने मिलाया हाथ

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा और जियो प्लेटफॉर्म्स ने जियोमार्ट को संदेश मंच व्हॉट्सएप पर शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। इस साझेदारी से रिलायंस रिटेल के ग्राहक व्हॉट्सएप पर किराना सामान का ऑर्डर कर सकेंगे। इस संबंध में जारी संयुक्त बयान के अनुसार, व्हॉट्सएप पर जियोमार्ट ऑनलाइन खरीदारी करने वालों को जियोमार्ट की किराने की सूची से जोड़ेगा। ग्राहक इस सूची से वस्तुओं को ‘कार्ट’ में डालकर भुगतान कर सामान खरीद सकते हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं आमसभा (एजीएम) की बैठक में ईशा अंबानी ने व्हॉट्सएप का उपयोग करके ऑनलाइन किराना ऑर्डर देने और भुगतान करने पर एक प्रस्तुति दी। मेटा के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत में जियोमार्ट के साथ अपनी साझेदारी शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। यह व्हॉट्सएप पर हमारा पहला ‘एंड-टू-एंड शॉपिंग’ अनुभव है। इससे लोग अब चैट में सीधे जियोमार्ट से किराना सामान का ऑर्डर कर सकते हैं।’’ वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘हमारा दृष्टिकोण भारत को दुनिया के अग

खेल दिवस के मौके पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार -छपरा मसरख के एडवेल्स फैमिली रेस्टोरेंट में खेल दिवस केएल मौके पर सारण जिला शारीरिक शिक्षक संघ जिला हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में सबसे अधिक खिलाड़ियों को अंग वस्त्र प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र देकर देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि मशरख प्रखंड के विकास पदाधिकारी मोहम्मद आसिफ को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित आयोजको द्वारा किया गया । शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मंच का संचालन किए । कौशलेंद्र पाठक को अंग वस्त्र दिया गया , मशरख प्रखंड के विकास पदाधिकारी मोहम्मद आसिफ ने कहा खेल के प्रति बच्चों की रुचि और पदक प्राप्त किए बच्चे भी यहां इस कार्यक्रम में आए अपने क्षेत्र का अपने जिला का नाम रोशन कर रहे हैं गर्व की बात है। खेल के प्रति बच्चियां भी बच्चों से कम नहीं मेरे द्वारा इनको आज सम्मानित किया गया है । मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह ,आदि लोग मौजूद रहे । वर्ष 2021 और 2022 में राज्य स्तर पर पदक विजेता 75 बालिका खिलाड़ी भी समलीत हुई ।नेशनल खेल के लिए चयनित हैंडबॉल

इरफ़ान राही सोशल सर्विस व लेखन के लिए डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति अवार्ड -2022 से सम्मानित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  ग़ाज़ियाबाद , उत्तर प्रदेश, साहिबाबाद के होटल इलिजेंट स्थित शानदार सम्मान समारोह में फेस ग्रुप द्वारा नेशनल लेवल पर खेल ,मनोरंजन ,साहित्य, सोशल वर्क ,शिक्षा ,गायन ,अदाकारी, पुलिस सेवा तथा अन्य क्षेत्रों के लिए विभिन्न विभूतियों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। जिसमें सोशल एक्टिविटीज़ और उनके लेखन के लिए दिल्ली के हिंदी उर्दू के कवि पत्रकार तथा सोशल एक्टिविस्ट इरफान राही सैदपुरी सैफ़ी को भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बजरंगी भाईजान फिल्म के कलाकार मनोज बख़्शी ( फिल्म अदाकार) हिंदी उर्दू के अंतर्राष्ट्रीय शायरपापुलर मेरठी (हास्य व्यंग्य शायरमुश्ताक अंसारी (डायरेक्टर फेस ग्रुप) एवं मशहूर शायरा अना देहलवी के हाथों दिया गया। इस अवसर पर देश के लगभग 17 राज्यों से विभिन्न क्षेत्रों जुड़े हुए विशिष्ट लोग एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

एफओजीएसआइ का भारत में मातृत्व स्वास्थ्य के गुणवत्ता मानकों में सुधार के लिए एनएबीएच के साथ समझौता

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली :  भारत में डिलिवरी के दौरन महिलाओं की मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, जो जच्चा-बच्चा की देखभाल के क्षेत्र में सुधार की जरूरत की ओर इशारा करते हैं। 2017 से 2019 के दौरान मौजूदा एसआरएस डेटा के अनुसार भारत मैटरनल मोर्टेलिटी रेशियो (एमएमआर) सुधार के साथ 103 पर आ गया था। 2011से 13 के दौरान एमएमआर 167 था। इससे स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार का पता चलता है, पर अभी हमें इस दिशा में बहुत दूर जाना है।  भारत में ऑब्सट्रेटिक और गायनेकॉलोजी के डॉक्टरों की अगुवाई करने वाले पेशेवर संस्थान एफओजीएसआइ ने नेशनल एक्रेडेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच)/ क्‍वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्‍यूसीआइ), एक्रेडेशन एवं क्‍वालिटी प्रमोशन के लिए भारत के सर्वोच्‍च निकाय, के साथ साझेदारी की आज घोषणा की। इससे मातृत्‍व सेवाओं की गुाव्‍त्‍ता में सुधार करने के सरकार के दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा। यह साझेदारी ‘एक राष्ट्र एक मानक’ सुनिश्चित करेगी, जहां मैटरनिटी सर्विस प्रोवाइडर्स (एमएसपी) का मूल्‍यांकन एनएबीएच और एफओजीएसआइ द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। बच्चे के जन्म के समय म

एफआईएमटी कालेज ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल डाक्यूमेंट्री प्रदर्शित की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली  : राष्ट्रीय खेल दिवस को एफआईएमटी कालेज ने कुछ खास अंदाज में मनाया जहाँ एनएसएस एवं एनसीसी के स्टूडेंट्स कैडेट्स ने कालेज की निदेशक प्रो. (डॉ) सरोज व्यास के समक्ष कई करतब दिखाते हुए मार्च पास्ट प्रस्तुत किया | वहीँ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफ़ेसर एस.एस.डोगरा के निर्देशन में प्रथम वर्ष के बारह विद्यार्थियों द्वारा निर्मित राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास पर आधारित सत्रह मिनट की डाक्यूमेंट्री फिल्म “एन अमेजिंग जर्नी ऑफ़ कॉमनवेल्थ गेम्स” स्क्रीनिंग की गई | इसे फैकल्टी डॉ एस.पी.सिंह, डॉ शिखा, ईप्सा, शिव, पारुल, सहित लगभग चालीस छात्र-छात्राओं ने देखा |

कोविड टीकाकरण में मीडिया की भूमिका पर यूनिसेफ द्वारा कार्यशाला आयोजित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भरतपुर । भरतपुर में ‘कोविड टीकाकरण में मीडिया की भूमिका’ पर आयोजित कार्यशाला में बताया गया कि भरतपुर में टीकाकरण के प्रति विशेष समुदाय में टीकाकरण को लेकर भ्रान्तियॉ हैं, उनकों दूर करने में मीडिया की विशेष भूमिका है। राजस्थान में कल तक 11 करोड 28 लाख टीकाकरण के अन्तर्गत आ चुके हैं। भरतपुर संभाग में 64 प्रतिशत को टीकाकरण किया जा सका है, इसके लिए जागरूकता की जरूरत है। राजस्थान यूनिसेफ जयपुर स्थित मीडिया एडवोकेसी संस्था लोक संवाद संस्थान, प्रेस इन्फोरमेशन ब्यूरों व पब्लिक रिलेशन सोसायटी आफ इण्डिया, जयपुर के चेप्टर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में उभर कर आया कि संक्रामक बीमारियों की रोकथाम में टीकाकरण की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुॅचाने के अभियान में मीडिया की भागीदारी जरूरी है। यूनिसेफ के स्वास्थ्य सलाहकार कमलेश बंस ने अपने विस्तृत प्रस्तुतीकरण में बताया कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कवरेज 200 करोड को पार कर चुका है। यह अपने आप में रिकॉर्ड है। राजस्थान में लगभग 20 प्रतिशत आबादी इससे वंचित है। इसको शत-प्रत

क्रेडेबल के बिज़नेस सुपर ऐप अपस्केल से जुड़े 200,000$ व्यवसाय, नया जीएसटी सुपर सर्च टूल लॉन्च

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : जीएसटी सुपर सर्च टूल में निम्नलिखित मुख्य विशेषताएं हैं जिनका उपयोग कर व्यवसाय संगठन नए संपर्कों का तुरंत सत्यापन कर सकते हैं - ऽ जीएसटी कम्प्लायंस स्कोर चेक किसी बिजनेस के जीएसटी नंबर से उसके बारे में सटीक विवरण देती सत्यापन प्रक्रिया है। ऽ इंस्टैंट बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन किसी कंपनी के साथ-साथ उसके बैंक विवरण का सत्यापन करता है जिसके साथ आप व्यापार कर रहे हैं जिससे यह सुनिश्चित होगा कि इसमें कोई धोखाधड़ी नहीं है। ऽ पैन टू जीएसटी नंबर किसी के पैन नंबर से उसका जीएसटी नंबर बताता है इसलिए बहुत होशियारी से किसी विक्रेता की असलियत के सत्यापन के लिए सभी जानकारी मिल जाती है। ऽ पैन वेरिफिकेशन किसी व्यवसाय के पैन के सत्यापन में मदद करता है। बाजार में धड़ल्ले से हो रही धोखाधड़ी के मद्देनजर यह फीचर अत्यंत महत्वपूर्ण है।.   भारत के एमएसएमई इकोसिस्टम में वर्किंग कैपिटल और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की बढ़ती मांग का लाभ लेते हुए बिजनेस सुपर ऐप ‘अपस्केल बाय क्रेडेबल’ ने नवंबर 2021 अपने लॉन्च से अब तक 200,000$ बिजनेस को जोड़ लिया है। बिजनेस सुपर ऐप के जोरदार प्रदर्शन की वजह बि