संदेश
मई 15, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
JAIPUR राजस्थान चेम्बर यंग वुमन एंटरप्रेन्योर : BUSINESS WOMEN CAR RALLY
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। मदर्स डे पर जयपुर राजस्थान चैबर की यंग वुमन एंटरप्रेन्योर की ओर से रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल से एक कार रैली निकाली गई। इस कार रैली को चेम्बर के अध्यक्ष डॉ. के एल जैन और महासचिव आनंद मेहरवाल ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। यह रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए वैशाली नगर,गांधी पथ पहुंची। सोनिया मेहरवाल और चांदनी जग्गा ने बताया कि रैली में शिक्षा, चिकित्सा,उद्योग व कला सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़ी 50 से ज्यादा उद्यमी महिलाएं शामिल हुईं। इस आयोजन को टाटा मोटर्स और साइक्लो व्हीकल्स के सहयोग से किया गया था | इस रैली की थीम थी " पावरहाउस " इस रैली में 60 से अधिक महिला उद्यमियों ने उत्साह के साथ शिरकत की |इस कार रैली में शिरकत करने वाली उद्यमी महिलाओं को पुरस्कार भी दिए गए। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए चैम्बर ऑफ़ कोमर्स के अध्यक्ष डॉ के एल जैन ने महिलाओं की विशाल उपस्थिति देख प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महिला उद्यमियों को उत्साहित किया | समारोह की मुख्य अतिथि भाजपा प्रवक्ता राखी राठौड़ सहित अन्य अतिथियों ने मातृत्व की जिम्मेदारी संभालने के साथ विभिन्न क्
बैंकर्स समिति बैठक में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु झुंझुनू,अजमेर व बारां पुरुस्कृत
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान की 161वीं बैठक जयपुर में लाल सिंह,अध्यक्ष, एसएलबीसी राजस्थान एवं कार्यपालक निदेशक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। हर्षद कुमार टी. सोलंकी, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा एवं संयोजक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान के संयोजन में आयोजित बैठक में मोहन लाल यादव, शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग,राजस्थान सरकार, कन्हैया लाल स्वामी, आयुक्त, कृषि विभाग, राजस्थान सरकार, सी. पी. मंडावरिया, संयुक्त शासन सचिव,आयोजना.विभाग, राजस्थान सरकार, नवीन नाम्बियार,क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर, डॉ. राजीव सिवाच, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, जयपुर, विकास अग्रवाल, उप-महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर, तथा केंद्र व राज्य के उच्चाधिकारियों, बीमा कम्पनियों तथा अन्य सभी बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गई। बैठक के दौरान बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक, अनुज अवस्थी ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान के समस्त सदस्य बैंकों के आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष, व्यवसायिक मापदण्डों पर तुलनात्मक प्रस्तुतिकरण दिया। साथ ही
सरस दूध की डिमांड रोजाना 33 हजार व लस्सी की 77 हजार लीटर बढ़ी
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | सरस छाछ की डिमांड 58 हजार लीटर से बढ़कर 77 हजार पहुंची. शादी समारोह और धार्मिक आयोजनों से घी की डिमांड में भी रिकोर्ड बढ़ोतरी हुई है | गर्मी में सरस दूध की डिमांड रोजाना 33 हजार व लस्सी की 77 हजार लीटर बढ़ी है | पिछले साल जितनी आइसक्रीम बिकी उतनी एक माह में ही बिक चुकी है | गर्मी शुरू होने के साथ ही सरस डेयरी प्रॉडक्ट के डिमांड में भारी बढ़ोतरी हो गई है। सबसे अधिक बढ़ोतरी सरस आइसक्रीम और फ्लेवर्ड मिल्क में हुई है। आइसक्रीम में एक महीने में 122 प्रतिशत और फ्लेवर्ड मिल्क में 151 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आइस्क्रीम की पिछले सीजन में मात्र 23 हजार लीटर की बिक्री हुई थी। पिछले एक महीने में ही पिछले साल के बराबर विक्री हो चुकी है। वहीं सरस दूध की डिमांड 33 हजार लीटर प्रतिदिन की बढ़ोतरी के साथ 10 लाख 41 हजार लीटर से बढ़ाकर 10 लाख 74 हजार लीटर एक पहुंच गई है। लस्सी की डिमांड 1 लाख 17 हजार से बढ़कर 1 लाख 84 हजार लीटर पहुंच गई है। शादी समारोह और धार्मिक कार्य होने की वजह से सरस घी में डिमांड में 59 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सरस घी पहले हर दिन करीब 338 मैट्रिक टन बिकता