संदेश

नवंबर 27, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रोफेसर एस.एस.डोगरा ने जीवन उपयोगी टिप्स सिखाए

चित्र
० योगेश भट्ट ०   मलियाना, मेरठ। मेरठ साहित्यिक महाकुम्भ में दिल्ली से विशेष रुप से आमंत्रित मीडिया वर्कशॉप प्रोफेसर एस.एस.डोगरा ने मैरी माउंट इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों को जीवन उपयोगी टिप्स सिखाए। स्कूल के चैयरमैन विनोद य्रभाकर ने बताया कि प्रो. डोगरा ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने माता-पिता, शिक्षकों के सुझाए दैनिक कार्यों को प्राथमिकता से निपटाने की सलाह दी। हमें अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए स्कूली जीवन में ही सुबह जल्दी उठने, स्पोर्ट्स में दिलचस्पी विकसित करना,अच्छे दोस्त बनाना,  प्रतिदिन स्नान करना, बागवानी करना, म्यूजिक में रूचि विकसित करना, प्रतिदिन समाचारपत्र-पत्रिका पढना आदि जैसी अच्छी आदतों को अवश्य अपनाना चाहिए। इसी मौके पर प्रोफेसर डोगरा के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों को रुटीन की पढाई के अलावा अन्य विषयों पर शोध एवं जानकारियां जुटाने के लिए एक विशेष पुस्तकालय का शुभारंभ भी किया गया। मैरी माउंट इंग्लिश स्कूल की ओर से शिक्षक आरती चौहान ने प्रो.डोगरा  का उक्त जीवन उपयोगी कार्यशाला आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया।

नेपाली दूतावास के संस्कृति और शिक्षा विभाग प्रमुख येदुनाथ पौडेल का विदाई समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - दिल्ली में नेपाली दूतावास के संस्कृति और शिक्षा विभाग के प्रमुख येदुनाथ पौडेल का विदाई समारोह प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में यूनाइटेड की ऑपरेटिव सोसाइटी दिल्ली की पहल पर, दिल्ली में नेपाली दूतावास के संस्कृति और शिक्षा विभाग के प्रमुख येदुनाथ पौडेल उनका दो वर्ष से अधिक का सफल कार्यकाल रहा l उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। जो अपने सफल कार्यकाल के दौरान वे नेपालवासियों की समस्याओं को शीघ्रता से हल करने हेतु आम समुदाय तक पहुँचने का माध्यम बने। विदाई समारोह का संचालन सोसायटी के सचिव बिष्णु केसी ने किया l अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष बी. के. कृष्णा ने की l सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य और संस्थापक शेखर कुवर विशिष्ट अतिथि थे l देवेन्द्र कुवंर ने कहा कि येदुनाथ पौडेल 2 वर्षों से अधिक समय से भारत में रह रहे हैं। उन्होंने अपने लंबे प्रवास के दौरान प्राप्त अनेक उपलब्धियों पर अपने विचार व्यक्त किए l  हमारा समाज उन्हें भारतीय दूतावास से विदाई देता है और भविष्य में उनकी और सफलता की कामना करता है। इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य एवं राष्ट्र ट

कहानी में देह भाषा का बहुत महत्त्व होता है"- ब्रजेश कानूनगो

चित्र
०  मुज़फ्फर सिद्दीकी ०  भोपाल - अंतर्राष्ट्रीय विश्वमैत्री मंच का अभिनव आयोजन, कहानी संवाद ‘दो कहानी दो समीक्षक’, गूगल मीट पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था की संस्थापक अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि“कहानी का उद्देश्य पाठकों को भ्रमित करना नहीं होना चाहिए।” आपने कहानी के तत्व पर विस्तार से चर्चा की और नए लेखकों को वर्तमान में लिखी जा रही कहानी की पत्र - शैली और संवाद - शैली के बारे में समझाया। मुख्य अतिथि शकुंतला मित्तल ने कल्पना मनोरमा की कहानी "गुनिता की गुड़िया" की गहन और सारगर्भित समीक्षा करते हुए कहा कि "कहानी कार ने बोल्ड अभिव्यक्ति शालीनता के शब्दों को उढ़ा कर की है।भ्रूण हत्या का अभिशाप हमारे समाज को वर्षों से डस रहा है।"अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार ब्रजेश कानूनगो ने अपने सम्बोधन में चेखव के कोट को उद्धरित किया। "जब मैं लिखता हूँ तो मुझे पूरा भरोसा होता है कि पाठक उन तत्त्वों को जोड़ लेगा जो अव्यक्त हैं। " आपने दोनों कहानियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि लेखक की खूबी ये होना चाहिए कि कहानी को इस तरह पाठक को पहुंचाए कि वह पठनीय बन स