संदेश

मार्च 8, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फिक्की फ्लो चेयरपर्सन नेहा ढड्डा द्वारा फिनाले में चेंज ऑफ़ गार्ड का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर / जयपुर के आईटीसी राजपुताना शेरेटन में फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन - कार्यकाल 23-24 की चेयरपर्सन नेहा ढड्डा ने एक काव्य विराम का आयोजन किया। महिला दिवस के अवसर पर चेयरपर्सन नेहा ढड्डा ने एक काव्य कलाकार जो अपनी कविता के माध्यम से लोगों को हील करने में विश्वास करती हैं, द्वारा एक बहुत ही मजबूत लेकिन रचनात्मक कविता सत्र का आयोजन किया। श्रीमती नेहा ढड्डा ने पूरी फ्लो बिरादरी के साथ-साथ अपने परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की उनके कार्यकाल में आउटरीच कार्यक्रमों, व्यवसाय-उन्मुख कार्यशालाओं, ग्लैमर और लगभग सभी शेलियों को छूने का एक अद्भुत प्रयास सामने आया जो महिलाओं के दिल के करीब हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं। इस वर्ष उनका ध्यान सदस्य केंद्रित कार्यक्रमों, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के साथ-साथ ठोस सामाजिक कार्यों पर था। फिनाले कार्यक्रम में एक साल की खूबसूरत यात्रा की झलक देखने को मिली, जिसे सभी फ्लो सदस्यों के लिए एक वीडियो प्रस्तुति के रूप में संकलित किया गया। आईटीसी राजपुताना शेरेटन में सुहावने मौसम और कविता का आनंद लेने के लिए आउटडोर में कार्यक्रम की यो

राज्यपाल द्वारा बाल यौन अपराधों और सुशासन के लिए भ्रष्टाचार उन्मूलन संबंधित पुस्तकों का लोकार्पण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में सरदार पटेल, सुरक्षा एवं दांडिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर की यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित राजस्थान पुलिस अधिकारियों के शोध अध्ययन आधारित पुस्तक "बालिकाओं के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों के कारण एवं रोकथाम" और विश्वविद्याल के "काउंटर करप्शन केंद्र" द्वारा प्रकाशित" सुशासन के अंतर्गत भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान" से संबंधित संपादित पुस्तक का लोकार्पण किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के वैधानिक नियमों, नीतियों और कानून के संबंध में जागरूकता के साथ ही सुशासन के लिए भ्रष्टाचार की प्रभावी रोकथाम करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाने का आह्वान किया। बाल यौन अपराध समाज विकास का बड़ा अवरोध है। उन्होंने ऐसे अपराधों को रोके जाने के लिए कारगर और प्रभावी प्रयास किए जाने पर जोर दिया।  मिश्र ने 'बच्चों का संरक्षण कानून' पोस्को की चर्चा करते हुए कहा कि बाल यौन अपराधों के संबंध में सजा के लिए स्पेशल कोर्ट की भी व्यवस्था है। ऐसे अपराधों पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने

सीएमए जयपुर चैप्टर में हुआ कैट कोर्स का समारोह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर / दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर में सर्टिफिकेट इन अकाउन्टिंग टैक्नीशियन्स (कैट) कोर्स का आयोजन किया गया। यह कोर्स आर्मी, नेवी व एयरफोर्स सैनिकों के पुनर्वास महानिदेशालय, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत सेवानिवृत सशस्त्र बल कार्मिकों को अकाउन्टस फील्ड में प्रशिक्षण हेतु आयोजित किया गया था जिससे कि सेवानिवृति के अवसर उपलब्ध हों। इस कोर्स को अब गुरुवार को पूरा होने पर समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह में सर्व प्रथम चैप्टर के चेयरमेन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक ने सभी कार्मिकों को सफलता पूर्वक कोर्स पूरा करने पर बधाई दी तथा होने के लिए शुभकामनाएं दी। समापन समारोह में सभी कार्मिकों को सर्टिफिकेट्स प्रदान किये गये। समारोह में मैनेजमेंट कमेटी से वाइस चेयरपरसन पूर्णिमा गोयल, सैक्रेटरी डा. दीपक कुमार खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य वर्तिका ताडी व डाइरेक्टर कोचिंग सीएमए पी.डी. अग्रवाल व फेकल्टीज ने भी सभी कार्मिकों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

महिला दिवस पर महिलाओं हेतु बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा खातों पर विशेष घोषणा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपनी महिला खाताधारकों के लिए बॉब महिला शक्ति बचत खाता या बॉब वूमेन पावर चालू खाता विशेष रूप से महिलाओं के लिए डिज़ाइन किए गए खाते खोलने पर आकर्षक लाभों की घोषणा की है। यह घोषणा 30 जून 2024 तक खोले गए खातों और 31 दिसंबर 2024 तक प्राप्त की जाने वाली ऋण सुविधाओं के लिए लागू है। बॉब महिला शक्ति बचत खाता और बॉब वूमेन पावर चालू खाता में विशेष रूप से महिलाओं के लिए कई घोषणा की जा रही हैं, जिनमें रिटेल ऋण पर 25 आधार अंक तक की ब्याज दर रियायत (दोपहिया वाहन ऋण पर 0.25% की छूट, शिक्षा पर 0.15% की छूट) ऑटो ऋण, गृह ऋण और मॉर्गेज ऋण पर 0.10% की छूट; रिटेल ऋण (व्यक्तिगत ऋण सहित) पर प्रोसेसिंग प्रभार की पूर्ण छूट और वार्षिक सुरक्षित जमा लॉकर प्रभार पर 50% की छूट। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी देबदत्त चांद ने कहा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा पीढ़ियों से महिलाओं के लिए एक विश्वसनीय बैंकिंग भागीदार रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमें महिलाओं और महिलाओं के नेतृत्व में संचालित उद्यमों को अपना सहयो

पत्रकार सुरक्षा को लेकर अभय जोशी ने गृह राज्यमंत्री बेडम का जताया आभार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा एवं उनका सम्मान उनकी पहली प्राथमिकता है और इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा की पत्रकारों के साथ हुई किसी भी घटना पर पुलिस तुरंत एवं त्वरित कार्रवाई करें। गृह राज्य मंत्री  जवाहर सिंह बेडम  भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के राजमंदिर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने मंच से घोषणा करते हुए कहा पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए एक घंटे में पुलिस महानिदेशक और जिलों के सभी एसपी और कमिश्नर को इस बाबत सर्कुलर जारी करेंगे।  वही भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के अध्यक्ष अभय जोशी ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के साथ ही पुलिस द्वारा पत्रकारों को समुचित सम्मान देने, छोटे एवं लघु अखबारों को प्रति माह दो फुल पेज विज्ञापन जारी करने, पत्रकार आवास योजना का तुरंत निस्तांतरण करने, पत्रकारों को पांच लाख तक की कैशलैस मेडिकल सुविधा जारी करने, पत्रकार पेंशन सहायता राशि बढ़ाकर पच्चीस हजार रूपए करने, रोडवेज बसों में देश भर में एवं मेट्रो में सभी पत्रकारों को निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने एवं रेलवे में सत्तर प

नीट-यूजी में अब तक के सबसे अधिक आवेदन 21 लाख पार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर -  देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 की आवेदन प्रक्रिया पूरे जोरों पर जारी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही इस परीक्षा में अब तक के सर्वाधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। अब तक हुए आवेदनों के अनुसार 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं।इस परीक्षा में होने वाले रजिस्ट्रेशन में यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि 5 मई को होने वाली इस परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं। गत वर्ष इस परीक्षा में 20 लाख 87 हजार 462 ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और 20 लाख, 38 हजार 596 ने परीक्षा दी थी। यह परीक्षा 1 लाख 9 हजार एमबीबीएस, 26 हजार डेंटल के साथ युनानी, होम्योपैथ, वैटनरी, आयुर्वेद व नर्सिंग की मिलाकर करीब 2 लाख सीटों के लिए होगी। 2013 में 717127, 2014 में 579707, 2015 में 374386, 2016 में 802594, 2017 में 1138890, 2018 में 1326725, 2019 में 1519375, 2020 में 1597435, 2021 में 1614777, 2022 में 1872343, 2023 में 2087462 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन

इंडस हॉस्पिटल और अक्स फाउंडेशन आयोजित करेगा महिला दिवस पर कार रैली

चित्र
० आशा पटेल ०  10 मार्च को आयोजित इस कार रैली में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी , उप मुख्यमंत्री  प्रेम चंद्र बैरवा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, एवम् डॉक्टर सौम्या गुर्जर उपस्थित रहेंगे / जयपुर - इंडस जयपुर हॉस्पिटल एवम् एक्स भारत फाऊंडेशन, हरिगढ़ फार्म्स ,दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विराट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 10 मार्च को आयोजित होने वाली वुमेंस कार् रैली के संदर्भ मे प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया । इंडस जयपुर हॉस्पिटल के परिसर में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य पैनलिस्ट डॉक्टर करन शर्मा (मैनेजिंग डायरेक्टर, इंडस जयपुर हॉस्पिटल); डॉक्टर रितु चौधरी (ग्रुप सीईओ); डॉक्टर प्रीति अरोड़ा (ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनेकोलॉजी); डॉक्टर नीतू राजवंशी (ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनेकोलॉजी); अनिता माथुर, फाउंडर एंड डायरेक्टर अक्स भारत फाउंडेशन, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विराट के फाउंडर अध्यक्ष बसंत जैन, सुशील कुमारी प्रेसिडेंट अक्स व अन्य हॉस्पिटल एवम् मेंबर्स उपस्थित रहे ।  अक्स की फाउंडर अनीता माथुर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आय

सूर्या अस्पताल जयपुर ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सूर्या अस्पताल व फोर्टी महिला विंग ने मिलकर कार्यक्रम का किया सफल आयोजन सूर्या अस्पताल में फोर्टी समूह की सदस्यों को डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा दी जिसमे सूर्या अस्पताल के सभी वरिष्ठ महिला व प्रसूति रोग के डॉक्टर्स डॉ सुनीता सिशोदिया, डॉ मृदुल गहलोत, डॉ विभा चतुर्वेदी और डॉ ऋतु जोशी उपलब्ध थे । कार्यक्रम के दौरान फोर्टी वुमन विंग ने इस मौकों पर डॉक्टर्स को सम्मानित किया और बताया कि डॉक्टर्स हमारे समाज का बहुत महत्वपूर्ण अंग हैं तो उनके साथ महिला दिवस मनाना एक सौभाग्य की बात है। इसी दौरान सूर्या अस्पताल के द्वारा भी फोर्टी वुमन की सभी सदस्यों का स्वागत किया और महिला दिवस की बधाई दी। इस दौरान कार्यक्रम में महिलाओं की जांच से संबंधित पैकेज का भी विमोचन किया गया ।कार्यक्रम के अंत में अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर कर्नल मनन मुकुल ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया और बताया कि जैसा की सूर्या अस्पताल मां व बच्चों को पूर्णतया समर्पित अस्पताल है और जो अब कुल 8 अस्पताल के साथ तेजी से बढ़त

दुनिया भर में हर साल 6.85 लाख से अधिक महिलाओं की मौत स्तन कैंसर के कारण होती है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, दुनिया भर में कैंसर बीमारी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, खासकर कुछ तरह के कैंसर महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करते हैं। भारत में, महिलाओं में कई तरह के कैंसर पाए जाते हैं। इसीलिए ये बहुत ज़रूरी है कि महिलाओं में कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाई जाए, बचाव के तरीके अपनाए जाएं और इलाज के सही तरीके इस्तेमाल किए जाएं। भारत में, स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर है। हर 100 में से 27 महिलाओं को यह बीमारी होने का खतरा होता है। इसके बाद सर्वाइकल कैंसर का नंबर आता है, जो 13 महिलाओं में से एक को हो सकता है। पूरी दुनिया की बात की जाए तो, हर साल लाखों महिलाएं इन बीमारियों से अपना जीवन गंवा देती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हर साल 6.85 लाख से ज्यादा महिलाओं की स्तन कैंसर से और 3.42 लाख महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो जाती हैं।  भले ही कैंसर अभी भी एक खतरनाक बीमारी है, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि करीब 30 से 50 फीसदी कैंसर के मामले रोके बचा जा सकते हैं। इसके लिए हमें कुछ ऐसी आदतें त्यागनी होंगी, जो कैंसर का खतरा बढ़ाती हैं और साथ ही नियमित तौर

कूल फैंस ने दिल्ली के मार्केट में बिजली की बचत करने वाले नए पंखे, डेजर्ट कूलर उतारे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े आरओ प्यूरिफायर्स ब्रैंड के हाउस की ओर से दिल्ली में कूल के नए स्मार्ट और स्टाइलिश पंखे लॉन्च किए गए। ये पंखे बीएलडीसी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बनाए जाते हैं। ये पंखे न केवल खूबसूरत और स्टाइलिश हैं, बल्कि बिजली की खपत पर 65 फीसदी की बचत का ऑफर देते हैं। कूल फैंस ने अपने प्रॉडक्ट्स की श्रृंखला का विस्तार करते हुए बिजली की बचत करने वाले पंखों के कई मॉडल लॉन्च किए हैं। दिल्ली में नई रेंज के पंखों की नए रिटेलर्स के पास उपलब्धता बढ़ाई गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग तक ये पंखे पहुंच सकें। इस रणनीतिक विस्तार के साथ कूल का उद्देश्य बिजली की बचत करने वाले नए सीलिंग फैन्स लॉन्च कर बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करना है। अपने नए आविष्कार के तहत कूल ने बीएलडीसी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड नेक्स - जेन का डेजर्ट कूलर फैन लॉन्च किया है, जिसे कूल एक्सज़ैल कहा जाता है। जमीन के सहारे खड़ा रहने वाला ये डेजर्ट कूलर कम फैन अल्ट्रासोनिक पानी की तरंगों की धुंध को हवा में बिखेर देता है, जिससे कमरे का तापमान 5 डिग्री सेल्यिसस तक कम हो जाता है। वाइब्रेशन और कंपन के फीचर के स

8 मार्च महिलाओं के जागरुकता का दिन

चित्र
०  लाल बिहारी लाल ०  हमारी भारतीय संस्कृति ने सदैव ही नारी जाति का स्थान पूज्यनीय एवं वन्दनीय रहा है, नारी का रूप चाहे मां के रूप में हो, बहन के रुप में हो, बेटी के रुप में हो या फिर पत्नी के रूप में हो सभी रुपों में नारी का सम्मान किया जाता है। यह बात आदिकाल से ही हमारे पौराणिक गाथाओ में विद्यमान रही है। और यह आज भी जगह –जगह देवी के रुप में पूजी जाती हैं। नौ रात्रों में कन्या खिलाने की प्रथा आज भी विद्यमान है। हमें यह भी ज्ञात है कि नारी प्रेम, स्नेह, करूणा एवं मातृत्व की प्रतिमूर्ति है। इसलिए नारी का ख्याल रखना जरुरी है।  नारी की दीनहीन दशा देखकर कई समाज सुधारको ने प्रयत्न किया और आज सरकारी स्तर पर इन्हे समान दर्जा प्राप्त है। राजाराम मोहन राय के अथक प्रयास से सती प्रथा का अंत हुआ।फिर नारी की दशा सुधारने के लिए आचार्य विनोवा भावे ,स्वामी विवेकानंद ने भी काम किया। ईश्वर चंद विद्या सागर के प्रयास से विधवाओं की स्थिति सुधारने के लिए विधवा पुनर्विवाह अधिनियम 1856 आया।  नारी की स्थिति सुधारने के लिए- अनैतिक ब्यपार रोकथाम अधिनियम-1956, दहेज रोक अधिनियम-1961,पारिश्रमिक एक्ट 1976,मेडिकल टर्म

कैडर रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट में विलंब से केंद्रीय सचिवालय के कर्मचारियों में रोष

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली। केंद्रीय सचिवालय के कर्मचारियों की सेवा शर्तों में सुधार हेतु केन्द्र सरकार ने देश की आजादी के बाद 27 अक्तूबर 2022 को पहली बार सभी श्रेणियों के साथ-साथ सबसे निचले स्तर के कर्मचारियों एम.टी.एस. और सी.एस.सी.एस.के कल्याण के लिए भी अलग से कैडर रिव्यू कमेटी का गठन कियाI  केन्द्रीय सचिवालय अऱाजपत्रित कर्मचारी संघ ने सरकार के इस कार्य के साथ-साथ हजारों कर्मचारियों की पदोन्नती पर सरकार का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया हैI  केन्द्रीय सचिवालय के कर्मचारियों के कल्याण के लिए और केन्द्र सरकार के कार्यों में और अधिक कार्यकुशलता लाने के लिए विभिन्न मंत्रालयों/विभागों ने कार्मिक विभाग को सुझाव दिया कि एम.टी.एस, सी.एस.सी.एस.,सी. एस.एस.के कर्मचारियों की वर्तमान संख्या काफ़ी कम है,यथा जे.एस.एके 3600 पद, एस.एस.ए. के 60:40 के अनुपात में 2400 पद, ए.एस.ओ.के 1200 पद, एस. ओ.के450 पद, अवर सचिव के 150 पद , उप सचिव और निदेशक के लगभग 300 पद यह संख्या ज्यादा भी हो सकती हैI केन्द्रीय सचिवालय अऱाजपत्रित कर्मचारी संघ ने सरकार के समक्ष माँग रखी है कि 2002 से सचिवालय में जे.एस.एस की