पत्रकार सुरक्षा को लेकर अभय जोशी ने गृह राज्यमंत्री बेडम का जताया आभार

० आशा पटेल ० 
जयपुर। प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा एवं उनका सम्मान उनकी पहली प्राथमिकता है और इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा की पत्रकारों के साथ हुई किसी भी घटना पर पुलिस तुरंत एवं त्वरित कार्रवाई करें। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के राजमंदिर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने मंच से घोषणा करते हुए कहा पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए एक घंटे में पुलिस महानिदेशक और जिलों के सभी एसपी और कमिश्नर को इस बाबत सर्कुलर जारी करेंगे। 
वही भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के अध्यक्ष अभय जोशी ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के साथ ही पुलिस द्वारा पत्रकारों को समुचित सम्मान देने, छोटे एवं लघु अखबारों को प्रति माह दो फुल पेज विज्ञापन जारी करने, पत्रकार आवास योजना का तुरंत निस्तांतरण करने, पत्रकारों को पांच लाख तक की कैशलैस मेडिकल सुविधा जारी करने, पत्रकार पेंशन सहायता राशि बढ़ाकर पच्चीस हजार रूपए करने, रोडवेज बसों में देश भर में एवं मेट्रो में सभी पत्रकारों को निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने एवं रेलवे में सत्तर प्रतिशत छूट देने सहित अन्य मांगे रखी।
जोशी ने गृह राज्यमंत्री से पत्रकारों की मांगों को लेकर उनका पैरोकार बनने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार करते हुए कहा की वे मुख्यमंत्री के सामने पत्रकारों के वकील बनेंगे और बहुत जल्द पत्रकारों का मुख्यमंत्री के साथ बैठकर चाय पर कार्यक्रम भी निश्चित करेंगे। इस अवसर पर मौजूद चौमू विधायक डॉ शिखा बराला ने कहा की भारतीय प्रेस पत्रकार संघ की पत्रकारों को लेकर रखी सभी मांगों को वे विधानसभा में रखेंगी और समाधान के प्रयास करेंगी। 

कार्यक्रम में पूर्व विधायक मानसिंह एवं पूर्व कुलपति रतनलाल गोदारा] क्लब डायरेक्टर ओमवीर भार्गव] अनेक पत्रकार एवं उनके परिजन भी मौजूद थे। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम ने पत्रकारों के साथ बैठकर फाइटर फिल्म का आनंद लिया। गृह राज्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को जारी किया सर्कुलर-भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के स्थापना दिवस समारोह आयोजित होने के भीतर ही गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम ने पुलिस महानिदेशक के नाम से सर्कुलर जारी कर दिया।

 सर्कुलर में उन्होंने अध्यक्ष भारतीय प्रेस पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा एवं उनके हितों का पूरा ध्यान रखने पत्रकारों का सम्मान करने के साथ ही पत्रकारों के साथ होने वाली किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए है। इस बाबत पुलिस महानिदेशक से सभी जिलों के पुलिस आयुक्त को इस निर्णय की पालना एवं की गई कार्यवाही से भी तुरंत अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के अध्यक्ष अभय जोशी ने गृह राज्यमंत्री के द्वारा पत्रकार सुरक्षा को लेकर संघ की मांग मानने एवं उठाए गए निर्णय पर उनका आभार प्रकट किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन