संदेश

अगस्त 15, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत का पांचवा स्फटिक मणि शिव पिंड हरदोई में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

चित्र
हरदोई -भारत का पांचवा स्फटिक मणि शिव पिंड का हरदोई मे प्राण प्रतिष्ठा सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर एक शोभा यात्रा भी निकाली गई। मां कात्यायनी शक्ति पीठ शाहाबाद हरदोई द्वारा सप्ताहिक शिव आराधना महोत्सव का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।  शिव  महोत्सव के पांचवें दिन अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर योगा योगेश्वरी यति जूना अखाड़ा,स्वामी नित्यानंद,पीठाधीश्वर मंगल दीप आश्रम, बलरामपुर एवं संतप्रबर स्वामी सत्यानंद गिरि महाराज (पीठाधीश्वर मां बाराही शक्ति पीठ मैनपुरी) संत जन उपस्थिति रहे. इस अवसर पर स्वामी सत्यानंद गिरि ने शिव के बारे में विस्तार से हजारों भक्तगणों की उपस्थिति में अपना प्रवचन दिया, साथ ही  लोगों को सत्यवान गुणवान स्वालंबी होने की युक्ति भी बताई।  इस अवसर पर आशीष सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष, भाजपा विधायक माल्लवां ,सौरभ मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा, उमाशंकर सिंह क्षेत्राधिकारी शाहाबाद , जितेंदर ओझा कोतवाल शाहाबाद मौजूद थे। भक्त जन वैदिक मंत्र ब्राह्मणों की सानिध्य में विश्व मंगल की कामना की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन मां कात्यायनी शक्ति पीठाधीश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि महाराज, शाहबाद ह

वित्त आयोग 16 से 19 अगस्त तक राजस्थान का दौरा करेगा

चित्र
आयोग राज्य सरकार के पंचायती राज और स्थानीय निकाय संस्थानो, शहरी निकाय संस्थानो और राजनीतिक दलो के साथ बैठक करेगा। आयोग व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियो के साथ भी बैठक करेगा। नयी दिल्ली - एन के सिंह की अध्यक्षता में 15वां वित्त आयोग 16 से 19 अगस्त तक राजस्थान का दौरा करेगा। इस दौरे में आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, डॉ. अशोक लाहिडी,डॉ. रमेश चंद और डॉ. अनूप सिंह भी सम्मिलित होंगे। वित्त आयोग अपने दौरे की शुरूआत वरिष्ठ अर्थशास्त्री प्रो. अनिल मेहता, सुश्री अर्चना सुराना, डॉ. अरविंद मायाराम, डॉ. अशोक बापना, अतुल शर्मा, श्री बसंत खेतान, सुश्री दिव्या मदेरणा, श्री एडवर्ड डिकसन, प्रो. जी के प्रभु, डॉ. गोविंद शर्मा के बी कोठारी, श्रीमती कृष्णा भटनागर, एल एन नाथुकर्मा, डॉ. मंजीत सिंह, प्रो. एन डी माथुर, डॉ. प्रभात पंकज,डॉ प्रशांत गुप्ता, रक्षत हुजा, डॉ. रीमा हुजा, प्रो. एस एस सोमरा, प्रो(डॉ) एस एल कोठारी, सतीश सी मेहता, सावित्री कुडानी, प्रो टी के जैन और डॉ. विजय वीर सिंह से मुलाकात करेगा। अपने दौरे के दूसरे दिन आयोग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ उनके मंत्रीमंडल के सहयोगियो और वरिष्ठ अधि

धारा 370 खत्म करना देश की एकता अखंडता के लिए समय की मांग थी-उपराष्ट्रपति

चित्र
धारा 370 को निरस्त किए जाने की चर्चा करते हुए, नायडू ने कहा कि धारा 370 केवल एक अस्थाई प्रावधान था।  संसद में पंडित नेहरू के वक्तव्य का उल्लेख करते हुए, उन्होंने बताया कि 27 नवंबर1963 को धारा 370 को निरस्त करने के मुद्दे पर जवाब देते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने स्वयं कहा था कि धारा 370 महज एक अस्थाई प्रावधान है। वह संविधान का स्थाई भाग नहीं है। चंड़ीगढ़ - उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने कहा कि “हमारे लोकतंत्र के लिये यह आवश्यक है कि जनप्रतिनिधि लोकतांत्रिक आदर्शों और संस्थाओं में जनता की आस्था को बनाये रखें।” उन्होंने कहा कि दलीय राजनीति, लोकतंत्र में स्वाभाविक है, “विभिन्न दल राजनैतिक विकल्प उपलब्ध कराते हैं। परंतु राष्ट्रहित और समाज के आदर्शों का कोई विकल्प नहीं होता।”राष्ट्रहित के मुद्दों पर दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सर्वसहमति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धारा 370 के निरस्त होने का देश भर में स्वागत हुआ है। उन्होंने कहा ये मसला देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा का है। परन्तु पश्चिमी मीडिया का एक वर्ग इस विषय में भारत विरोध भ्रामक प्रचार फैला रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधिय

प्रिंस नावेद खान का नया एलबम 'अखियां तो दूर' का पोस्टर लांच

चित्र
मुंबई - अब एक और खान की एंट्री बॉलीवुड में हो चुकी है। ये खान हैं प्रिंस नावेद खान, जो तेलंगाना फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ने के बाद अपनी नई बॉलीवुड एलबम 'अखियां तो दूर' लेकर आ रहे हैं, जिसका पोस्टर उन्होंने अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ लांच किया। यह एक पंजाबी म्यूज़िक एलबम है, जिसको ए यू कयाल ने डायरेक्ट किया है। स्टार फॉक्स इंटरटेंमेंट,कशिश प्रोडक्शन और एम कुमार प्रोडक्शन प्रस्तुत यह एलबम अब रिलीज पर है। उससे पहले प्रिंस ने इसका फर्स्ट लुक अनाथालय में जारी किया और कहा कि वेलफेयर का काम करने में उनको दिल को तसल्ली मिलती है, इसलिए अपने हर काम में पब्लिक वेलफेयर के लिए वे वक़्त निकालते हैं। प्रिंस का बॉलीवुड में ये दूसरा एलबम है। इससे पहले वे एक हिंदी गाना 'जरा जरा दिल धड़कने' रिलीज कर चुके हैं, जिसको दर्शकों ने खूब सराहा है। अब यह उनका दूसरा प्रोजेक्ट है, जिसके बारे में वे कहते हैं कि इस गाने की शूटिंग मुम्बई से कुछ दूर स्थित एक डैम पर हुई है। इसमें एलबम के प्रोड्यूसर धीरज कुमार और मनोज कुमार का भी उन्हें खूब सपोर्ट मिला। तभी जाकर यह गाना पूरा हो पाया। अ