भारत का पांचवा स्फटिक मणि शिव पिंड हरदोई में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
हरदोई -भारत का पांचवा स्फटिक मणि शिव पिंड का हरदोई मे प्राण प्रतिष्ठा सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर एक शोभा यात्रा भी निकाली गई। मां कात्यायनी शक्ति पीठ शाहाबाद हरदोई द्वारा सप्ताहिक शिव आराधना महोत्सव का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। शिव महोत्सव के पांचवें दिन अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर योगा योगेश्वरी यति जूना अखाड़ा,स्वामी नित्यानंद,पीठाधीश्वर मंगल दीप आश्रम, बलरामपुर एवं संतप्रबर स्वामी सत्यानंद गिरि महाराज (पीठाधीश्वर मां बाराही शक्ति पीठ मैनपुरी) संत जन उपस्थिति रहे. इस अवसर पर स्वामी सत्यानंद गिरि ने शिव के बारे में विस्तार से हजारों भक्तगणों की उपस्थिति में अपना प्रवचन दिया, साथ ही लोगों को सत्यवान गुणवान स्वालंबी होने की युक्ति भी बताई। इस अवसर पर आशीष सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष, भाजपा विधायक माल्लवां ,सौरभ मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा, उमाशंकर सिंह क्षेत्राधिकारी शाहाबाद , जितेंदर ओझा कोतवाल शाहाबाद मौजूद थे। भक्त जन वैदिक मंत्र ब्राह्मणों की सानिध्य में विश्व मंगल की कामना की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन मां कात्यायनी शक्ति पीठाधीश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि महाराज, शाहबाद ह