संदेश

जनवरी 7, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एरियल फोटोग्राफी और रिमोट सेंसिंग सर्वे के लिए रक्षा मंत्रालय का नया वेबपोर्टल

चित्र
नयी दिल्ली - अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करने में लगने वाले समय की निगरानी के लिए एक आंतरिक प्रकिया विकसित करना जरूरी है। इसे ध्‍यान में रखते हुए ही यह वेबपोर्टल बनाया गया है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकारों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्‍वायत्‍त संस्‍थाओं के विभिन्‍न वेंडर ए‍रियल फोटोग्राफी और रिमोट सेंसिंग के माध्‍यम से सर्वे के लिए रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करने के वास्‍ते इस पोर्टल का इस्‍तेमाल कर सकेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय(डीजीसीए) की अनुमति से एरियल फोटाग्राफी और रिमोट सेंसिंग सर्वे के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करने की प्रक्रिया सहज और आसान बनाने के लिए मंत्रालय की ओर से एक नया वेब पोर्टल www.modnoc.ncog.gov.in  जारी किया। रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के प्‍लेटफार्म पर बनाए गए इस  पोर्टल की मुख्य विशेषताओं और लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से, रक्षा मंत्रालय आमतौर पर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने में लगने वाले समय को काफी कम कर स

NCC युवाओं को एक जिम्‍मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध : एनसीसी महानिदेशक

चित्र
नयी दिल्ली - गणतंत्र दिवस परेड के पूर्व एनसीसी शिविरों के आयोजन का मुख्‍य उद्देश्‍य गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी में आयोजित विभिन्‍न सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के माध्‍यम से युवाओं को देश की समृद्ध पंरपरा और इतिहास से अवगत कराना है। एक महीने तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में कुल 2155 एनसीसी कैडेट  भाग ले रहे हैं। इनमें 710 लड़कियां भी हैं। ये सभी कैडेट 28 राज्‍यों और संघ शासिल प्रदेशों के हैं। इनमें जम्‍मू कश्‍मीर और पूर्वोत्‍तर राज्‍यों से आए कैडेट भी शामिल हैं। लघु भारत की तस्‍वीर पेश करने वाले इन शिविरों का आने वाले दिनों में रक्षा मंत्री, रक्षा राज्‍य मंत्री,चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ तथा थल,नौसेना और वायुसेना प्रमुख भी दौरा करेंगे।शिविर का समापन 28 जनवरी को प्रधानमंत्री के दौरे के साथ होगा शिविर के दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन शिविरों में रहने वाले कैडेटों को 26 जनवरी को राजपथ में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में हिस्‍सा लेने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा ने कहा है कि एनसीसी राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देने वाले यु

&TV पर ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ का प्रीमियर आज रात 9ः30 बजे

चित्र
‘ भक्त और भगवान’ के बीच इस विशुद्ध सम्बंध को प्रकट करते हुए,&TV दो रोचक कथाएं प्रस्तुत करने के लिये तैयार है - ‘संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं’, जिसका प्रीमियर 21 जनवरी को रात 9 बजे होगा और ‘कहत हनुमान जय श्री राम’, जिसका प्रीमियर 7 जनवरी को रात 9ः30 बजे होगा और इनका प्रसारण प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार होगा।   पेनिन्सुला पिक्चर्स द्वारा निर्मित कहत हनुमान जय श्री राम की कहानी भगवान राम के प्रति हनुमान जी की भक्ति का वास्तविक सार और उद्देश्य प्रस्तुत करेगी, जिसमें उनकी शक्ति और भक्ति के कई अनबुझे पहलू होंगे। इस शो में शानदार कलाकारों ने अभिनय किया है, जिसमें बाल हनुमान का किरदार एकाग्र द्विवेदी निभा रहे हैं, स्नेहा वाघ और जितेन &TV प्रस्तुत करते हैं भक्त और भगवान से जुड़ी दो कहानियाँ - ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ और ‘संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं’  ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ के कलाकार हैं एकाग्र द्विवेदी, स्नेहा वाघ, जितेन लालवानी, निर्भय वाधवा, आदि, जिसका प्रीमियर 7 जनवरी 2020 को रात 9ः30 बजे होगा और इसका प्रसारण प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, केवल -ज्ट पर होगा्  ्‘संतोषी माँ सुनाएं व्रत

TCL घर में मौजूद सभी स्मार्ट होम डिवाइस को नियंत्रित करने टीवी को सेंट्रलाइज्ड कंसोल में बदलने की तैयारी में

चित्र
अपने बेहतर एआई एंड्रॉइड टीवी ऑफरिंग के साथ भारतीय बाजार में सफलता हासिल करते हुए टीसीएल एआई टीवी की एक ट्रेलब्लेजिंग रेंज लॉन्च करने को तैयार है। यदि आप सोच रहे हैं कि अत्याधुनिक रेंज में नई सुविधाएँ क्या होंगी, तो दिल थामकर बैठें, क्योंकि नई रेंज आश्चर्यजनक रूप से आपको चौंकाने वाली है। रिमोट कंट्रोल को पूरी तरह हटाते हुए नई टेक्नोलॉजी यूजर्स को न केवल अपने टीवी सेट्स को नियंत्रित करने के लिए, बल्कि एयर कंडीशनर, लाइटिंग, पंखे, पर्दे आदि जैसे अन्य स्मार्ट होम डिवाइस को वॉयस-आधारित कमांड से नियंत्रित करने में सक्षम करेगी। इस इनोवेशन के साथ किसी को भी चैनल बदलने या तापमान को नियंत्रित करने के लिए हाथ का काम छोड़ने की जरूरत नहीं होगी। रोजमर्रा के काम, विशेष काम, व्यायाम, या बस दोस्तों और परिवार के साथ आराम करते हुए कोई भी यूजर सेंट्रलाइज्ड कंसोल को नियंत्रित कर सकता है और टीसीएल की एआई एंड्रॉइड टीवी की नई रेंज से यह सभी काम हो जाएंगे। नए साल 2020 की शुरुआत के साथ हर ब्रांड ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के साथ आगे बढ़ रहा है। कैशबैक, मुफ्त उपहार और छूट के दौर की