&TV पर ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ का प्रीमियर आज रात 9ः30 बजे

भक्त और भगवान’ के बीच इस विशुद्ध सम्बंध को प्रकट करते हुए,&TV दो रोचक कथाएं प्रस्तुत करने के लिये तैयार है - ‘संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं’, जिसका प्रीमियर 21 जनवरी को रात 9 बजे होगा और ‘कहत हनुमान जय श्री राम’, जिसका प्रीमियर 7 जनवरी को रात 9ः30 बजे होगा और इनका प्रसारण प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार होगा। 



पेनिन्सुला पिक्चर्स द्वारा निर्मित कहत हनुमान जय श्री राम की कहानी भगवान राम के प्रति हनुमान जी की भक्ति का वास्तविक सार और उद्देश्य प्रस्तुत करेगी, जिसमें उनकी शक्ति और भक्ति के कई अनबुझे पहलू होंगे। इस शो में शानदार कलाकारों ने अभिनय किया है, जिसमें बाल हनुमान का किरदार एकाग्र द्विवेदी निभा रहे हैं, स्नेहा वाघ और जितेन &TV प्रस्तुत करते हैं भक्त और भगवान से जुड़ी दो कहानियाँ - ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ और ‘संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं’ 


‘कहत हनुमान जय श्री राम’ के कलाकार हैं एकाग्र द्विवेदी, स्नेहा वाघ, जितेन लालवानी, निर्भय वाधवा, आदि, जिसका प्रीमियर 7 जनवरी 2020 को रात 9ः30 बजे होगा और इसका प्रसारण प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, केवल -ज्ट पर होगा् 
्‘संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं’ के कलाकार हैं ग्रेसी सिंह, तन्वी डोगरा, आशीष कादियान, आदि, जिसका प्रीमियर 21 जनवरी 2020 को रात 9 बजे और प्रसारण प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, केवल -&TV पर होगा ् 
लालवानी क्रमशः अंजनी और केसरी 1⁄4हनुमान जी के माता-पिता1⁄2 बने हैं और टेलीविजन अभिनेता निर्भय वाधवा बाली की भूमिका में हैं। इसी असीम भक्ति का उत्सव मनाते हुए मनोज तिवारी ने विश्व-विख्यात हनुमान चालीसा का अपनी मधुर आवाज में दिल्ली में इस शो के भव्य लाॅन्च में पाठ किया, जिसके बाद शो का टाइटल टैंक कहत हनुमान जय श्री राम गाया। 
देवी और भक्त के बीच के विशुद्ध जुड़ाव का एक अन्य नया वर्णन प्रस्तुत करते हुए -ज्ट लाया है ‘संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं’, जिसके निर्माता हैं रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स। माँ का मार्गदर्शन विभिन्न व्रतों, उनके पीछे की कथाओं, कारणों और आस्थाओं तथा व्रत रखने के सही तरीकों में मिलता है। यह शो सच्चे भक्त की जीत का संदेश कहानी कहने की कला के प्रारूप में देता है और इसमें बाॅलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ही संतोषी माँ बनी हैं। इसमें तन्वी डोगरा माँ संतोषी की अनन्य भक्त स्वाति की भूमिका में हैं, जो संतोषी माँ के मार्गदर्शन में जीवन की विभिन्न कठिनाइयों से उभरती है और आशीष कादियान हैं, जो इंद्रेश की भूमिका निभा रहे हैं। 


भक्ति की शक्ति और अपनी आस्था का प्रमाण बताते हुए मशहूर सेलीब्रिटी मनोज तिवारी जी ने कहा, ‘‘आस्था ने ही मेरे जीवन का मार्गदर्शन किया है। मैं मानता हूँ कि यदि कोई अलौकिक शक्ति आपका मार्गदर्शन करती है, तो आप जीवन में कुछ भी पा सकते हैं। और भक्ति ही आस्था का जरूरी अंग है। जब हम भक्ति की बात करते हैं, तो हनुमान जी के अलावा कोई दूसरा नाम दिमाग में नहीं आता है, जो भगवान राम के प्रति सर्वोच्च भक्ति का उदाहरण है। मैं हनुमान चालीसा और इस शो के टाइटल टैंक को गाकर यह कहानी प्रस्तुत करते हुए गर्वान्वित हूँ, क्योंकि इसमें हनुमान जी की अमिट और निस्वार्थ भक्ति और समर्पण की प्रशंसा है। मुझे उम्मीद है कि यहाँ उपस्थित लोगों को यह गायन उतना ही अच्छा लगा होगा, जितना आनंद मुझे इसे गाने में आया है।’’ 


दो नये शोज की प्रस्तुति के बारे में -ज्ट के व्यवसाय प्रमुख विष्णु शंकर ने कहा, “कहते हैं कि भक्त है तो भगवान हैं। दरअसल सही मायने में तो भक्ति ही वो मार्ग है जो एक तरफ तो भक्त को उसके भगवान के पास ले जाती है, वहीं दूसरी ओर वही भक्ति भगवान को भी उनके प्रिय भक्त के पास लेकर आ ही जाती है। इसीलिए ये माना जाता है कि भक्ति के बिना ये स्रष्टि अधूरी सी है। इसी सच्चे और सरल भक्ति भाव को अपने दर्शकों तक पहुंचाने के लिए -ज्ट लेकर आ रहा है दो नए शोज - ‘कहत हनुमान जय श्री राम‘ और ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘। भक्त शिरोमणि हनुमान जहां अपने आराध्य श्रीराम का आशीर्वाद पाने के लिए वानर रूप में धरती पर जन्म लेते हैं और बुराई के प्रतीक रावण का विध्वंस करने के लिए प्रभु राम की सहायता करते हैं, वहीं संतोषी मां अपनी परम भक्त स्वाति को अलग-अलग व्रतकथाएं सुनाकर उसका मार्गदर्शन करती हैं, इससे उसे मजबूती मिलती है ताकि वो चुनौतियों का सामना कर अपने जीवन को और खुशहाल बना सके। वहीं जनता की मांग पर, हम ग्रेसी सिंह को संतोषी मां के रूप में लेकर आये हैं और उम्मीद है कि हमारे नए एवं पुराने दर्शक उन्हें देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इन 
दोनों शोज से, हमें आशा है कि हम अपने दर्शकों के दिलों में भक्ति की भावना को और मजबूत करेंगे।“ 
कहत हनुमान जय श्री राम शो पर टिप्पणी करते हुए पेनिनसुला पिक्चर्स के निर्माताओं आलिंद श्रीवास्तव और निसार परवेज ने कहा, ‘‘पौराणिक कथा शैली जनसांख्यिकी से नहीं बंधी है। हमारे शो परमावतार श्री कृष्ण को दर्शकों ने खूब सराहा। कहत हनुमान जय श्री राम के माध्यम से हम हनुमान जी की बाल्यावस्था से लेक र वे कहानियाँ प्रस्तुत करेंगे, जो पहले कभी नहीं बताई गईं। हम सभी उनकी कथाओं को सुनकर बड़े हुए हैं और हमारा शो उनके बचपन और अपने परिवार के साथ उनके सम्बंध पर प्रकाश डालेगा। यह शो हनुमान जी के जीवन के विभिन्न पहलू प्रकट करेगा और बताएगा कि उन्हें भगवान श्री राम का परम भक्त क्यो कहा जाता है।’’ 


बाल हनुमान के किरदार से टेलीविजन पर डेब्यू कर रहे एकाग्र द्विवेदी ने कहा, ‘‘मुझे हमेशा से हनुमान जी की कहानियों ने आकर्षित किया है। बाल हनुमान का किरदार निभाने का अवसर मिलने से मैं रोमांचित हूँ और सोच रहा हूँ कि मेरे दोस्त और परिवार मुझे पर्दे पर अपने चहेते भगवान की भूमिका में देखकर क्या प्रतिक्रिया देंगे। हनुमान जी मेरे लिये सुपरहीरो हैं और मैं भी एक दिन उनके जैसी भक्ति करना चाहता हूँ।’’ माँ अंजनी की भूमिका निभा रही अभिनेत्री स्नेहा वाघ ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘‘पौराणिक किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण और रोमांचक होता है। अंजनी का किरदार मेरे द्वारा अब तक निभाए गये किरदारों से अलग है और मुझे एक अभिनेत्री के तौर पर व्यापकता देता है। देश की राजधानी में हमारे शो के लाॅन्च होने से मैं खुश हूँ, क्योंकि दिल्ली रामलीला के लिये भी प्रसिद्ध है। अंजनी के रूप में मुझे एक बार फिर एक शक्तिशाली किरदार मिला है, और वह है सबसे महान भक्तों में से एक हनुमान जी की माँ का किरदार।’’ 


केसरी की भूमिका निभा रहे जितेन लालवानी ने कहा, ‘‘केसरी एक बहादुर वानर थे, जिन्होंने बहुत शक्तिशाली होने के बावजूद हर स्थिति में शांति और संयम का परिचय दिया। ऐसा किरदार निभाने के लिये आपका दिमाग भी शांत और स्थिर होना चाहिये, ताकि आप उस किरदार के साथ न्याय कर सकें। मैंने कई पौराणिक किरदार किये हैं, और ऐसी हर भूमिका अनूठी और चुनौतीपूर्ण होती है। ऐसी भूमिकाओं के साथ प्रयोग करने से अभिनय कौशल को निखारने और बहुमुखी बनने का अवसर मिलता है।’’ 


संतोषी माँ सुनाये व्रत कथाएं पर टिप्पणी करते हुए रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स की रश्मि शर्मा ने कहा, ‘‘कहानी कहने की कला एक मानवीय गुण है; ऐसा गुण, जिसकी सांस्कृतिक और भाषाई सीमा नहीं है। पौराणिक कथाओं के प्रति दर्शकों ने हमेशा रूचि दिखाई है और उन्हें पसंद भी किया है। ‘संतोषी माँ सुनाये व्रत कथाएं’ के जरिये हम दर्शकों को व्रतों के पीछे की प्रमाणिक कथाएं, उनके गहरे अर्थ बताना चाहते थे और आज के जीवन में उनकी प्रासंगिकता दिखाना चाहते थे।’’ 
टेलीविजन पर वापसी कर रहीं और संतोषी माँ की भूमिका को दोबारा निभा रहीं अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने कहा, ‘‘संतोषी माँ से मुझे बहुत लगाव है और उनके किरदार से भी। यह किरदार मेरे दिल में खास जगह रखता है। इस शो में, मैं अपनी भक्त स्वाति के लिये एक मजबूत मार्गदर्शक हूँ और विभिन्न व्रत कथाओं के माध्यम से उसे अपने जीवन की कठिनाइयों के समाधान पाने में सहायता करती हूँ। यह एक भक्त की अपने भगवान के प्रति अमिट भक्ति की कहानी है और इसमें दिखाया गया है कि भक्ति से वह कैसे चुनौतियों को दूर करती है और विजयी होती है।’’ 


संतोषी माँ की उत्साही भक्त स्वाति की भूमिका के बारे में अभिनेत्री तन्वी डोगरा ने कहा, ‘‘मैं मानती हूँ कि हम सभी में एक स्वाति है। भगवान में हम सभी की आस्था है, लेकिन कठिनाई के समय में हमें एक मार्गदर्शक चाहिये होता है, जो हमें सही मार्ग दिखा सके। स्वाति का किरदार एक साधारण भक्त वाला है, जो दर्शकों से आसानी से जुड़ जाएगा। यह सोशियो-माइथोलाॅजी शैली में मेरा डेब्यू है। मैं खुद माँ संतोषी की भक्त हूँ और उनके मार्ग पर विश्वास करती हूँ, इसलिये मैं इस शो से तुरंत जुड़ गई और माँ की शिक्षाओं से भी मेरा जुड़ाव बन गया है। मुझे लगता है कि इस शो के माध्यम से दर्शक सही कथाओं, हर व्रत के पीछे के अर्थ को समझेंगे और अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान पाएंगे।’’ 


शो में अपने किरदार इंद्रेश के बारे में अभिनेता आशीष कादियान ने कहा, ‘‘इंदे्रश का किरदार संतोषी माँ की उत्साही भक्त स्वाति 1⁄4तन्वी डोगरा1⁄2 को प्यार करने वाला उसका पति है। वह भगवान शिव का सच्चा भक्त है। वह तेज, ले िकन मासूम है और जरूरतमंद की चुपके से मदद करता है। उसके पिता ही उसकी दुनिया हैं और उनके प्रति आदर के कारण वह उनका हर आदेश मानता है और उनकी सलाह को सही या गलत के पैमाने पर नहीं आंक पाता है। बीतते समय के साथ वह और उसकी पत्नी कई चुनौतियों का सामना करते हैं और स्वाति को संतोषी माँ से मिलने वाले मार्गदर्शन के कारण उन पर विजयी होते हैं। मैं इस स्तर के शो में और ग्रेसी जी के साथ काम करने का अवसर पाकर आभारी हूँ।’’ 


ज़ी फैमिली पैक के बारे में इन कलाकारों ने कहा, ‘‘हम अपने सभी प्रशंसकों और दर्शकों से आग्रह करते हैं कि वे टीआरएआई के नये नियम के अनुसार ज़ी के चैनल सब्सक्राइब कर हमारे शोज कहत हनुमान जय श्री राम और संतोषी माँ सुनाये व्रत कथाएं देखें। आखिरकार ज़ी पारिवारिक मनोरंजन का नंबर 1 नेटवर्क है, एक संपूर्ण गंतव्य है, जहाँ परिवार के हर सदस्य के लिये कार्यक्रम हैं। तो -ज्ट पर हमारे शो देखते रहने के लिये कृपया ज़ी एचएसएम बुके चुनकर ज़ी फैमिली पैक- हिन्दी एसडी/एचडी आज ही लें।’’


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

COWE इंडिया जयपुर चेप्टर ने आयोजित किया महिला उद्यमियों का JAYPORE बाजार

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "