संदेश

दिसंबर 24, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जेजेएस में आईआईजीजे जयपुर के छात्रों की अभिनव कलाकारी ने लुभाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर / सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित जेजेएस में आईआईजीजे जयपुर के छात्रों की अभिनव कलाकारी ने कलाप्रेमी दर्शकों को खूब लुभाया . आईआईजीजे जयपुर के प्रिसिपल अनीस के प्रयास रंग लाए। इस अवसर पर एच ओ डी मधु शर्मा ने बताया कि हमारे छात्र और छात्राओं द्वारा अबकी बार जेजेएस 2023 में अपनी डिजाइन को एक शानदार पेवेलियन में नई थीम के साथ प्रदर्शित किया गया है .   उन्होंने बताया कि दरअसल सीतापुरा स्थित आईआईजीजे जयपुर के द्वितीय वर्ष के छात्र ने असम जाकर वहां की बांस और मूंगा सिल्क की बारीक तकनीक को सीखकर उसे अपनी ज्वेलरी में जोड़ कर शानदार डीज़ाइन का रूप दिया है .  छात्रों ने अपनी डिजाइन को धातु और बांस से बनाया है और इस प्रकार सिल्क को प्रयोग में लाकर नए डिजाइन बनाई है जो सबके आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं . उसके साथ- साथ फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स ने अलग-अलग मटेरियल के साथ इनोवेटिव ज्वेलरी मेकिंग का लाइव डेमो दिया जो कि आने वाले दर्शकों को लुभा रहा है .इस अभिनव कलाकारी के काम में आइआइजीजे की कई विद्यार्थी उत्साहित हो नए इनोवेशन में जुटे है जिनमे ख़ास

आकर्षण का केंद्र बना जेजेडीएफ जेजेएस में रत्न-आभूषण स्टार्टअप्स की पहल 'तराश'

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । देश की प्रमुख बी2बी और बी2सी एग्जीबिशन, 'जयपुर ज्वैलरी शो' के नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आगंतुकों की भारी भीड़ उमड़ी। जयपुरवासियों के साथ-साथ शहर में आने वाले घरेलु और अंतराष्ट्रीय पर्यटक भी शो में विविध रत्न आभूषणों से मंत्रमुग्ध हो गए। जेजेएस में इस वर्ष 1100 से अधिक बूथ हैं, जिनमें कई प्रकार के उत्कृष्ट रत्न और आभूषणों, कॉस्ट्यूम और सिल्वर आर्टिकल्स आगंतुकों को आकर्षित कर रहे हैं। जेजेएस के मानद सचिव, राजीव जैन ने बताया कि जेजेएस में एक नई और अपनी तरह की एक अनूठी पहल शुरू की गई है। इसका उद्देश्य विशेष रूप से रत्न और आभूषण उद्योग के लिए स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में योगदान देना है। यह जेजेएस और टाई राजस्थान की एक संयुक्त पहल है। यह इस उद्योग के स्टार्टअप्स में तेजी लाने, फंडिंग, सलाह देने और आगे बढ़ने में मदद करेगा। जेजेएस के मंच के माध्यम से, ताराश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं और इसका पहला समूह जनवरी 2024 में शुरू होगा। जेजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन विमल चंद सुराणा के अनुसार इस वर्ष की थीम, 'एमरल्ड... योर स्टोन, योर स्टोरी', को

जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स में नवरतन कोठारी को लाईफटाईम अचीवमेन्ट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । देश में रत्नाभूषण क्षेत्र की प्रमुख पत्रिका ‘इण्डियन ज्वॅलर‘ द्वारा अपनी तरह के एक अभिनव जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स-2023 का पुरस्कार वितरण प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा द्वारा जयपुर के ‘नेवोटेल जयपुर कनवेन्शन सेन्टर, सीतापुरा, जयपुर में किया गया। नवरतन कोठारी को रत्न और आभूषण व्यापार में उत्कृष्ट योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विशेषकर हीरे के क्षेत्र में उनकी लंबी पारी के लिए। इस प्रतियोगिता के लिए पूरे देश के आभूषण निर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं एवं डिजाइनरों ने विभिन्न श्रेणियों तथा मूल्य वर्ग में अपनी प्रतिभागी डिजाइन समीक्षा एवं चयन के लिए प्रस्तुत कीं। प्रतियोगियों ने 95 उत्पाद श्रेणियों में अपने सर्वश्रेष्ठ डिजाइन प्रस्तुत किए। जिनमें से समीक्षा उपरान्त 1000 से अधिक प्रविष्टियां अन्तिम रूप से चयन के लिए निर्णायक मण्डल को प्रस्तुत की गईं। निर्णायक मण्डल ने इनमें से 15 प्रविष्टियां पुरस्कार के लिए चयनित कीं।  ‘इण्डियन ज्वॅलर‘ पत्रिका के प्रकाशक एवं सम्पादक आलोक काला ने इस अवसर पर कहा कि ‘‘इस वर्ष हम अपने प्रकाशन

90 के दशक तक स्त्रियाँ घर-संसार से बंधी अपने कैरियर के प्रति उदासीन दुधारी तलवार पर चलती थीं : मीता दास

चित्र
०  मुज़फ्फर सिद्दीकी ०  भोपाल : अंतर्राष्ट्रीय विश्वमैत्री मंच का अभिनव आयोजन, कहानी संवाद ‘दो कहानी दो समीक्षक’ गूगल मीट पर आयोजित किया गया। इस मौके पर संस्था की संस्थापक अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि " एक सफलता के कई पहलू हैं, मापदंड हैं। आज के विज्ञापन युग में स्वयं को प्रूफ करते हुए बार - बार, हर जगह दस्तक देते हुए लेखक खुद ज़माने की जद्दो-जहद से गुज़रता है। कई लेखक तो उनकी रचनाओं का मूल्यांकन हुए बिना ही इस दुनिया से बिदा हो जाते हैं, मुक्तिबोध। उनकी मृत्यु के बाद ही उनकी रचनाओं का मूल्यांकन हुआ। लेखक का मुख्य उद्देश्य पाठक के दिल पर दस्तक देना ही होना चाहिए। " अध्यक्षता कर रहीं वरिष्ठ साहित्यकार मीता दास ने पढ़ी गई दोनों कहानियों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों कहानियों को सचेत कहानियों के अंतर्गत रखा जा सकता है। महिमा श्रीवास्तव वर्मा की कहानी 'निर्णय', आज के दौर के नारी सचेतन कैरियर की तरफ आकर्षित करती है। 90 के दशक तक स्त्रियाँ घर - संसार से बंधी अपने कैरियर के प्रति उदासीन या दबाव सहन करते हुए दुधारी तलवार पर चलती थीं। जया आनंद की कहानी &

पांच रचनाकारों को डाॅ. तिवारी स्मृति सम्मान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  इंदौर । वरिष्ठ शिक्षक और लेखक डाॅ. एस. एन. तिवारी स्मृति सम्मान इस वर्ष पांच रचनाकारों को दिया जाएगा।  24 दिसंबर को इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में आयोजित समारोह में इन रचनाकारों को सम्मान प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश के निदेशक डाॅ. विकास दवे करेंगे। विशेष अतिथि इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी रहेंगे। समारोह में विचार प्रवाह साहित्य मंच, इंदौर का सहयोग रहेगा। वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. पद्मा सिंह और प्रभु त्रिवेदी को विशिष्ट साहित्यिक योगदान सम्मान, डाॅ. गरिमा संजय दुबे को विधा आधारित सम्मान के लिए चुना गया है।  वहीं माधुरी व्यास का चयन कृति आधारित सम्मान और हर्षवर्धन प्रकाश का चयन प्रतिभावान युवा रचनाकार सम्मान के लिए किया गया है। आयोजन समिति की संरक्षक सुषमा दुबे और संयोजक मुकेश तिवारी ने बताया कि वर्ष 2018 से डाॅ.तिवारी स्मृति सम्मान प्रदान किया जा रहा है। 

शोध के बाद ही ज्योतिषि भविष्यवाणियां करें- जय प्रकाश शर्मा ‘त्रिखा’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली- देशभर के शिखर ज्योतिष शास्त्र के विद्वानों और विद्यार्थियों के बीच ज्योतिष शास्त्र के विभिन्न पहलुओं पर विगत दिनों गहन चर्चा हुई। इस सम्मेलन का आयोजन राजधानी के विज्ञान भवन में मां शारदा ज्योतिष धाम अनुसंधान संस्थान, इंदौर की तरफ से किया गया था। इस अवसर पर ज्योतिष और वास्तुशास्त्र के विद्वान पंडित जय प्रकाश शर्मा ‘त्रिखा’ ने कहा कि ज्योतिष वेदों का नेत्र है। ये शास्त्र अंधेरे से उजाले की तरफ लेकर जाता है। ज्योतिष शास्त्र हमारे रामायण, महाभारत और वेदों का अंग है। ये हमें भाग्यवादी नहीं, अपितु कर्मवादी बनाता है।  हमारी बिरादरी को गहन अध्ययन के बाद ही भविष्यवाणियां करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ज्योतिष, विज्ञान और आध्यत्मिकता का समन्वय है। इस सम्मेलन में एक आम राय यह भी बनी किकई तथाकथित ज्योतिषि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अनाप-शनाप भविष्यवाणियां कर देते हैं। ये तीन महीने के ज्योतिष के अध्ययन के बाद कुंडलियां देखने और बताने लगते हैं। आज 36 गुणों में 34 गुण मिलने पर विवाह हो रहे हैं। इसके बाद विवाह टूट भी हो रहे हैं। वहीं, फैमिल कोर्ट में पति-पत्नियों के व

प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच ने वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच दिल्ली ने छठवां वार्षिकोत्सव महाराजा सूरजमल इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी जनकपुरी सभागार में आयोजित किया । संस्था की अध्यक्षा-डॉ कीर्ति काले के अनुसार इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार बालस्वरूप राही सहित हास्य कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा बतौर मुख्य अतिथि, महाराजा सूरजमल इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के अध्यक्ष डॉ कप्तान सिंह तथा डाॅ सी. एम.भगत के कर-कमलों द्वारा विश्वविख्यात साहित्यकार डॉ कीर्ति काले द्वारा लिखी पुस्तक "किस्से कवि सम्मेलनों के" और वरिष्ठ पत्रकार-लेखक प्रोफेसर एस.एस.डोगरा की पांचवीं पुस्तक के कवर पेज का भी लोकार्पण किया गया। विशिष्ट अतिथियों में हंसराज कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रमा शर्मा, हिन्दी अकादमी दिल्ली के उप सचिव ऋषि कुमार शर्मा,एम एल डी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश दुबे, वरिष्ठ कवि डॉ कैलाश मण्डेला आदि उपस्थित रहे। इसी कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में स्व. सुधाकर रामकृष्ण भागवत समाज रत्न सम्मान ग्वालियर मध्यप्रदेश निवासी सरोज अग्रवाल को ,स्व.सुरेन्

सर्विस रोड बंद होने से मधु विहार की जनता परेशान: सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा, आदर्श अपार्टमेंट एवं पालम ड्रेन के बीच से निकलने वाली सर्विस रोड को अचानक बंद किए जाने से आस पास के इलाके की सारी जनता परेशान हो रही है। इस रोड के प्रस्तावित सुंदरीकरण के लिए क्षेत्रीय जनता द्वारा बाढ़ नियंत्रण विभाग को आवेदन किया गया था लेकिन विभाग ने इसे बंद कर दिया। जिससे पूरे इलाके की आवाजाही बंद हो गई है। मधु विहार, महावीर एनक्लेव, राजापुरी सहित कई इलाके के लोग कही भी आने-जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग कर रहे थे। इस बाबत आरडब्ल्यूए मधु विहार एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने सभा बुलाई और रास्ते खुलवाने के लिए उपाय के बारे में विचार विमर्श किया गया। इस संबंध में आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि इस रास्ते को तत्काल खुलवाया जाए ताकि लोगों का जन जीवन सामान्य हो सके।

जे पी अवार्ड समारोह में देश की विभूतियों को किया गया सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नयी दिल्ली स्थित अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विभिन्न विधाओं की शीर्ष प्रतिभाओं को जेपी इंटरनेशनल अवार्ड व नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व राज्यसभा सांसद व एस आई एस लिमिटेड के संस्थापक अध्यक्ष आर के सिन्हा ने की। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जयप्रकाश का देश की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। मूलतः वे गांधीवादी भारत के निर्माण के पक्षधर थे। असलियत में वह गांधी मार्ग के पथिक थे। उनका ग्राम स्वराज्य के माध्यम से देश में लोक स्वराज्य स्थापित करने का सपना था। इसके लिए उन्होंने सर्वोदय के मार्ग को चुना। लोकनायक जयप्रकाश अध्ययन केन्द्र का यह प्रयास सराहनीय ही नहीं, प्रशंसनीय है। विशिष्ठ अतिथि सांसद डा० किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी एवं जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व सांसद राजा डा० मानवेन्द्र सिंह, अखिल भारतीय संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज, सम्मानित अतिथि सचिव उपभोक्ता मामले रोहित कुमार सिंह, ऐशियन ऐकेडेमी आफ फिल्म एण्ड टेलीविजन के संस्थापक अध्यक्ष डा० संदीप मारवाह