संदेश

फ़रवरी 23, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi भारतीय सैफ़ी डे कमेटी द्वारा सम्मान समारोह और पुस्तक विमोचन { Qutub...

चित्र

अनुराग ठाकुर द्वारा आधुनिक मीडिया परिदृश्य के लिए पोर्टल का अनावरण

चित्र
० आनंद चौधरी ०  पत्रिकाओं, समाचार पत्रों के पंजीकरण में एक आदर्श बदलाव लाने के लिए प्रेस सेवा पोर्टल, पारदर्शी एम्पैनलमेंट (पैनलीकरण) मीडिया योजना और ई-बिलिंग प्रणाली। एकीकृत सरकारी वीडियो के लिए नेविगेट भारत पोर्टल। स्थानीय केबल ऑपरेटरों (एलसीओ) के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर। नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने चार पोर्टल लॉन्च किए जो भारत में मीडिया में क्रांति लाने का वादा करते हैं। इस का उद्देश्य समाचार पत्र प्रकाशकों और टीवी चैनलों के लिए अधिक अनुकूल कारोबारी माहौल को बढ़ावा देकर व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करना, सरकारी संचार में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाना, प्रामाणिक सरकारी वीडियो तक आसान पहुंच प्रदान करना और स्थानीय केबल ऑपरेटरों (एलसीओ) का एक व्यापक डेटाबेस बनाना है।  इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज, भारत को निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में देखा जाता है, जहां वैश्विक कंपनियां व्यवसाय स्थापित करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने परिवर्तनकारी शासन और आर्थिक सुधारों पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास को याद करते हुए कहा कि इससे भार

सीसीएल के 10वें सीजन के लिए लॉन्च हुई भोजपुरी दबंग की जर्सी

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  वाराणसी -  सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के 10वें सीजन के लिए भोजपुरी दबंग की जर्सी वाराणसी में रिलीज कर दी गई है। इस अवसर पर भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी (सांसद सह गायक व अभिनेता) के साथ सुपरस्टार व गायक खेसारी लाल यादव और भोजपुरी दबंग की ब्रांड एंबेसडर अक्षरा सिंह व पाखी हेगड़े के साथ ऑनर निदेशक कनिष्क शील, सुशील शर्मा और विकास सिंह उपस्थित रहे।   इस बार भोजपुरी दबंग की टीम नए अंदाज नई फ्रेंचाइजी भारत राइजिन के साथ नजर आने वाली है, जो तेजी से बढ़ते भारतीय खेल और मनोरंजन इंडस्ट्री में कदम रख चुकी है। इसलिए इस बार भोजपुरी दबंग की जर्सी पर भारत राइजिन की मुहर लगी है।  मौके पर भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी (सांसद सह गायक व अभिनेता) ने कहा कि सीसीएल के 10वें सीजन में भोजपुरी दबंग के लिए खास होने वाला है। इसकी शुरुआत हो चुकी है और इस कड़ी में नई जर्सी भी आ गई है, जो हमारी टीम के मनोबल को ऊंचा करने का काम करेगी। उम्मीद करता हूं कि नई फ्रेंचाइजी के साथ इस बार सीसीएल में हम नया कीर्तिमान स्थापित करें। सीसीएल के इस सफर में हमसफ़र बनने के लिए हम भारत राइजिन

मो. कैफ द्वारा जयपुर में मणिपाल प्रिमियर लीग का उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर , मणिपाल हॉस्टिल ग्रुप के सभी हॉस्पिटल मणिपाल प्रिमियर लीग में हिस्सा लेने जयपुर पहुँचे। जिसमे 6 महिलाओं की टीम के साथ 12 पुरूषों की टीम इसमें हिस्सा लेंगी। ये आयोजन 22 फरवरी से 24 फरवरी हो रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य टीम वर्क एवं एकता को बढ़ावा देना है। मणिपाल हैल्थ एन्टरप्राईजेज के सीओओ कार्तिक राजगोपाल ने बताया की ग्रुप सामाजिक दायित्व के तहत एक क्रिकेट लीग का आयोजन कराने जा रहा है  जिससे कि बच्चों और समाज में खेलों के प्रति रूझान बढ़े और शिक्षा के साथ-साथ खेलो पर ध्यान दिया जा सके जिससे बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में वृद्धि हो। इसी कार्यक्रम के तहत बाल आश्रम के कुछ बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है जिनके साथ पूर्व क्रिकेटर मो. कैफ अपना कुछ समय बितायेंगे एवं उनके साथ क्रिकेट खेलकर उन्हे क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित करेंगे। प्रमोद आलागुरू सीओओ, नॉर्थ वेस्ट रीजन मणिपाल हॉस्पिटल्स् ने कार्यक्रम के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपाल हॉस्पिटल के कर्मचारी डॉक्टर्स, नर्सिंग एवं ग्राउण्ड वर्किंग स्टॉफ इसमें हिस्सा ले रहे है। इस तरह के कार्यक्रमों के द्वा

महात्मा गांधी हॉस्पिटल में डुअल लीवर प्रत्यारोपण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की लिवर ट्रांसप्लांट टीम को सवा सौ किलो से अधिक वजनी रोगी में देश का पहला ड्यूल लोब लिवर प्रत्यारोपण में सफलता हासिल हुई है। साधारण भाषा में कहें तो यह मामला एक ही व्यक्ति में एक साथ दो लिवर लगाए जाने का है। सोलह घंटे चले इन ऑपरेशनों में दो दर्जन से अधिक ट्रांसप्लांट ,सर्जन, लिवर रोग विशेषज्ञों, ट्रांसप्लांट एनेस्थेटिस्ट तथा तकनीशियनों ने यह स्वर्णिम सफलता दिलाकर रोगी को नया जीवन दिया। सेंटर फॉर डाइजेस्टिव साइंसेज के चेयरमैन तथा सुविख्यात लिवर प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ नैमिष एन मेहता ने बताया कि लिवर फेलियर की समस्या से जूझ रहे 126 किलोग्राम वजन वाले 50 वर्षीय व्यक्ति इंद्र पाल को पीलिया, पेट में पानी भरने, सूजन, खून की कमी जैसे लक्षण थे। यहां तक कि खाने पीने में भी परेशानी हो रही थी। जांचों से पता लगा कि लिवर प्रत्यारोपण ही जान बचाने का एकमात्र उपाय शेष था। सामान्यतः डोनर से मिले दाहिने हिस्से को रोगी के लीवर में दाईं तरफ और बाएं डोनर अंग को बाईं तरफ जोड़ा जाता है। बॉलपैन की रिफिल जैसे आकार की बारीक पोर्टल आर्टरी, पोर्टल वेन, पि

मानसरोवर में हुआ महर्षि दधीचि भवन का शिलान्यास

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । परोपकार और त्याग की मूर्ति महर्षि दधीचि की दानशीलता को चिरस्थायी बनाए रखने हेतु जयपुर में 'महर्षि दधीचि भवन' का शिलान्यास किया गया। श्री दाधीच समाज सेवा समिति ट्रस्ट एवं श्री दाधीच समाज सेवा समिति जयपुर महानगर के तत्त्वावधान में भव्य समारोह में श्रीसद्गुरु धाम, बरुमाल धर्मपुर बलसाड़ के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विद्यानंद सरस्वती,महाराज कैलाश मठ भक्तिधाम पंचवटी नासिक के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी संविदानंद सरस्वत महाराज व महामंडलेश्वर स्वामी शंकरानन्द सरस्वत श्री ज्ञानेश्वर मठ मुम्बई सहित अनेक आध्यात्मिक विभूतियां शामिल हुई। कायक्रम में बरुमाल धर्मपुर बलसाड़ के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विद्यानंद सरस्वती महाराज ने कहा की इस भव्य महाकुंभ रूपी शिलान्यास को देख जयपुर, राजस्थान एवं अन्य राज्यों से मौजूद दाधीच समाज के पदाधिकारीगण, सदस्य एवं समस्त सेवकों ने इस भवन निर्माण के लिए जो प्रयास किए वह विस्मरणीय हैं साथ ही आवश्यकता के अनुसार आने वाली पीढ़ी को एक मैसेज हैं की उनके लिए इस भवन में विभिन्न उपलब्धियों के अवसर प्रदान होंगे। जिसके लिए संपूर्ण दाधीच समाज का

सीएमए परीक्षा परिणाम में जयपुर चैप्टर के विद्यार्थियों ने देश भर में लहराया परचम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर . दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया की दिसम्बर 2023 में आयोजित इन्टरमीडिएट एवं फाइनल परिक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। सीएमए जयपुर चैप्टर के चेयरमैन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक ने बताया कि जयपुर केन्द्र से फाइनल में कुल 13 विद्यार्थियों ने व इन्टरमीडिट में कुल 9 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) हासिल की है। जयपुर से कुल 72 विद्यार्थियों ने फाइनल कम्पलीट पास कर लिया है  तथा इन्टरमीडिएट कम्प्लीट पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 155 रही हैजयपुर से मेरिट में स्थान बनाने वाले फाइनल एवं इंटरमीडिएट स्तर के विद्यार्थियों के लिए सीएमए के झालाना डूंगरी स्थित जयपुर चैप्टर में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया समारोह में मुख्य अतिथी रामचरण बोहरा सांसद, जयपुर शहर एवं विशिष्ट अतिथि सीएमए गौरव चतुर्वेदी, RAS ने सभी रैंक होल्डर्स को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी एवं सभी रैंक होल्डर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  सांसद रामचरण बोहरा ने बताया कि कॉस्ट व मैनेजमेन्ट अकाउन्टेन्ट्स का देश की आर्थिक उन्नति में अभूतपूर्व योगदान रहा है।उन्होंने बताया क