पूर्वोत्तर के 8 राज्य गुजरात के माधवपुर मेले में हिस्सा लेंगे
इस वर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह में गुजरात में आयोजित होने वाले माधवपुर मेले में पूर्वोत्तर के 8 राज्य भाग लेंगे। पोरबंदर जिले के माधवपुर घेड में यह वार्षिक मेला आयोजित किया जाता है और इस वर्ष यह रामनवमी उत्सव के एक दिन बाद 2 अप्रैल से शुरू होगा। माधवपुर मेले का संबंध अरुणाचल प्रदेश के मिशमी जनजाति से है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का विवाह मिशमी जनजाति के राजा भिष्मक की पुत्री रूक्मणि के साथ हुआ था। यह मेला भगवान श्रीकृष्ण और रूक्मणि के विवाह के प्रतीके के रूप में मनाया जाता है। इसका वर्णन कलिका पुराण में पाया जाता है। सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में पूर्वोत्तर और गुजरात की कला, संगीत,कविता और लोकनृत्यों की अनुपम छटा देखने को मिलेगी। पूर्वोत्तर क्षेत्र की कला,संस्कृति, हस्तशिल्प , व्यंजनों और अन्य उत्पादों को माधवपुर के अलावा अहमदाबाद सहित गुजरात के अन्य हिस्सों में भी प्रदर्शित किया जायेगा । पूर्वोत्तर तथा गुजरात के बीच सांस्कृतिक निकटता प्रदर्शित करने के लिए विशेष रूप से एक प्रतीक चिन्ह बनाया जायेगा और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् ,क्षेत्रीय